हमारे सर्वस्व ब्रह्मलीन

. हमारे सर्वस्व ब्रह्मलीन *राजस्थान के महान ज्योतिर्विद, हिन्दी-संस्कृत के मूर्धन्य विद्वान् एवं स्वाभिमानी सनातनी परम्पराओं के प्रबल पुरोधा हमारे परम पूज्य पंडित श्री हनुमान प्रसाद जी जोशी आज विक्रम सम्वत् 2081 कार्तिकी बैकुण्ठ चतुर्दशी 15 नवम्बर 2024 को ब्रह्ममुहूर्त में ब्रह्मलीन हो गये हैं।* *पिताश्री की अंतिम यात्रा आज हमारे निज निवास से सायं 3 बजे खेड़ावाले बालाजी मोक्षधाम नीमकाथाना पहुंचेगी।* !!नान्यं जाने नैव जाने न जाने!! !!!ॐ शान्ति: ! शान्ति:!! शान्ति: !!! *शोकाकुल* पंडित कौशल दत्त शर्मा कमल कुमार, कौशल शर्मा, रवीन्द्र कुमार, शम्भुदयाल, मनोज कुमार, करण, मनीष, प्रणव प्रताप, प्रशान्त, सुधांशु, मोहित, प्रियांशु एवं समस्त जोशी परिवार नीमकाथाना राजस्थान। 9414467988