नीमकाथाना में विगत राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत जनाना चिकित्सालय निर्माण कार्य गति कछुआ चाल*

 *नीमकाथाना में विगत राजस्थान सरकार द्वारा स्वीकृत जनाना चिकित्सालय निर्माण कार्य गति कछुआ चाल*





****

नीमकाथाना में विधानसभा क्षेत्र तो है ,ही साथ ही या हरियाणा से भी प्रतिदिन मरीज नीमकाथाना के वर्तमान सबसे बड़े राजकीय कपिल राजकीय चिकित्सालय में ही जाते हैं। और स्वास्थ्य लाभ लेते हैं ।वर्तमान स्थिति कपिल राजकीय चिकित्सालय में आप पर्याप्त जगह का अभाव होने से नीम का थाना के जनप्रतिनिधियों व उच्च प्रशासनिक स्तरों पर संज्ञान लेकर विगत गहलोत सरकार जो विभिन्न नाम से जानी जाती है। नें नीम का थाना विधानसभा क्षेत्र में आम जान की गंभीर आवश्यकताओं के मध्य नजर 27 जनवरी 2022 को चिकित्सालय की नींव का शिलान्यास किया था, यह जनाना अस्पताल 150 करोड रुपए की लागत से निर्मित होगा। और 100 बेड का यह चिकित्सालय होगा। इसका भूमि पूजन और शिलान्यास वर्तमान चिकित्सा मंत्री, राजस्थान सरकार, श्रीमान गजेंद्र सिंह खींवसर एवं स्थानीय विधायक श्री सुरेश जी मोदी के आकर कमल से लगभग 3 वर्षों पूर्व हुआ थाऔर जनाना चिकित्सालय की विशेषता यह होगी कि ,यह संपूर्ण परिसर वातानुकूलित भी है ।उपखंड नीम का थाना के राजकीय कपिल चिकित्सालय के पी एमओ महोदय श्री कमल सिंह जी डॉक्टर साहब से संपर्क किया,तो डॉक्टर साहब ने बताया कि, जनाना चिकित्सालय लगभग तीन-चार महीना में आरंभ हो जाएगा। ऐसे जनाना चिकित्सालय संपूर्ण राजस्थान में अन्य 19 स्थानों पर भी निर्माण हो रहे हैं।।।।।। जिससे राजस्थान के क ई सैकड़ों आमजन को एक ही चिकित्सालय में मातृ व शिशु चिकित्सालय अर्थात जनाना चिकित्सालय का आसानी से लाभ मिलेगा।ओर अन्य राज्यों में वहां अन्य स्थानों पर जाकर महंगे इलाजों से मुक्ति मिलेगी।। यह आमजन हेतु अनुपम कार्य है। 

विगत राजस्थान सरकार का यह अनुपम कार्य , जिससे लाखों लोगों को लाभ होगा । क्योंकि नीम का थाना का संपर्क (रोटी बेटी) हरियाणा राज्य से भी वर्षों से रहा है ।और यह राजस्थान का समीप व्रती राज्य भी है।

नीमकाथाना के जनाना चिकित्सालय के शुभारंभ से सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि,, वर्तमान में नीमकाथाना के सबसे बड़े राजकीय कपिल चिकित्सालय में भीड़ का हमेशा अंबार रहता है ,वह अनुपात घटकर आधा ही रह जाएगा ।। और भविष्य में भूदोली रोड़ पर आधुनिक तकनीक पर आधारित नीमकाथाना के सबसे बड़े चिकित्सालय का शुभारंभ होगा ,वह अभी निर्माण धीन है ।।वह अस्पताल भी कछुआ गति से ही बढ़ रहा है ⁉️ लेकिन देर सवेर वह भी पूर्णतया निर्मित हो जाएगा ।। जिससे और भी कई लाखों मरीजों को जयपुर, दिल्ली ,गुजरात ,हरियाणा आदि राज्यों के अस्पतालों में अपनी गंभीर इलाज के लिए जाना होता था ,वह संपूर्ण इलाज नीम का थाना में ही होने लग जाएगा।। यह दूरगामी सोच का परिणाम है।।

इलेक्ट्रिक न्यूज़ रिपोर्टर, शिंभू सिंह शेखावत सीकर नीम का थाना

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार