संदेश

अक्टूबर 13, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना पचलंगी के शास्त्री सदन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया

चित्र
 नीमकाथाना पचलंगी के शास्त्री सदन में श्रीमद भागवत कथा का आयोजन किया गया जिसमे कथावाचक वृंदावन के पंडित श्री हरिओम शास्त्री द्वारा मधुर स्वर में भागवत का सार बताया गया जिसके अंतिम दिन में यश तिवाड़ी पुत्र श्री एडवोकेट अनिल तिवाड़ी ने सुदामा का पार्ट किया    ये कथा श्रीमती शारदा देवी पत्नी श्री नरोतम शर्मा ने पितृ निर्मित ये कार्यक्रम कराया! इस कार्यक्रम में श्री मुरारी लाल तिवाड़ी, डॉक्टर आत्माराम, अंजनी कुमार , अजय कुमार उपस्थित रहे ये जानकारी जनतंत्र के आवाज की पत्रकार विनोद शर्मा को देते हुए एडवोकेट अभिषेक कुमार , एडवोकेट अंतेश कुमार , ने बताया!!

सीकर के रोवर रेंजर्स ने किया राज्य स्तरीय रोवर मूट रेंजर मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन

चित्र
सीकर के रोवर रेंजर्स ने किया राज्य स्तरीय रोवर मूट रेंजर मीट में उत्कृष्ट प्रदर्शन  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के तत्वाधान में मंडल प्रशिक्षण केंद्र उदय निवास उदयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय रोवर रेंजर मीट में  सीकर जिले से 9 सदस्यी़य दल जिसमें  डॉक्टर कलाम ओपन रोवर कू पचार से पीतांबर लोरा , गिरधारी लाल कुमावत, मुन्ना कुमार ,विकी पवार, विकास बगड़िया एवं बी आर अंबेडकर ओपन रोवर कू थोई से राम प्रसाद भास्कर ,राजकीय विज्ञान महाविद्यालय सीकर से कोमल टेलर, निकिता कुमारी व पिंकी ने भाग लिया ।    रोवर रेंजर ने 6 अक्टूबर से लगातार कार्य करते हुए लोक नृत्य प्रदर्शनी स्किलोरामा, भ्रमण, साहसी गतिविधि, शिविर कला, यूनिफॉर्म ,कू टीम रिकॉर्ड, प्रदर्शनी ,एस डी जी, आपदा प्रबंधन, फैशन शो, मैसेंजर ऑफ पीस, स्वीप कार्यक्रम, में उत्कर्ष प्रदर्शन किया । जिसके लिए समापन समारोह में डॉक्टर पीसी जैन राज्य सचिव, निर्मल पवार स्टेट कमिश्नर, पूरन सिंह शेखावत राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, सुयश लोढ़ा राज्य संगठन आयुक्त गाइड व अन्य अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह...