सचिव ने किया रैन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण



सचिव ने किया रैन बसेरा आश्रय स्थल का निरीक्षण




माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद श्रीमान् राघवेन्द्र काछवाल के निर्देशानुसार सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद श्री संतोष अग्रवाल द्वारा न्यू ब्रह्मपुरी कॉलोनी, धोइंदा स्थित रैन बसेरा आश्रय स्थल में निरीक्षण का व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान सचिव श्री अग्रवाल द्वारा आश्रय स्थल में लोगों के ठहरने हेतु पर्याप्त जगह, क्षमता अनुरूप रजाई-गद्दों की उपलब्धता, बिजली व पानी की उपलब्धता, शौचालयों की साफ-सफाई, फर्स्ट एड बॉक्स की सुविधा, सर्दी में गर्म पानी की व्यवस्था, उपयुक्त प्रकाश की उपलब्धता, टी.वी., सीसीटीवी कैमरे की सुविधा आदि व्यवस्थाओं की जांच की गई जो उपयुक्त पायी गई। इस दौरान केयर टेकर पुष्पेन्द्र उपस्थित थे जिसे सचिव द्वारा निर्देशित भी किया गया कि नियमित रूप से रात के समय सार्वजनिक स्थान जैसे बस स्टैण्ड आदि आगमन स्थानों का मुआयना किया जाए व बाहर से आए ऐसे जरूरतमंद लोगों को आश्रय स्थल के बारे में जानकारी प्रदान किया जाएं

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला