इनरव्हील क्लब वाराणसी Sparkling Stars ने धूमधाम से मनाया स्थापना समारोह।

 इनरव्हील क्लब वाराणसी Sparkling Stars ने धूमधाम से मनाया स्थापना समारोह।

 


वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ

वाराणसी छावनी स्थित पाँच सितारा होटल रेडिसन में इनरव्हील क्लब वाराणसी Sparkling Stars का वार्षिक स्थापना समारोह बड़े उत्साह और गरिमापूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर वर्ष २०२५-२६ के लिए ईशा अग्रवाल ने क्लब अध्यक्ष एव सुरभि मोदी ने क्लब सचिव का पदभार ग्रहण किया। उनके साथ नईकार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने भी शपथ ली। वर्ष २०२४-२५ मै अध्यक्ष पद पर संजना अग्रवाल एव सचिव पद पर आशी सराओगी ने अपनी सेवाये दी।


इनरव्हील एक महिला समाज सेवी संस्था है जिस‌का उदेश्य महिला सशक्तिकरण, बच्चों की शिक्षा, ग्रामीण ग्रामीण विकास और असहाय लोगों की जरूरत को पूर्ण करना है। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन, गणेश वंदना, नृत्य और इनरव्हील प्रार्थना के साथ हुई। निवर्तमान अध्यक्ष संजना अग्रवाल ने ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और नई टीम को शुभकामनाएं दीं।


नव-निर्वाचित अध्यक्ष ईशा अग्रवाल ने अपने संबोधन में क्लब के वर्ष (25-26 के लक्ष्यों और योजनाओं को साझा किया। स्थापना समारोह के मौके पर उनके क्लब ने गरीब और जरुरतमन्द महिलाओ को 4 सिलाई मशीन एव सेंट जूड चिल्ड्रन कैंसर होम स्टे को 2 एयर कूलर का वितरण किया।


समारोह में मुख्य रूप से प्रिया नारायण (डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन), आशा अग्रवाल (विशिष्ट अथिति), मानसी अग्रवाल (चार्टर अध्यक्ष), वर्तिका अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), अंशु अग्रवाल (आइ स ओ), पल्लवी झुंझुनवाला (संपादक) एव क्लब की कई सदस्या शामिल रही।


कार्यक्रम का संचालन दिव्या अग्रवाल ने किया वह धन्यवाद ज्ञापन अनुजा अग्रवाल द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई