तेज बारिश से एसएनकेपी कॉलेज के चारों ओर बनी पक्की चारदीवार टूट कर गिरी, कई जगह जाम लगा,

तेज बारिश से एसएनकेपी कॉलेज के चारों ओर बनी पक्की चारदीवार टूट कर गिरी, कई जगह जाम लगा, पाटन।(के के धांधेला):-नीमकाथाना में करीब तीन घंटे झमाझम बारिश ने नगर पालिका प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। शहर के चारों तरफ पानी ही पानी का दरिया नजर आने लगा तथा घंटों यातायात बाधित रहा। हल्की बूंदाबादी से शुरू हुई बारिश ने कुछ देर बाद ही मूसलाधार का रूप धारण कर लिया। शहर के मुख्य मार्गों पर करीब तीन तीन फीट पानी बहने लगा। हांलांकि नीमकाथाना एवं आसपास से हादसों की अभी तक कोई भी अप्रिय खबर सामने नहीं आई है। बारिश से वार्ड नं.6 व 7 को जोड़ती बुगदा रोड़ पर करीब तीन फीट तक पानी का बहाव देखा गया, वार्डवासियों ने मकानों के अंदर बारिश का बहता पानी रोकने के लिए लोहे की टीन लगाकर अस्थाई इंतजाम किए। तालाब रोड पर पानी के तेज बहाव के कारण यातायात व्यवस्था में भारी व्यवधान पैदा हुआ। पानी के तेज बहाव से बाइक और ऑटो बह गए। राहगीरों ने ऑटो में बैठी सवारी को गोद में लेकर सुरक्षित स्थान पर उतारा।सरकारी कार्यालयों के परिसरों में भी जलभराव- तेज बारिश से सरकारी कार्यालयों के परिसरों में भी जलभराव की समस्या उत्...