संदेश

दिसंबर 11, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एक देश एक स्टूडेंट, पहचान में अपार आईडी का महत्व, आधार कार्ड से अलग, छात्रों को होंगे फायदे

चित्र
 एक देश एक स्टूडेंट, पहचान में अपार आईडी का महत्व, आधार कार्ड से अलग, छात्रों को होंगे फायदे --कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर।दिल्ली । अब अपार आईडी भारत के हर छात्र की पहचान होगी। इसमें उसके शैक्षणिक सफर की पूरी डिटेल होगी। इसमें मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाओं के परिणाम, पीटीएम सहित अन्य जानकारियां रहेंगी। इन दिनों बिहार-झारखंड व राजस्थान समेत विभिन्न राज्यों के स्कूलों में छात्रों की अपार आईडी बनाने का काम चल रहा है। चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, देश के सभी स्कूलों के बच्चों की यूनिक आईडी बनाई जा रही है जिसे अपार कहा गया है। विशेष अभियान चलाकर इस कार्य में तेजी लाई जा रही है। अपार आईडी यानी ऑटोमेटिक परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री- APAAR ID)। केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों ने अपने यहां के स्कूलों से कहा है कि वे हर छात्र की एक अलग खास पहचान बनाने के लिए उनके माता-पिता से सहमति लें।  केंद्र सरकार की ‘वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी' योजना के तहत यह अपार आईडी कार्ड बनाया जा रहा है। इस योजना के तहत प्रत्येक छात्रों को 12 अंकों का एक यूनिक...

सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम मावंडा कला से

चित्र
 सनातन संस्कृति के संरक्षण के लिए सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ की शुरुआत इच्छा पूर्ण बालाजी टेकाला धाम मावंडा कला से  नीमकाथाना 11 दिसम्बर सर्व ब्राह्मण महासभा व पुजारी सेवक महासंघ  के सयुक्त तत्वावधान में सवा लाख हनुमान चालीसा पाठ प्रत्येक मंगलवार को  घर घर जाकर करने का संकल्प इच्छा पूर्ण बालाजी मंदिर में लेकर पाठ व हवन कर बालाजी को खिचड़ी व कढ़ी का भोग लगाया गया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा, जिला सयोंजक हेमन्त भारद्वाज, विश्व हिंदू परिषद जिलाध्यक्ष मनोज बनश्या पुजारी सेवक महासंघ नीमकाथाना अध्य्क्ष अमित शर्मा सर्व ब्राह्मण महासभा जिला संगठन महासचिव राजेन्द्र प्रसाद मारुति जिला जिला सचिव पंकज भारद्वाज, जिला कोषाध्यक्ष रमाकांत शर्मा,गोपाल मंदिर चला महंत रसिक शरण महाराज ,राम मंदिर महंत सत्यनारायण शर्मा, बालाजी मंदिर महंत हनुमान शर्मा  जिला कार्यकारिणी सदस्य श्याम शर्मा राजदीप शर्मा श्रीराम शर्मा संरक्षक  लक्ष्मी कांत शर्मा सहित काफी संख्या में भक्तों ने हनुमान चालीसा पाठ कर प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर जिलाध्यक्ष व मंदिर पुजारी जनार्दन मिश्रा ने बताया की स...

समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अधिक पहुंच और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अनारक्षित यात्री यात्रा को बढ़ावा देने के लिए 12,000 सामान्य कोच: श्री अश्विनी वैष्णव उत्तर पश्चिम रेलवे की भी 10 ट्रेनों में बढ़ाए गए 40 सामान्य कोच

चित्र
 समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए अधिक पहुंच और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए अनारक्षित यात्री यात्रा को बढ़ावा देने के लिए 12,000 सामान्य कोच: श्री अश्विनी वैष्णव उत्तर पश्चिम रेलवे की भी 10 ट्रेनों में बढ़ाए गए 40 सामान्य कोच सुगम और कुशल यात्रा अनुभव सुनिश्चित करके तीर्थयात्रियों के आवागमन को आसान बनाने के लिए रेलवे 13,000 विशेष ट्रेनों के साथ महाकुंभ की तैयारी कर रहा है: रेल मंत्री मानवरहित लेवल क्रॉसिंग को खत्म करने, सुरक्षित यात्रा और कुशल ट्रेन संचालन सुनिश्चित करने के लिए पिछले दशक में 12,000 फ्लाईओवर और अंडरपास बनाए गए: श्री वैष्णव कोई पेपर लीक नहीं: रेलवे ने 1.26 करोड़ उम्मीदवारों के लिए भर्ती का निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन सुनिश्चित किया, जो योग्यता-आधारित रोजगार के प्रति अपने समर्पण को रेखांकित करता है। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज लोकसभा को संबोधित किया। संसद सदस्यों के सवालों का जवाब देते हुए श्री वैष्णव ने भारतीय रेलवे की कई महत्वपूर्ण पहलों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। विभिन्न विषय...

चौमूं कचोलिया रोड केसरगढ़ हवेली में शादी समारोह में अनुप्रिया को आशीर्वाद देते पंडित सत्यनारायण शर्मा गंगा विहार कॉलोनी चौमूं

चित्र
 चौमूं कचोलिया रोड केसरगढ़ हवेली में शादी समारोह में अनुप्रिया को आशीर्वाद देते पंडित सत्यनारायण शर्मा गंगा विहार कॉलोनी चौमूं

सी ओ स्काउट ने एस एन केपी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना रोवर कू का किया निरीक्षण

चित्र
 सी ओ स्काउट ने एस एन केपी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना रोवर कू का किया निरीक्षण  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर व नीमकाथाना के सी ओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने एस एन केपी राजकीय महाविद्यालय नीमकाथाना के रोवर कू का विजिट किया। इस अवसर पर रोवर लीडर डा अंकित सैनी, हेमेंद्र सिंह राठौड़, ईश्वर चंद ने रोवर्स की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की। प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा ने इस रोवर रेंजर गतिविधि को महाविद्यालय में सक्रियता के साथ संचालन करने एवं आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु सहमति प्रदान की, सी ओ स्काउट ने महाविद्यालय के रोवर कू का रिकार्ड व कू का क्लब रूम देखकर सराहना की। इस अवसर पर निर्देश प्रदान किए की राज्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महाविद्यालय के रोवर रेंजर भाग लेकर महाविद्यालय जिले का नाम रोशन करें। इस अवसर पर तीनों रोवर लीडर डॉक्टर अंकित सैनी ईश्वर चंद ,हेमंत सिंह राठौड़ का कॉलेज प्राचार्य संतोष कुमार वर्मा, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट एवं दिलीप कुमार तिवारी सचिव नीम का थाना रोवर लीडर बेसिक कोर्स का प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया ‌। तीनो...

रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बंगारीपोसी तीसरी लाइन के शिलान्यास कार्यक्रम में राष्ट्रपति महोदया को पकई कला की पेंटिंग भेंट की।*

चित्र
 *रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बंगारीपोसी तीसरी लाइन के शिलान्यास कार्यक्रम में राष्ट्रपति महोदया को पकई कला की पेंटिंग भेंट की।*  पकई पेंटिंग में आदिवासी संथाल पत्नी और पति को प्रकृति में दर्शाया गया है। इसमें जंगल भगवान और देवताओं हमें तो वह दर्शाया गया हैl पकई कला स्वदेशी आदिवासी कला का एक रूप है जो मुख्य रूप से भारत में संथाल समुदाय से जुड़ी है। " पकई" शब्द पेंटिंग या सजावट के कार्य को संदर्भित करता है, और यह कला रूप संथाल समुदाय की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रथाओं में गहराई से निहित है। इसे अक्सर विशेष अवसरों और त्योहारों के दौरान उनकी परंपराओं का जश्न मनाने और प्रकृति और आध्यात्मिकता से उनके संबंध का सम्मान करने के तरीके के रूप में बनाया जाता है। पकई कला की मुख्य विशेषताएँ: 1. थीम: • पेड़, जानवर और पक्षी जैसे प्रकृति से प्रेरित रूपांकन। • सामुदायिक जीवन, अनुष्ठान, नृत्य और उत्सवों का चित्रण। • संथाल मान्यताओं के लिए अद्वितीय पौराणिक और आध्यात्मिक तत्व। 2. माध्यम: • मिट्टी, चारकोल, फूलों और पत्तियों से प्राप्त प्राकृतिक रंगों का उपयोग करके घरों की दीवारों पर पारंपरि...

डॉ.श्रवण बराला जी जिला संरक्षक पतंजलि किसान सेवा समिति पधारे11,000 ₹ सहयोग राशि दी

चित्र
 आज घर पर डॉ.श्रवण बराला जी जिला संरक्षक पतंजलि किसान सेवा समिति पधारे  करणी सिंह जी पालावत जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी व योग साधक कार्यकर्ता हेमराज जी भी उपस्थित रहे डॉक्टर साहब ने प्रोग्राम हेतु  11,000 ₹ सहयोग राशि दी

पत्रकार विनोद शर्मा के साथ शादी समारोह में केसरगढ़ हवेली वीर शर्मा सिद्दार्थ शर्मा, सानिध्य शर्मा, देवांग शर्मा के साथ शिरकत

चित्र
: पत्रकार विनोद शर्मा के साथ शादी समारोह में केसरगढ़ हवेली वीर शर्मा सिद्दार्थ शर्मा, सानिध्य शर्मा, देवांग शर्मा के साथ शिरकत चौमूं कचोलिया रोड केसरगढ़ हवेली में शादी समारोह में अनुप्रिया को आशीर्वाद देते पंडित सत्यनारायण शर्मा गंगा विहार कॉलोनी चौमूं

आदर्श कॉलेज में दूसरा इंडस्ट्रियल विजिट का भ्रमण किया

चित्र
  आदर्श कॉलेज में दूसरा इंडस्ट्रियल विजिट का भ्रमण किया  आबूरोड (सिरोही)। आदर्श कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज खड़ात आबूरोड में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांतपूर के आई आईटीज के छात्रों को एक दिवसीय दूसरा शैक्षणिक भ्रमण कराया गया जहा छात्रों ने कॉलेज के कला संकाय की लैब और आईटी विभाग कंप्यूटर लैब का गहन अवलोकन किया गया जहा कॉलेज भावना सक्सेना, अमितेश सक्सेना, नमन सक्सेना एवं वरिष्ठ आचार्यों द्वारा विद्यार्थियों को इस क्षेत्र से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की तथा उनके शैक्षणिक विकास मैं महत्वपूर्ण योगदान दिया गया विशेष रूप से छात्रों को कंप्यूटर लैब में आधुनिक तकनीक एवं सॉफ्टवेयर के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल की जिससे छात्रों के तकनीकी कौशल में सुधार हो सके, वहीं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांतपूर आबूरोड से संस्था प्रधान भरत कुमार पुरोहित व्यवसायिक शिक्षा के प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक सतीश कुमार मीणा, वरिष्ठ अध्यापक हेमलता पंजाबी आईटी/आईटीज के ट्रेनर सुरेश कुमार एवं दिनेश कुमार गोचर भी उपस्थित रहे।

राइजिंग राजस्थान ग्लोबल एक्सपो में आकर्षण का केंद्र रही रेलवे की प्रदर्शनी* *माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने किया जयपुर स्टेशन के मॉडल का अवलोकन*

चित्र
 *राइजिंग राजस्थान ग्लोबल एक्सपो में आकर्षण का केंद्र रही रेलवे की प्रदर्शनी* *माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने किया जयपुर स्टेशन के मॉडल का अवलोकन* उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा प्रताप नगर स्थित जेईसीसी में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल एक्सपो में लगाई गई प्रदर्शनी में बुधवार को राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा ने जयपुर स्टेशन के प्रस्तावित पुनर्विकास के मॉडल का अवलोकन किया।   माननीय मुख्यमंत्री ने जयपुर स्टेशन के प्रस्तावित पुनर्विकास के मॉडल को देखा। साथ ही वंदे भारत तथा विभिन्न इंजनों के मॉडल का अवलोकन किया और रेलवे की कार्यप्रणाली को समझा तथा रेलवे द्वारा किए गए प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की। माननीय मुख्यमंत्री के साथ माननीय ऊर्जा मंत्री श्री हीरालाल नागर जी एवं माननीय उद्योग एवं वाणिज्य, युवा मामले एवं खेल, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता, नीति निर्धारण राज्य मंत्री श्री कृष्‍ण कुमार विश्‍नोई ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण भी मौजूद रहे एवं उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को राजस्थान में रेलवे द्वारा किए जा रहे ...

सचिव ने किया रैन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण

चित्र
सचिव ने किया रैन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद श्रीमान् राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद श्री संतोष अग्रवाल द्वारा न्यू ब्रह्मपुरी कॉलोनी, धोइंदा स्थित रैन बसेरा आश्रय स्थल में निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव श्री अग्रवाल द्वारा आश्रय स्थल में लोगों के ठहरने हेतु पर्याप्त जगह, क्षमता अनुरूप रजाई-गद्दों की उपलब्धता, बिजली व पानी की उपलब्धता, शौचालयों की साफ-सफाई, फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा, सर्दी में गर्म पानी की व्यवस्था, उपयुक्त प्रकाश की उपलब्धता, टी.वी., सीसीटीवी कैमरे की सुविधा आदि व्यवस्थाओं की जांच की गई जो उपयुक्त पायी गई। इस दौरान केयर टेकर पुष्पेन्द्र उपस्थित थे जिसे सचिव द्वारा निर्देशित भी किया गया कि नियमित रूप से रात के समय सार्वजनिक स्थान जैसे बस स्टैण्ड आदि आगमन स्थानों का मुआयना किया जाए व बाहर से आए ऐसे जरूरतमंद लोगों को आश्रय स्थल के बारे में जानकारी प्रदान किया जाएं

सरकार की पहली वर्षगांठ पर आज से चलेगा आयोजनों का दौर 12 से 17 दिसंबर तक भव्य कार्यक्रमों का होगा आयोजन शुक्रवार को राज्यमंत्री श्री विजय सिंह करेंगे शिरकत

चित्र
सरकार की पहली वर्षगांठ पर आज से चलेगा आयोजनों का दौर 12 से 17 दिसंबर तक भव्य कार्यक्रमों का होगा आयोजन शुक्रवार को राज्यमंत्री श्री विजय सिंह करेंगे शिरकत राजसमंद, 11 दिसंबर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार सुबह जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा और जिला परिषद सीईओ बृजमोहन बैरवा ने सूचना केंद्र परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 12 दिसंबर को "रन फॉर विकसित राजस्थान" का आयोजन सुबह 8 बजे बालकृष्ण स्टेडियम, कांकरोली में किया जाएगा। इसके बाद सुबह 10 बजे सूचना केन्द्र में जिला विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा और 11 बजे अणुव्रत विश्व भारती सभागार में युवा एवं रोजगार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 13 दिसंबर को सुबह 11 बजे अणुव्रत विश्व भारती सभागार में किसान सम्मेलन आयोजित होगा। इसी दिन दोपहर 1 बजे राज्य मंत्री विजय सिंह के मुख्य आतिथ्य में सूचना केंद्र में "जिला विकास पुस्तिका" और "सुजस विशेषांक" का विमोचन किया जाएगा। इसके बाद राज्यमंत्री राज्य सरकार की उपलब्धियों पर...