संदेश

नवंबर 18, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सरकार ने MSP बढ़ाई, अब खूब करो बुआई" निगम के केन्द्रो पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के संबंध मे किसानों हेतु सुचना

चित्र
"सरकार ने MSP बढ़ाई, अब खूब करो बुआई" निगम के केन्द्रो पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के संबंध मे किसानों हेतु सुचना भारत सरकार एवं भारतीय खाद्य निगम, मुख्यालय, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार राजस्थान में इस वर्ष गेहूं की खरीद के लिए सरकारी मूल्य मे भारी बढ़ोतरी की गयी है, न्यूनतम समर्थन मूल्य 2425/- रूपये प्रति क्विटल निर्धारित किया गया है। भारतीय खाद्य निगम द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटों में नियमानुसार कर दिया जायेगा । भारतीय खाद्य निगम, मण्डल कार्यालय, उदयपुर के अधीनस्थ राजस्व जिलों उदयपुर/ बांसवाड़ा/ चित्तोडगढ़/ प्रतापगढ़ /राजसमंद में रबी विपणन वर्ष 2025-26 के तहत समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस उद्देश्य हेतु थ्ब्प् द्वारा उक्त जिलों में 18 खरीद केन्द्र खोले जाने है जिसके अंतर्गत राजसमंद जिले में (कांकरोली, मदारा, कुरज), चित्तौड़गढ़ जिले में (डूंगला, भादसोड़ा, कनेरा, पहुना, निम्बाहेड़ा, बस्सी, जावदा, आकोला), उदयपुर जिले में वल्लभनगर, बांसवाड़ा जिले में (छी...

सीईओ बैरवा ने नरेगा कार्यस्थल एवं आवास का किया औचक निरीक्षण

चित्र
सीईओ बैरवा ने नरेगा कार्यस्थल एवं आवास का किया औचक निरीक्षण राजसमंद 18 नवंबर। जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी बृज मोहन बैरवा ने पंचायत समिति रेलमगरा के ग्राम पंचायत कुरज के मनरेगा कार्य स्थल पंचफल विस्तार कार्य का निरीक्षण किया। कार्यरत श्रमिकों से टास्क अनुसार पूरा कार्य करने के निर्देश दिये जिससे कि पूरी मजदूरी मिल सके, साथ ही ग्राम पंचायत कुरज को अपूर्ण पडे़ नर्सरी विकास कार्य को भी पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये।  चारागाह में खादरा नाड़ी कार्य का भी निरीक्षण कर कनिष्ठ तकनिकी सहायक को विभागिय निर्देषानुसार ग्रुप अनुसार मजदूरी भुगतान हेतु निर्देषित किया। मेट को ग्रुप अनुसार कार्य देने एवं कार्य की मपती मस्ट्रोल में अंकित करने के लिए कहा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रगतिरत कार्य रामलाल भील, शान्ति भील, हीराबाई कालबेलिया, हेमराज यादव एवं बद्रीलाल जाट के आवासों का निरीक्षण कर लाभार्थियों से समय पर कार्य पूर्ण करने के लिए बोला और ग्राम पंचायत व विकास अधिकारी को समय पर उपयोगिता प्रमाण पत्र तैयार कर किस्त जारी करने का निर्देश दिये।  निरीक्षण में वि...

श्री मारवाड मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी के 11वें प्रतिभा सम्मान समारोह में 121 प्रतिभाए हुई सम्मानित।

चित्र
 श्री मारवाड मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रानी के 11वें प्रतिभा सम्मान समारोह में 121 प्रतिभाए हुई सम्मानित। पाली। रानी उपखण्ड क्षेत्र के वरकाणा गाँव में श्री मारवाड मेघवाल सेवा संस्थान के तत्वाधान में रविवार को आयोजित 11 वां प्रतिभा सम्मान समारोह धूम धाम से सम्पन्न हुआ। संस्थान के सचिव वालाराम पारंगी बिजोवा व प्रचार मंत्री अशोक कड़ेला निम्बाड़ा ने बताया की समारोह में समाज बंधुओ का भारी संख्या में महिलाओं बच्चों सहित जन सैलाब उमडा जिसमें युवा वर्ग बहुत उत्साहित नजर आ रहा था संस्थान परिसर में आयोजित हुए समारोह में डाॅ दिनेशराय सापेला (अतिरिक्त जिला कलेक्टर सिरोही) की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मुन्नालाल मेंशन ढारिया (अध्यक्ष श्रीरघुनाथ पीर धुणी ढालोप), राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, मुख्य वक्ता भंवर मेघवंशी भीलवाड़ा (स्वतंत्र पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्त्ता), प्रतापराम गोयल (श्रीमारवाड मेघवाल सेवा संस्थान जिलाध्यक्ष पाली), विशिष्ठ अतिथि सुरज गेहलोत सालरिया (चैयरमेन चाइल्ड विजन फाऊंडेशन मुम्बई), विरमराम रमैया डायलाना, हंसराज जोया भीमालिया, भोमाराम जोगसन डुठारिया, घीसाराम मोब...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर मनाया गया धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जयंती* *महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया नमन* उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय में सोमवार दिनांक 18.11. 2024 को धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के उपलक्ष्य में चतुर्थ जनजातीय गौरव दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने दीप प्रज्वलन एवं भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती सोमवार दिनांक 18.11.2024 को उत्तर पश्चिम रेलवे प्रधान कार्यालय के सभा कक्ष में मनाई गई। कार्यक्रम के आरंभ में महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया तथा उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया रेलवे एससी/एसटी एसोसिएशन के पदाधिकारी श्री भगवान सिंह तथा मुख्य कार्मिक अधिकारी (आईआर) श्री विनोद कुमार ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, उनके स्वतंत्रता संग्राम में योगदान तथा आदर्शों पर विचार रखे।  महाप्रबंधक श्री अमिताभ ने ...