संदेश

जुलाई 10, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

तेज बारिश से एसएनकेपी कॉलेज के चारों ओर बनी पक्की चारदीवार टूट कर गिरी, कई जगह जाम लगा,

चित्र
 तेज बारिश से एसएनकेपी कॉलेज के चारों ओर बनी पक्की चारदीवार टूट कर गिरी, कई जगह जाम लगा,  पाटन।(के के धांधेला):-नीमकाथाना में करीब तीन घंटे झमाझम बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। शहर के चारों तरफ पानी ही पानी का दरिया नजर आने लगा तथा घंटों यातायात बाधित रहा। हल्की बूंदाबादी से शुरू हुई बारिश ने कुछ देर बाद ही मूसलाधार का रूप धारण कर लिया। शहर के मुख्य मार्गों पर करीब तीन तीन फीट पानी बहने लगा। हांलांकि नीमकाथाना एवं आसपास से हादसों की अभी तक कोई भी अप्रिय खबर सामने नहीं आई है। बारिश से वार्ड नं.6 व 7 को जोड़ती बुगदा रोड़ पर करीब तीन फीट तक पानी का बहाव देखा गया, वार्डवासियों ने मकानों के अंदर बारिश का बहता पानी रोकने के लिए लोहे की टीन लगाकर अस्थाई इंतजाम किए। तालाब रोड पर पानी के तेज बहाव के कारण यातायात व्यवस्था में भारी व्यवधान पैदा हुआ। पानी के तेज बहाव से बाइक और ऑटो बह गए। राहगीरों ने ऑटो में बैठी सवारी को गोद में लेकर सुरक्षित स्थान पर उतारा।सरकारी कार्यालयों के परिसरों में भी जलभराव- तेज बारिश से सरकारी कार्यालयों के परिसरों में भी जलभराव की समस्या उत्...

समर डांस चैंपियनशिप के विजेता बनी निहारका व आन्या*

चित्र
 *समर डांस चैंपियनशिप के विजेता बनी निहारका व आन्या* म्याऊ इवेंट्स की तरफ से रविवार को समर डांस चैंपियनशिप फाइनल का आयोजन किया गया। इसमें अडिशन से चयनित जयपुर के 28 बच्चों ने प्रतिभाग किया। सभी बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। फाइनल में समर डांस चैंपियनशिप-2023 आन्या शर्मा, निहारिका जांगिड़ विनर बने। बच्चों का टैलेंट देखकर निर्णायक भी प्रभावित हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि व निर्णायक इंडिया बेस्ट डांसर राहुल सैन और कोरियोग्राफर शाहरुख , रवि बीदावत ने सरस्वती मां के मूर्ति पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समर डांस चैंपियनशिप प्रतियोगिता को दो वर्गों ( जूनियर एवं सीनियर) में बांटा गया था। ग्रेंड फिनाले में 28 प्रतिभागियों ने परफार्म दी बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दीं। छोटे बच्चों ने डांस का ऐसा जलवा दिखाया कि हर कोई ताली बजाने को मजबूर हो गया।इसके बाद विजेताओं का चयन किया गया। ये रहे विजेता जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान आन्या शर्मा , द्वितीय स्थान यशास व तृतीय स्थान साँची ने हासिल किया। सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान निहारिका जांगिड़ , द्वितीय स्थान रे...

सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा विधि विधान के अनुसार वानर राज को कुन्हाडी मुक्तिधाम पर धपनाया गया

चित्र
 आज शाम को घर लोटते समय आकांक्षा बिल्डिंग कुन्हाड़ी के सामने एक बाइक सवार द्वारा सड़क पर दुर्घटना में एक वानर राज की मृत्यु हो गई जिसके कारण उनकी मोखे पर मौत हो गई श्री अर्जुन वेश्णव बारां द्वारा उनके सव के सामने सड़क पर बाइक लगी हुई देखी और अर्जुन वेश्णव जी मोखे पर खड़े हुए थे ताकि कुत्ते सव को खींचा थानी न करे उसी समय में पहुंच थे ही तेज बारिश शुरु हो गई और उसी समय ठेले थूट्स अध्यक्ष श्री मान नितिन सैनी भोला और उनके साथी एक मित्र,, जय हिंद क्रांति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष देव प्रकाश मीणा साहित संगठन के श्री निवेदन वेश्णव ओर मोहन लाल सुमन साहब साहित सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ द्वारा विधि विधान के अनुसार वानर राज को कुन्हाडी मुक्तिधाम पर धपनाया गया  आप सभी सनातनी हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई हिंदुस्थानीयो से निवेदन है वानर राज की आत्मा की शांति के लिए प्रधना करे

आनंद अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सम्मानित ।

चित्र
 आनंद अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सम्मानित । एक प्रेस विज्ञप्ति में ब्राह्मण कल्याण परिषद द्वारा कैरियर गाइडेंस, मोटिवेशन सेमिनार एवं शिक्षा सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें स्कूल एवं कोचिंग संस्थाओं का उनके निदेशकों का सम्मान किया गया । ब्राह्मण कल्याण परिषद के अनिल तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में आनंद अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निर्देशक आकाश भार्गव को रोहित दाधीच, डॉक्टर अमित व्यास, प्योर इंडिया ट्रस्ट फाउंडेशन के निशांत दुबे ,आईआईटी की पुस्तक लिखने वाले कोटा के ओम प्रकाश शर्मा ,सेंट जोसेफ स्कूल के अजय शर्मा, संभागीय अध्यक्ष ब्रजराज गौतम, युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र दीक्षित, महिला प्रकोष्ठ की संभागीय अध्यक्ष शीला तिवारी ,कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर विनीत बाजपाई ,अमित व्यास, बृजेश कांत शर्मा ,डॉ मनोज शर्मा ,श्याम मोहन हरित ने सम्मानित कर

गहलोत सरकार ने कई महत्वकांक्षी योजना आम जन के लिए बनाई इसके विपरीत भाजपा लगातार जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है - सांसद डांगी

चित्र
 गहलोत सरकार ने कई महत्वकांक्षी योजना आम जन के लिए बनाई इसके विपरीत भाजपा लगातार जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है - सांसद डांगी  आबूरोड। शहर के हर वार्ड के हर बूथ तक कमेटी हो और राज्य की गहलोत सरकार की योजनाओं के लाभ आमजन तक पहुंचाना सभी कांग्रेसजनों का दायित्व होना चाहिए जनता के हर दुख दर्द में खड़े रहने वाला ही असली कांग्रेस कार्यकर्ता होता है गहलोत सरकार ने सैकड़ों महत्वकांक्षी योजना आमजन के लिए बनाई है जबकि इसके विपरीत भाजपा लगातार जनता को गुमराह करने का कार्य कर रही है यह बात आज नगर कांग्रेस कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की मीटिंग के दौरान सांसद नीरज डांगी ने कही कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर नगर अध्यक्ष एवं पीसीसी सदस्य अमित जोशी पूर्व नेता प्रतिपक्ष जेपी सिंह ने साफा और माला पहनाकर सांसद डांगी का भव्य स्वागत किया इस अवसर पर अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान हाजी नूर मोहम्मद हैदर खान निजाम खान आदि ने भी मुसाफा मफलर पहनाकर सांसद डांगी का बहुमान किया पार्षद सुनील खोत दिनेश मेघवाल सुमित जोशी गजेंद्र काग आदि ने ज्ञापन देकर भाजपा के पालिका बोर्ड की कार...

श्रीकल्याण समिति सीकर के अध्यक्ष श्रीमान बनवारी लाल जी खण्डेनसर का स्वागत

चित्र
 श्रीकल्याण समिति सीकर के अध्यक्ष  श्रीमान बनवारी लाल जी खण्डेनसर का स्वागत  रामस्वरूप खटवाडिया रामदयाल बोदल्या मामराज डेरोलिया के द्वारा उनके प्रतिष्ठान पर स्वागत किया गया

राज्य स्तरीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में सरस्वती एजुकेशन ग्रुप के खिलाड़ी ने जीता सिल्वर*

चित्र
 *राज्य स्तरीय थ्रोबॉल प्रतियोगिता में सरस्वती एजुकेशन ग्रुप के खिलाड़ी ने जीता सिल्वर*  जालौर के मौंडवाला जैन महाविद्यालय 8,9 जुलाई को चल रही राजस्थान थ्रोबॉल संघ एवं जालौर थ्रोबॉल संघ के संयुक्त तत्वाधान में चल रही राज्य स्तरीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता में सरस्वती एजुकेशन ग्रुप की सेम स्कूल के खिलाड़ी पलक स्वामी ने सिल्वर मेडल जीता जिला सेक्रेटरी हिमेश सेन ने बताया कि झुंझुनू गर्ल्स टीम ने सिल्वर मेडल जिसमें सेम स्कूल की एक खिलाड़ी भी खेल रही थी इस खुशी के अवसर पर सीकर जिला संघ द्वारा खिलाड़ियों का स्वागत समारोह किया गया समारोह में सरस्वती एजुकेशन ग्रुप की प्रधानाचार्य श्रीमती नीतू सिंह राठौड़ एवं सुनील मैरोडिया विनीता चौधरी,निशा गोस्वामी किशोर कुमावत भी मौजूद रहे

विधायक मोदी ने 4 सड़को का शिलान्यास और नवीन पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया

चित्र
 विधायक मोदी ने 4 सड़को का शिलान्यास और नवीन पशु चिकित्सालय का लोकार्पण किया पाटन।(के के धांधेला):-नीमकाथाना में राजस्थान व्यापार कल्याण बोर्ड अध्यक्ष एवं नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के कर कमलों द्वारा 4 सड़कों का शिलान्यास किया गया। सभी ग्रामवासीयों ने विधायक मोदी को साफा व माल्यार्पण करके स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक मोदी ने बताया कि बिहारीपुर में बीरबल जांगिड़ के खेत से गंगाराम मंदिर तक, जिसकी लम्बाई 1 कि.मी. 35 लाख रूपये की लागत से बनेगी, बिहारीपुर से मेवाडा रोड तक वाया तुलाराम आरा मशीन तक जिसकी लम्बाई 2.00 कि.मी. 80 लाख रूपये की लागत से बनेगी, जीलो से पोसवालो की ढाणी तक जिसकी लम्बाई लगभग 800 मीटर तक 35 लाख रूपये की लागत से बनेगी और श्यामपुरा भैरूजी मंदिर से चिमन सिंह की ढाणी तक, जिसकी लम्बाई 1.30 किमी 40 लाख की लागत से सड़क का निर्माण होगा। इन सभी सड़कों की मरम्मत 5 साल होगी। इन सभी सड़कों में जहां बारिश का पानी भरता है वहां सी.सी. सड़क और शेष सड़क डामर से बनेगी। इन सड़को निर्माण कार्य 8 माह में हो जाऐगा। इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन में आवागमन में काफी सुविधा मिलेग...

विद्या भारती के विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज जागरण का कार्य कर रहे हैं- हरिशंकर

चित्र
विद्या भारती के विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से समाज जागरण का कार्य कर रहे हैं- हरिशंकर  भारतीय संस्कृति एवं संस्कारों से ओतप्रोत शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं विद्या भारती के विद्यालय-- रामकिशोर नगर में चलने वाले सरस्वती शिशु विद्या मंदिरों के आचार्यों एवं प्रधानाचार्यो की बैठक संगठन मंत्री ने ली। बदायूं, सिविल लाइंस स्थित शिव देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आज नगर में चलने वाले समस्त शिशु विद्या मंदिरों के आचार्यों एवं जनपद के समस्त प्रधानाचार्यो की बैठक विद्या भारती के संगठन मंत्री हरिशंकर शर्मा ने ली। संगठन मंत्री ने विद्या भारती के पांच आधारभूत विषय, 4आयामों एवं 4गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की । बैठक का शुभारंभ विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष विद्या भारती के संगठन मंत्री हरिशंकर शर्मा, एवं शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रांत के प्रदेश निरीक्षक राम किशोर श्रीवास्तव ने दीप जलाकर, व्यवस्थापक वीरेंद्र पाल झा मदनलाल राजपूत एवं प्रधानाचार्य घनश्याम सिंह चौहान ने पुष्पार्चन कर किया। आचार्यों को संबोधित करते हुए विद्...