जयपुर के खो नागोरियान वार्ड नंबर 114 जॉन नंबर 10 के अंदर अवैध अतिक्रमण धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन जेडीओ और नगर निगम प्रशासन बिल्कुल शांत
जयपुर के खो नागोरियान वार्ड नंबर 114 जॉन नंबर 10 के अंदर अवैध अतिक्रमण धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन जेडीओ और नगर निगम प्रशासन बिल्कुल शांत बैठा हुआ है ये अतिक्रमण रोड पर हो रहा है जेडीओ प्रशासन को शिकायत भी दी गई अभी तक जेडीओ का कोई भी अधिकारी आकार नहीं देखता है और ना ही कोई नगर निगम अधिकारी अभी तक आया है इसलीये ग्रीन बेल्ट के अंदर अवैध निर्माण धडल्ले से चल रहे हैं जबकी ग्रीन बेल्ट के अंदर बिना अनुमति के वह बिना कोई भी काम नहीं कर सकता ग्रीन बेल्ट क्षेत्र उसको कहा जाता है जहां पर निर्माण करने से पहले अनुमति ली जाती है लेकिन भूमाफियाओं का हौसला बुलंद है जयपुर शहर के अंदर और अतिक्रमण जेडीओ और नगर निगम अधिकारियों ने अभी तक कोई लगाम नहीं लगाया है अब देखना यह होगा कि नगर निगम और जेडीओ अधिकारी कब तक लगाम लगा पाते हैं अवैध निर्माण पर दुकानें बनाई जा रही है यह दुकान एमके पेंट की दुकान के पास में प्रकाश नगर अक्सा मस्जिद के पास पर हैं इन दुकानों को जेडीओ द्वारा पहले भी तोड़ा गया था लेकिन मकान मलिक ने फिर काम दोबारा से चालू कर दिया है