चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने सेमारी में किया गंगाजल कलश यात्रा एवं गंगा प्रसादी कार्यक्रम का भव्य आयोजन

 चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं ने सेमारी में किया गंगाजल कलश यात्रा एवं गंगा प्रसादी कार्यक्रम का भव्य आयोजन



सलूंबर/सेमारी। सेमारी कस्बे में रविवार को धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का अनुपम संगम देखने को मिला, जब चारधाम यात्रा से लौटे श्रद्धालुओं द्वारा भव्य गंगा प्रसादी एवं गंगौज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम चौबीसा समाज के प्रतिष्ठित दंपती दिनेश कुमार चौबीसा एवं उनकी धर्मपत्नी सुशीला देवी चौबीसा द्वारा आयोजित किया गया, जो हाल ही में बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री एवं यमुनोत्री की पवित्र यात्रा पूर्ण कर लौटे हैं।


कार्यक्रम की शुरुआत चौबीसा समाज के पारंपरिक नोहरा स्थल से हुई, जहां समाज के सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष एवं बच्चों ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। महिलाओं द्वारा सिर पर कलश धारण कर बैंड-बाजों और भजनों के साथ भव्य गंगाजल कलश यात्रा निकाली गई। यात्रा में माहौल पूरी तरह भक्तिमय और उल्लासपूर्ण रहा। श्रद्धालुओं ने मार्ग में गंगा माता की जय-जयकार करते हुए नाचते-गाते यात्रा को और भी दिव्य रूप प्रदान किया।


कलश यात्रा दौरान महिलाएं पतवारी स्थल पहुंची, जहां विधिवत पूजन-अर्चन किया गया। इसके पश्चात गंगाजल से भरे कलशों को पुनः उनके गंतव्य स्थान तक लाया गया। इस दौरान कई महिलाओं को माताजी का आभार (देवी सवारी) भी हुआ, जिससे कार्यक्रम में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार हुआ।


कार्यक्रम के अंत में भव्य प्रीति भोज  का आयोजन किया गया, जिसमें चौबीसा समाज सहित सेमारी क्षेत्र के अन्य गणमान्य नागरिकों ने भी सपरिवार भाग लिया और प्रसादी ग्रहण की। पूरा आयोजन संयम, श्रद्धा एवं सामाजिक सौहार्द के साथ सम्पन्न हुआ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार