संदेश

अप्रैल 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा

चित्र
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड द्वारा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर के तत्वाधान विभिन्न स्थानीय संघ एवं स्काउट गाइड गुरुद्वारा जिलेभर में विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया जिसके तहत निबंध पोस्टर भाषण फ्रिज प्रतियोगिताओं एवं जन चेतना रैली सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए गए   लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में स्थानीय संघ सचिव प्यारेलाल नायक के नेतृत्व में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मानासी संगोष्ठी आयोजित की एवं पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें प्यारेलाल नायक ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया , सभी लोग सुखी रहें , स्वस्थ रहें । सर्वे भवन्तु सुखिन , सर्वे सन्तु निरामया सभी लोग शाकाहारी बनो ।मांसाहार से बहुत सी बीमारियां हो रही हैं । आज किसान भाई फसलों में पेस्टिसाइड का बड़ी मात्रा में प्रयोग करने लगे हैं जिससे कैंसर जैसी भयानक बीमारियां हो रही है ।बढते ध्वनि प्रदूषण से आज व्यक्ति कयी मानसिक बीमारियों को शिकार हो रहा है ।वायु प्रदूषण से श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारियां फैल रही हैं । असंतुलित खानपान से पाचन तंत्र के रोग हो रहे हैं । एल्...

विश्व स्वास्थ्य दिवस की 75वीं वर्ष गांठ मनाई।*

चित्र
 *विश्व स्वास्थ्य दिवस की 75वीं वर्ष गांठ मनाई।* राउमावि सिहोट बड़ी में राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, नेशनल ग्रीन कोर, एवं चिकित्सा विभाग जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य रश्मि दाधीच के निर्देशन में इको क्लब प्रभारी बाबूलाल मीना ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर अनेक गतिविधियों का आयोजन करवाया इस वर्ष की थीम "स्वास्थ्य सभी के लिए" को ध्यान में रखते हुए प्रोफेसर सुनीता चौधरी ने बताया कि व्यक्ति के लिए एक्टिव लाइफ स्टाइल, समय से सोना, पूरी नींद लेना, एक्सरसाइज करना, स्वस्थ भोजन करना, ज्यादा पानी पीना तथा स्क्रीन टाइम कम करना जैसी महत्वपूर्ण बातें बच्चों को बताई। वहीं चिकित्सा विभाग के सीएचओ मनोज कुमार ने बताया कि इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)पूरी दुनिया में शारीरिक मानसिक और भावनात्मक कल्याण को बढ़ावा देने के साथ जश्न मनाता हैं। बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से अच्छे स्वास्थ्य की परिकल्पना को प्रदर्शित किया इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

एक शाम इच्छापूर्ण बालाजी के नाम, भजनों में गाई बालाजी की महिमा

चित्र
 एक शाम इच्छापूर्ण बालाजी के नाम, भजनों में गाई बालाजी की महिमा आबूरोड। आबूरोड के शिवाजी कॉलोनी गांधीनगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक शाम इच्छापूर्ण बालाजी के नाम भजन संध्या का विशाल आयोजन हुआ जो हनुमान जी के पुजारी वनाराम महाराज के सानिध्य में हुई। भजन संध्या का आगाज गणपति वंदना से हुआ इसके बाद गायकों ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया। इस दौरान कई जगहों से महाराज और जातरूओ सहित भामाशाह ने भाग लिया वहीं भाटी परिवार के पुत्र स्वर्गीय राजू भाटी को याद करते हुऐ धनराज भाटी, हरिश भाटी द्वारा वनाराम महाराजजी के सानिध्य में विशाल महा आरती करके भंडारे की शुरुआत की गई जिसमें गांधीनगर सहित पुरे आबूरोड से जातरुओ ने इच्छापूर्ण बालाजी की प्रसादी ग्रहण की रात्रि में भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें आबूरोड नगर पालिका उपाध्यक्ष रवि शर्मा, पार्षद दिनेश मेघवाल, तोलाराम मेघवाल, हरजीराम आगलेचा, अचलाराम जोया, जसाराम बोस, दलाराम जोगसन, तुलसाराम जोगसन, भवर बोस, जगदीश प्रजापत, महाराज रूपाराम, धनाराम, मानाराम कटारिया, कुकाराम आईसी, चुन्नीलाल वाघोंना, जीवाराम जोया, सोहन माधव, गणेश मेंशन, ...