जल सेवा करने वाले तपस्वी स्काउट्स का सम्मान 40 दिन में से ठंडे जल के साथ-साथ 32 दिन तक रसना, नींबू की शिकंजी,छाछ, लस्सी पिलाई गई

 जल सेवा करने वाले तपस्वी स्काउट्स का सम्मान


40 दिन में से ठंडे जल के साथ-साथ 32 दिन तक  रसना, नींबू की शिकंजी,छाछ, लस्सी पिलाई गई



सीकर जिले की मनुष्य वृक्ष पशु पक्षी जल सेवा शानदार रही -भावना शर्मा एडीएम


राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में 20 मई से 30 जून तक रेलवे स्टेशन सीकर पर प्रतिदिन प्रातः 11:00 बजे से 4:00 बजे तक आयोजित 

40 दिवसीय जल सेवा शिविर

का समापन एवं तपस्वी स्काउट सदस्यों का सम्मान समारोह  आज प्रातः 9:00 बजे पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के सभागार में भावना शर्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिटी सीकर के मुख्य आतिथ्य सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं मुख्य जिला आयुक्त स्काउट गाइड सीकर की अध्यक्षता में, मामराज शर्मा जिला कोषाध्यक्ष स्काउट गाइड जिला सीकर, राकेश लाटा एडीपीसी समसा सीकर,दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य ओमेन्द्र  खीचड़ रिटायर्ड प्रधानाचार्य , मेघ सिंह दुल्हड पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी, मंजू यादव प्रधानाचार्य , संजय कुमार सहगल पूर्व सीओ स्काउट के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया । सबसे पहले सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प माला व धूप कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने किया और जल सेवा के संपूर्ण कार्य जानकारी प्रस्तुत की।शिविर संचालक हरिओम लाटा ने बताया कि विगत 40 दिन से तपती धूप में दूर-दूर से आकर सेवा देने वाले तपस्वी स्काउट्स सदस्यों व जल सेवा के भामाशाहो को स्वर्गीय डॉक्टर चिरंजी लाल लाटा पूर्व रोवर लीडर मरुधर ओपन रोवर क्रू जिला मुख्यालय सीकर की पुण्य स्मृति में प्रतीक चिन्ह 

एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर  सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सीकर ने कहा की भारत स्काउट गाइड सदस्य सीकर जिले में हर समय  सेवाओं के लिए तैयार रहते हैं। स्काउट गाइड शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण गतिविधि है ।प्रशासन द्वारा चलाई जाने वाली गतिविधियों के प्रचार प्रसार के लिए स्काउट गाइड जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। 

  भावना शर्मा अतिरिक्त जिला कलेक्टर सीकर ने अपने  उद्बोधन में कहा कि जल सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है इस अवसर पर जल सेवा के संस्थापक स्वर्गीय डॉक्टर चिरंजीलाल लाटा को याद करते हुए भूरि प्रशंसा की । उनकी  प्रेरणा से आज भी भारत स्काउट गाइड जिला सीकर के सदस्यो ने पूरे जिले भर में विभिन्न स्थानों पर रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर जो पक्षी जल सेवा, वृक्ष जल सेवा, मनुष्य जल सेवा और पशु जल सेवा का जो कार्य किया है वह अतुल्य है तपस्वी स्काउट सदस्यों को बधाई ।

राकेश लाटा एडीपी  समसा ने

अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जब लोग सोते रहते हैं उस भीषण गर्मी में ये स्काउट रोवर तपस्वी के रूप में सीकर से गुजरने वाले प्रत्येक रेल यात्री की मनवार करके शिकंजी रसना, शरबत , छाछ, लस्सी और ठंडा ठंडा जल  उपलब्ध करवाते हैं,जो की एक महान कार्य है।

स्काउट गाइड टीम द्वारा महेंद्र कुमार पारीक और अंकित शर्मा दिनेश सैनी के नेतृत्व में शानदार जल सेवा के ऊपर धमाल प्रस्तुत की। सभी का मन मोह लिया । सभी संभागीयो को कल्याण सिंह नाथावत करणी कंप्यूटर की ओर से अल्पाहार करवाया गया। संजय सहगल पूर्व स्कॉट ने 51 केन जल सेवा के लिए अगले वर्ष देने की घोषणा की ,

ओमेन्द्र खींचड़ रिटायर्ड प्रधानाचार्य ने 21 केंन जल सेवा के लिए देने की घोषणा की। सभी स्काउट गाइड सदस्यों ने एक दूसरे को सैल्यूट कर अगले वर्ष फिर जल सेवा करने का संकल्प दोहराया । जिन स्काउट्स सदस्यों सम्मान दिया गया उनमें बसंत कुमार लाटा,महेंद्र कुमार पारीक, मनोहर लाल, हरिओम लाटा, मोहनलाल सुखाड़िया, पुरुषोत्तम सुरोलिया, दिनेश पुरोहित, मेघ सिंह दुल्लड ,प्रहलाद पारीक , श्रीकांत मेहरिया ,सीताराम गढवाल, संजय मारू, अमित कुमार ,अरविंद ,संदीप, रवि शंकर, रोहित ,युवराज, धीरज चौहान ,धीरज शर्मा स्काउट, धैर्य व लखन बावरिया , हेमंत कुमावत अश्विनी कुमावत सुभाष पारीक , नवीन सेन, जितेंद्र वर्मा, अंकित शर्मा, पवन कुमार, रेखा शर्मा,बबीता शर्मा व पारीक सोशल ग्रुप महिला इकाई की ओर से पूनम पारीक, संजय सहगल , एडवोकेट जयप्रकाश चौधरी व विभिन्न भामाशाह का सम्मान किया गया। दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और सम्मानित होने वाले सभी स्काउट सदस्यों को बधाई दी।

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र कुमार पारीक राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान प्राप्त शिक्षक एवं सचिव स्थानीय संघ सीकर ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार