संदेश

नवंबर 14, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हमारे सर्वस्व ब्रह्मलीन

चित्र
 . हमारे सर्वस्व ब्रह्मलीन  *राजस्थान के महान ज्योतिर्विद, हिन्दी-संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान् एवं स्वाभिमानी सनातनी परम्पराओं के प्रबल पुरोधा हमारे परम पूज्य पंडित श्री हनुमान प्रसाद जी जोशी आज विक्रम सम्वत् 2081 कार्तिकी बैकुण्ठ चतुर्दशी 15 नवम्बर 2024 को ब्रह्ममुहूर्त में ब्रह्मलीन हो गये हैं।*  *पिताश्री की अंतिम यात्रा आज हमारे निज निवास से सायं 3 बजे खेड़ावाले बालाजी मोक्षधाम नीमकाथाना पहुंचेगी।*        !!नान्यं जाने नैव जाने न जाने!!             !!!ॐ शान्ति: ! शान्ति:!! शान्ति: !!!                *शोकाकुल*        पंडित कौशल दत्त शर्मा  कमल कुमार, कौशल शर्मा, रवीन्द्र कुमार, शम्भुदयाल, मनोज कुमार, करण, मनीष, प्रणव प्रताप, प्रशान्त, सुधांशु, मोहित, प्रियांशु एवं समस्त जोशी परिवार नीमकाथाना राजस्थान। 9414467988

राजस्थान राज्य स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का प्रथम वार्षिक अधिवेशन संपन्न

चित्र
 राजस्थान राज्य स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर का प्रथम वार्षिक अधिवेशन संपन्न प्रत्येक विद्यालय के स्काउट गाइड ग्रुपों का निरीक्षण कर गतिविधि को और अधिक सक्रिय बनाएं- कुल्हरि    बाबूलाल गुर्जर बने प्रधान निर्विरोध निर्वाचित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर का जिला परिषद का वार्षिक अधिवेशन पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में शीशराम कुल्हरि मुख्य जिला आयुक्त स्काउट व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा सीकर की अध्यक्षता, दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट नीता शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड जयपुर संभाग, प्रमोद कुमार शर्मा सहायक पूर्व सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट राधेश्याम योगी जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नीमकाथाना के आतिथ्य में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ ।   कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती माता के आगे दीप एवं माल्यार्पण कर इस प्रार्थना के साथ शुभारंभ किया गया उसके बाद अतिथि आसन के बाद अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान संजय सहगल पूर्व ही ओ स्काउट के सहयोग से प्रतीक चिन्ह प्रदान कर ,स्कार्फ पहनाकर...

सब डिविजनों के अंदर ज्ञापन

चित्र
 चोमू यह जानकारी जनतंत्र की आवाज के पत्रकार विनोद शर्मा चौमु को दी सभी कार्यकर्ताओं ने संयुक्त संघर्ष समिति के आदेश अनुसार आज करीब करीब सब डिविजनों के अंदर ज्ञापन का प्रोग्राम हुआ है कल सुबह सभी जगह से ज्यादा से ज्यादा न्यूज़ पेपरो के अंदर खबरें प्रकाशित होनी चाहिए अभी से ही सब ने न्यूज़ डाल दी होगी अगर किसी ने नहीं डाली है तो अभी भी पत्रकारों से संपर्क करके न्यूज़ निकालने का कष्ट कराई आप सभी का निजीकरण के विरोध में शानदार प्रोग्राम के लिए सभी कार्यकर्ता  बधाई के पात्र हो सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद सतीश राठौड डिस्कोम महामंत्री  जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ

जनजाति खेल अकादमी खेरवाड़ा के छात्रों ने खो खो प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान

चित्र
 जनजाति खेल अकादमी खेरवाड़ा के छात्रों ने खो खो प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। हाल ही में उदयपुर के गांधी ग्राउण्ड में सम्पन्न जिला स्तरीय जनजाति खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय जनजाति खेल अकादमी खेरवाड़ा के छात्रों ने खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही एथलेटिक्स 200 मीटर दौड़ में रोहित कुमार डामोर ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरवान्यित किया। यह जानकारी प्रशिक्षक आकाश सिसोदिया ने दी।

जूली का डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत

चित्र
 जूली का डबोक एयरपोर्ट पर स्वागत उदयपुर जनतंत्र की आवाज। राजस्थान के विधानसभा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के उदयपुर आगमन पर महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने मेवाड़ी पगड़ी, तिरंगा ऊपरना ओढ़ाकार उनका स्वागत किया। इस मौके पर शंकर चंदेल, विकास बंदू, मुकेश चौहान, गोपाल बिश्नोई, ओम प्रकाश चौधरी, अखिलेश बुरठ सहित कई लोग मौजूद थे।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माजीपुरा में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री सीताराम मीना के निर्देशन में बाल सभा का आयोजन

चित्र
 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माजीपुरा में कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री सीताराम मीना के निर्देशन में बाल सभा का आयोजन किया गया इस अवसर पर श्रीमती संतोष मीणा ने बच्चों को ड्राइंग  व पीटीआई मोहन लाल घोसल्या द्वारा खेलों का आयोजन किया गया  तथा इस कार्यक्रम में विजेता को श्रीमान कमल प्रकाश पिंगोलिया व कमलेश सावरिया द्वारा पुरस्कार वितरित किए

15 वीं रेलवे अन्तर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 संपन्न* *समापन समारोह में महाप्रबंधक श्री अमिताभ रहे मुख्य अतिथि

चित्र
*15 वीं रेलवे अन्तर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2024 संपन्न* *समापन समारोह में महाप्रबंधक श्री अमिताभ रहे मुख्य अतिथि *  उत्तर पश्मिच रेलवे की 15 वीं अन्तर मंडलीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता  गुरुवार दिनांक 14.11.2024 को गणपति नगर स्थित अरावली सभागृह में संपन्न हुई। समापन समारोह में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक/ उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार तीन दिन तक चले इस प्रतियोगिता में उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्यालय-जयपुर,जयपुर मण्डल,अजमेर मण्डल,अजमेर कारखाना,जोधपुर मण्डल, जोधपुर कारखाना एवं बीकानेर मण्डल के 224 कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में  एकल लोक नृत्य, समूह लोक नृत्य, एकल शास्त्रीय नृत्य, समूह शास्त्रीय नृत्य,शास्त्रीय, गायन , सुगम गायन एवं वाद्य यंत्र ( तबला, तंतु व  फूंक ) की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समापन समारोह में सभी विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया  गया। महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने सभी विजेताओं को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके...

स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोबडी में बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं खेल कूद गतिविधियों का आयोजन किया गया

चित्र
 आज स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोबडी में बाल दिवस के उपलक्ष में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं खेल कूद गतिविधियों का आयोजन किया गया

गठवाड़ी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में गुरुवार 14 नवंबर को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बाल दिवस का आयोजन

चित्र
 गठवाड़ी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में गुरुवार 14 नवंबर को शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार बाल दिवस का आयोजन किया गया । विद्यालय में सांस्कृतिक, साहित्यिक व खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सावित्री मीणा शारीरिक शिक्षक फूलचंद जाट,वरिष्ठ अध्यापक अरविंद शर्मा,शिक्षिका श्रीमती राजकुमारी सैनी तथा समस्त स्टाफ का योगदान महत्वपूर्ण रहा। गतिविधियों में विजेता छात्र-छात्राओं को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया गया।

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लॉक-उदयपुरवाटी जिला-नीमकाथाना में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

चित्र
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पचलंगी ब्लॉक-उदयपुरवाटी जिला-नीमकाथाना में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने बताया कि बाल दिवस पर विद्यालय में बालिकाओं ने बाल मेला लगाया जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के स्टाल लगाए गए जहां से छात्राओं ने खरीददारी की एवं मेले का लुत्फ उठाया। तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण व जल संरक्षण का संदेश दिया गया वो मृत्यु भोज बन्द किए जाने पर छात्राओं के द्वारा संवाद किया गया। इस अवसर पर पचलंगी के युवा नेता श्री रवि कुड़ी ने छात्राओं का होंसला बढ़ाया तथा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई। प्रधानाचार्य श्रीमती स्नेहलता ने सभी छात्राओं व शिक्षकों को बाल दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

झोटवाड़ा पुलिया के नीचे 400 वर्ष पुराने श्री सीताराम जी मंदिर के पुनर्निर्माण

चित्र
 जयपुर जय सनातन धर्म जय विद्याधर नगर🙏 आज विद्याधर नगर के झोटवाड़ा पुलिया के नीचे 400 वर्ष पुराने श्री सीताराम जी मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु आज हमारे गुरुदेव परम पूज्य बालमुकुंद आचार्य जी विधायक हवा महल एवं हमारे जयपुर की शान बड़ी बहन सांसद साहब मंजू शर्मा जी द्वारा सीताराम जी मंदिर के निर्माण कार्य की नींव लगाई गई आपका जन सेवक आपके साथ है हम लगातार सेवा कार्य करते हैं सनातन धर्म को आगे बढ़ा रहे हैं कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य नागरिकों का हार्दिक स्वागत करता हूं....

स्कॉलरशिप और पालनहार के स्वीकृति प्रमाण पत्र पाकर खिले नन्हें बच्चों के चेहरे

चित्र
  स्कॉलरशिप और पालनहार के स्वीकृति प्रमाण पत्र पाकर खिले नन्हें बच्चों के चेहरे कलक्टर असावा के नवाचार ‘प्रोजेक्ट श्रम सम्बल’ और ‘पालनहार विशेष अभियान’ के तहत लाभार्थी उत्सव का हुआ आयोजन क्षमता संवर्धन कार्यक्रम का शुभारंभ : स्कूली बच्चों से राजसमंद विधायक, जिला कलक्टर और एसपी ने किया संवाद राजसमंद 14 नवंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा के तीन प्रोजेक्ट जिले में एकसाथ साकार होते दिखे। राजसमंद विधायक श्रीमती दीप्ति माहेश्वरी के मुख्य आतिथ्य में पीएमश्री जेएनवी परिसर में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में जहां एक ओर जिला कलक्टर के नवाचार 'प्रोजेक्ट श्रम सम्बल' और 'पालनहार विशेष अभियान' के तहत पात्र बच्चों को लाभान्वित किया गया, तो वहीं 'क्षमता संवर्धन कार्यक्रम' का भी शुभारंभ हुआ। एसपी मनीष त्रिपाठी सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस कार्यक्रम एक साथ बड़ी संख्या में बच्चों को 'निर्माण श्रमिक शिक्षा एवं कौशल विकास योजना' में स्कॉलरशिप और पालनहार योजना में आर्थिक सहायता के प्रमाण पत्र सौंप कर लाभान्वित किया गया जिसके बाद बच्चों के चेहरे भी खिल उठे। साथ ही क्षमता सं...

रा. उ. मा. विद्यालय न्यौराना में निर्मला देवी, प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में बाल दिवस मनाया गया

चित्र
 रा. उ. मा. विद्यालय न्यौराना में निर्मला देवी, प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में बाल दिवस मनाया गया । विद्यार्थियों ने खेल , कविता, देशभक्ति गीत, आशु भाषण आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर इनाम वितरित की गई। प्रधानाचार्य ने चाचा नेहरू के व्यक्तित्व एवम कृतित्व पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम में पवन कुमार सैनी, नरेश कुमार सैनी, वीरेंद्र कुमार गुर्जर व्याख्याता, ओमप्रकाश यादव, हनुमान प्रसाद सैनी, प्रेम छापोलिया, श्री चंदसैनी, बजरंग लाल ,मनीष कुमार मीणा,नेतराम,कृष्णकुमार, राजकमल, कैलाश चंद यादव, सुभाष चंद यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रोशनलाल योगी ने किया।

भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में बाल दिवस के रूप में मनाया

चित्र
 राजकीय डॉ बी आर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर सेकंड आरटीओ ऑफिस के पास राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड सीकर के तत्वाधान में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष में बाल दिवस के रूप में मनाया गया पंडित नेहरू बच्चों के कल्याण और अधिकारों के लिए सदा ही सचेत रहे हैं के उपलक्ष में इस अवसर पर छात्रावास अधीक्षक का प्रियंका चौधरी स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रेगर ने अपने विचार व्यक्त किया स्काउट कवि ओम अलवरिया सिद्धार्थ मीणा बलवंत सिंह अखिलेश मीणा नागेंद्र मीना सुधांशु सुनील सोनू गंभीर अंकित वर्मा बजरंग लाल अनिल कुमार गुलशन देवराज बृजेश कपिल नायक, गौरव मीना नितिन उदय सिंह पीयूष मीणा गोलू मीणा रोहित रणवीर मीणा देवा बाकोलिया आदित्य वैष्णवी छात्र रामदेव पंकज अजय प्रजापत अभिराज गोरा शिवम अंकित कृष्ण कुमार सेन

भारतीय रेलवे पर “कवच“ प्रणाली का विकास*

चित्र
 *भारतीय रेलवे पर “कवच“ प्रणाली का विकास* भारतीय रेलवे पर संरक्षित रेल संचालन के लिए सिगनल प्रणाली को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कलर लाइट सिगनल प्रणाली, इलैक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, पैनल इंटरलॉकिंग, आटोमैटिक ब्लाक सिगनल प्रणाली जैसे अपग्रेडेशन के बाद अब अत्याधुनिक स्वदेशी प्रणाली से निर्मित कवच प्रणाली पर कार्य किया जा रहा है।  फरवरी 2012 में, काकोडकर समिति ने डिजिटल रेडियो आधारित सिगनलिंग प्रणाली स्थापित करने की अनुशंसा की और भारतीय रेलवे पर इस पर कार्य प्रारम्भ किया गया। इस प्रणाली को अपग्रेड कर टीसीएस के रूप में विकसित किया गया। टीसीएएस को अब “कवच“ के रूप में विकसित किया जा रहा है। इस प्रणाली को वर्ष 2014-15 में दक्षिण मध्य रेलवे पर 250 किलोमीटर रेल मार्ग में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में स्थापित किया गया तथा 2015-16 में यात्री ट्रेनों पर पहला फील्ड परीक्षण किया गया। इसके उपरांत कवच को उन्नत बनाने के लिए विभिन्न कार्य किये गये तथा वर्ष 2017-18 में कवच के विशिष्ट वर्जन 3.2 को अंतिम रूप प्रदान किया गया तथा 2018-19 में प्रमाणीकरण के आधार पर आरडीएसओ द्वारा तीन विक्रेता...

हिंदुओं से वार्ड में धार्मिक भेदभाव निर्माण तोड़ने के लिये नोटिस भेजा

चित्र
जयपुर हवामहल विधानसभा के वार्ड नम्बर 5 के पार्षद अब्दुल वहीद अपनी हरकतो से बाज नही आ रहा हैं हिंदुओं से उस वार्ड में धार्मिक भेदभाव कर रहा हैं,,, विहिप की कार्यकरता बहन रागिनी का मकान बजरंग दल शास्त्री नगर प्रखंड के हम कार्यकरताओ ने वहा 3 दिन खड़े रहकर पूरा बनवाया हैं,, खुद तो पीटाई के डर से मौके पर आता नही हैं अब महिला कार्यकरता को डराने धमकाने के लिये निर्माण तोड़ने के लिये नोटिस भेजा हैं निगम वालो के हाथ,,, बेटा सुन इन नोटिस से हम डरने वाले नही हैं एक ईट भी हम विहिप बजरंग दल के कार्यकरता हिलने नही देंगे,,,ईटो के हाथ लगाने वालो की ईट से ईट बजा देंगे,,, क्रिया की प्रतिक्रिया होगी और जोरदार होगी जल्दी ही,,,, वार्ड 5 के हिंदुओं से में आग्रह करता हूं आप अपनी जगह पर मकान बनाने शुरू करे किसी विधर्मी नेता से डरने की जरूरत नही हैं, देश का बल आपके साथ सबल बनकर खड़ा होगा

धूमधाम से राष्ट्रीय बाल दिवस मध्य विद्यालय भवानीपुर में मनाया गया*

चित्र
 *धूमधाम से राष्ट्रीय बाल दिवस मध्य विद्यालय भवानीपुर में मनाया गया*          14 नवंबर 2024 राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय भवानीपुर रंगरा चौक भागलपुर में प्रधानाध्यापक श्री चंद्रशेखर मंडल एवं वरीय सहायक शिक्षक श्री अमित कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम बच्चों संग संयुक्त रूप से प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल एवं वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही संयुक्त रूप से बच्चों के बीच चाचा नेहरू के जीवन पर प्रकाश डाला गया। सभी बच्चे उक्त उत्साह के माहौल में शामिल हुए। यथा प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर मंडल एवं वरीय सहायक शिक्षक अमित कुमार के साथ ही शिक्षक प्रत्युष प्रकाश,सोनू कुमार,ज्योत्सना कुमारी,मुरारी कुमार बच्चों के बीच चाचा नेहरू के जीवन पर संबोधन किए।

दौसा डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता ने स्कूल एग्जीबिशन को सराहा

चित्र
 दौसा डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता ने स्कूल एग्जीबिशन को सराहा  दौसा । जिला मुख्यालय पर लालसोट रोड पर स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में गुरुवार को बच्चों ने सभी सब्जेक्ट के मॉडल्स तैयार कर एग्जीबिशन लगाया, जिसमें मुख्य अतिथि दौसा डिप्टी चारुल गुप्ता रही, चारुल गुप्ता ने फीता काट कर एग्जीबिशन का उद्घाटन किया । उद्घाटन के बाद स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर रोजमिन के साथ एग्जीबिशन का अवलोकन किया , छोटे छोटे बच्चों के के द्वारा तैयार किए मॉडल्स को देखकर चारुल गुप्ता अभिभूत हो गई और बच्चों की मेहनत को खूब सराहा । एग्जीबिशन के अवलोकन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। बच्चों के पेरेंट्स ने की कार्यक्रम की काफी सराहना की। स्कूल प्रिंसिपल सिस्टर रोजमिन ने डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता का आभार व्यक्त किया।

महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, ट्रक चौराहा, देवनारायण कॉलोनी, न्यू विजयदीप कॉलोनी के पास विधिक सेवा शिविरों का आयोजन

चित्र
 *1. DLSA Rajsamand:* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद *2. Name of TLSC:* तालुका विधिक सेवा समिति, भीम *3. Date:* 14/11/2024 *4. Place:* महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, ट्रक चौराहा, देवनारायण कॉलोनी, न्यू विजयदीप कॉलोनी *5. Subject of camp:* महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, ट्रक चौराहा, देवनारायण कॉलोनी, न्यू विजयदीप कॉलोनी के पास विधिक सेवा शिविरों का आयोजन *6. Name of PLV:* पुष्पा सोनी *7. Beneficiaries:*  - महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल: 200+ छात्र और शिक्षकगण - ट्रक चौराहा, देवनारायण कॉलोनी, न्यू विजयदीप कॉलोनी: 150+ आमजन *8. Note of camp:*     - आज, 14/11/2024 को, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के दौरान 200+ बच्चों को सभी प्रकार की बुराइयों से मुक्त समाज बनाने के लिए जागरूक किया। उन्हें नैतिक मूल्यों की शिक्षा दी गई और सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए।    - इसके पश्चात, ट्रक चौराहा, देवनारायण कॉलोनी,...

ईमानदारी का परिचय देने वाले रेलवे सीटीआई सम्मानित* *रेल यात्री का ट्रेन में छूटा बैग रुपयों व सामान सहित लौटाया

चित्र
 *ईमानदारी का परिचय देने वाले रेलवे सीटीआई सम्मानित*   *रेल यात्री का ट्रेन में छूटा बैग रुपयों व सामान सहित लौटाया *  उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर सीटीआई के पद पर कार्यरत कर्मचारी श्री लक्ष्मण राम चौधरी ने ट्रेन में छुटे एक ट्रॉली बैग को उसके मालिक के रिश्तेदार को सही सलामत सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार कर्मचारी श्री लक्ष्मण राम चौधरी, सीटीआई/जोधपुर द्वारा दिनांक 06.11.2024 को गाड़ी संख्या 14808 में टीएनसीआर का कार्य अहमदाबाद से जोधपुर तक किया गया। जालौर स्टेशन के बाद कर्मचारी को एमई 1 कोच के पहले केबिन में एक ट्रॉली बैग मिला जिसको लेकर कर्मचारी ने पूरे कोच में मलिक का पता लगाया लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। इस घटना की कर्मचारी द्वारा वाणिज्य नियंत्रक जोधपुर को सूचना दी गई । कर्मचारी द्वारा यात्री की डायरी से मिले मोबाइल नंबर से संपर्क करने पर पता चला कि कोच एमई 1 में सीट संख्या 5 और 6 पर यात्री श्री देवीचंद और उनकी पत्नी दादर से जालौर तक यात्रा कर रहे थे तथा ट्रॉली बैग उन्हीं का ...