संदेश

अक्टूबर 14, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर के खो नागोरियान वार्ड नंबर 114 जॉन नंबर 10 के अंदर अवैध अतिक्रमण धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन जेडीओ और नगर निगम प्रशासन बिल्कुल शांत

चित्र
 जयपुर के खो नागोरियान वार्ड नंबर 114 जॉन नंबर 10 के अंदर अवैध अतिक्रमण धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन जेडीओ और नगर निगम प्रशासन बिल्कुल शांत बैठा हुआ है ये अतिक्रमण रोड पर हो रहा है जेडीओ प्रशासन को शिकायत  भी दी गई अभी तक जेडीओ का कोई भी अधिकारी आकार नहीं देखता है और ना ही कोई नगर निगम अधिकारी अभी तक आया है इसलीये ग्रीन बेल्ट के अंदर अवैध निर्माण धडल्ले से चल रहे हैं जबकी ग्रीन बेल्ट के अंदर बिना अनुमति के वह बिना कोई भी काम नहीं कर सकता  ग्रीन बेल्ट क्षेत्र उसको कहा जाता है जहां पर निर्माण करने से पहले अनुमति ली जाती है लेकिन भूमाफियाओं का हौसला बुलंद है जयपुर शहर के अंदर और अतिक्रमण जेडीओ और नगर निगम अधिकारियों ने अभी तक कोई लगाम नहीं लगाया है अब देखना यह होगा कि नगर निगम और जेडीओ अधिकारी कब तक लगाम लगा पाते हैं अवैध निर्माण पर दुकानें बनाई जा रही है यह दुकान एमके पेंट की दुकान के पास में प्रकाश नगर अक्सा मस्जिद के पास पर हैं इन दुकानों को जेडीओ द्वारा पहले भी तोड़ा गया था  लेकिन मकान मलिक ने फिर काम दोबारा से चालू कर दिया है

जैसलमेर में जोधपुर जा रही बस में भीषण हादसा

चित्र
 *जैसलमेर में जोधपुर जा रही बस में भीषण हादसा ***** आज दिनांक 14 अक्टूबर मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही है सवारी से भरी हुई बस में भीषण आग लग गई । उससे आग से लगभग 11 जने भीषण रुप से झुलसे।।बस में  कुल 57 लोग सवार थे , बस हादसा जैसलमेर शहर से 15 किलोमीटर दूर के पास का बताया जा रहा है।  हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, बस में भीषण आग बढ़ती ही गई जिससे जुलूसने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ती गई । बचाव कर्मियों ने बस में से  झुलसे हुए 17 यात्रियों को लाया जा रहा है ।और राजकीय जैसलमेर के जवाहर अस्पताल में ले जाया गया। उनमें से संबंधित अस्पताल में नौ लोगों को जोधपुर  के लिए रेफर कर दिया।  अभी तक आग लगने के कारणों का नहीं पता लग पाया है , लेकिन वर्तमान की मानव सभ्यता को ऐसो आराम घर की अपेक्षा ,,, यात्रा में भी चाहिए , उसी का परिणाम है । की चलती बस में आग का लग जाना ?? बाकी शेष आग के मुख्य कारण क्या रहे , इस बारे में जांच होगी। तभी सब कुछ सच सामने आएगा। रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान  शिंभू सिंह शेखावत

जयपुर खो नागोनियनसरकारी आईटीआई के पीछे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बिना बेचे हुए जमीन पर बसाई गई कॉलोनी*

चित्र
 *जयपुर खो नागोनियनसरकारी आईटीआई के  पीछे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बिना बेचे हुए जमीन पर बसाई गई कॉलोनी*  जयपुर खोनागोनियन मांगीलाल किशोर लाल नाथू जाति रेगर खसरा नंबर 73,74 और 78 श्री लक्ष्मी गृह निर्माण खो नागोरियान योजना जावेद बिहारखो नागोरियान आईटीआई के पीछे अवैध कॉलोनी काटी गई इस कॉलोनी को जे डीऐ द्वार कई बार टोडा गया गृह निर्माण समिति करीमनगर के सोसायटी द्वारा पट्टे वितरण कर दिए हैं और कॉलोनी बसा दी गई खसरा नंबर 71 और 73 दान प्रतिहे अवैध कॉलोनी बसाने का सिलसिला जारी है कॉलोनी वासियों ने वताया की  स्युम भाई ला रावत के द्वार पट्टे वितरण कर गए हैं औरहाजी कयूम हाजी लड़ावत के द्वारे ईसकीम कटी गई और जमीन बेची गई कॉलोनी कट गई है इस कॉलोनी को जेडीए द्वारा दो बार तोड़ा गया लेकिन कॉलोनी वापस वसा दी गई अगर खसरा नंबर 71 को नहीं बेचा गया तो फ़िर बसी हुई कॉलोनी सरकारी जमीन पर है जिसमें भुमाफियाओं ने करोडो रुपए की जमीन को बेचकर कॉलोनी बसाई गई अब देखना यह होगा कि जेडीए अधिकारी कब तक इस कॉलोनी को वापस तोड़ते हैं या फिर मिलीभगत से बसाई गई कॉलोनी यथावत रहती है

थाना पुलिस मानक चौक उत्तर के पीछे वाली दीवार के पास बने मकानों में चोरी पुलिस प्रशासन नींद में।

चित्र
 जयपुर पुलिस कमिश्नर महोदय ध्यान दें।    आमजन में भय व्याप्त चोरों के हौसले बुलंद । धाभाई जी का खुर्रा कर चोरों के विरुद्ध स्वयं लाम बंध हुए निवासी  थाना पुलिस मानक चौक उत्तर के पीछे वाली दीवार के पास बने मकानों में चोरी पुलिस प्रशासन नींद में।  कार्यालय संवाददाता  जयपुर पुलिस आयुक्तालय  क्षेत्र थाना माणक चौक के अंतर्गत आने वाले बड़ी चौपड़ धाभाई जी का खुर्रा में थाने से लगते हुए दीवार के आगे बने मकान में चोर खुलेआम बेधड़क होकर मकान से कीमती सामान व बर्तन आदि चोरी कर रहे हैं और पुलिस महकमा थाना माणक चौक उक्त मामले में अब तक चोरों को पकड़ने में ढिलाई बरत रहा है। स्वयं स्थानीय निवासीगण छठे दिन भी चोरों को नहीं पकड़े जाने पर स्वयं लाम बंध हो गए और अपनी सुरक्षा का दायित्व खुद ने उठाया स्थानीय निवासियों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है उनका कहना है बगल में थाना है लेकिन चोरों को अब तक नहीं पकड़ा गया, जिस से चोरों के हौसले बुलंद हैं।  स्थानीय निवासियों ने मीडिया को बताया कि मानक चौक थाने के बिल्कुल पीछे स्थित धाभाई जी के खुर्रे में चोर गैंग सक्र...

कैंप फायर में शानदार प्रस्तुति ने बटोरी तालियां

चित्र
 कैंप फायर में शानदार प्रस्तुति ने बटोरी तालियां  प्रदीप व अजय की जोड़ी ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में तीन दिन से चल रहे डी एल एड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में शिविर ज्वाल के दौरान शानदार प्रस्तुतियां दी। जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि श्री सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नानी के छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं ने कैंम्फायर के दौरान एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। आग हुई रोशन गीत के साथ चारों दिशाओं से मसाल लेकर आए लीडर ने अलग-अलग संदेश के साथ कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुआत करवाई। रघुपति राघव राजा राम वैष्णव भजन के विचित्र वेशभुषा ने खूब हंसाया।बाद में टोलीवार एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां कार्यक्रम से मिली हुई निनाद के साथ दी  गई। कार्यक्रम में  स्काउटर अजय कुमार डमोलिया व प्रदीप सुरेरा ने लीलण सिंगारी लीलण म्हारी छम छम करती आजा, तेजल बणग्यों बींद, म्हारो तेजल सुपर डुपर जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां ने खूब तालियों की बौछार कर दी।...

माता-पिता की पुण्य स्मृति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ में लगवाई टीन शैट*

चित्र
 *माता-पिता की पुण्य स्मृति में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ में लगवाई टीन शैट*                          पाटन----प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहोड़ के प्रांगण में विक्रम सिंह मीणा एवं सुनील मीणा के द्वारा अपने माता-पिता स्वर्गीय बनारसी देवी स्वर्गीय मालीराम की पुण्य स्मृति में अस्पताल के प्रांगण में टीन शैट लगवाए गए। अस्पताल में तीन सेट लगाने पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डिप्टी डायरेक्टर डॉक्टर पंकज यादव ने उनका आभार व्यक्त करते हुए बताया कि पूर्व में भी गांव के भामाशाह द्वारा स्वास्थ्य केंद्र के लिए अनेक कार्य करवाए जा चुके हैं।इस दौरान गांव के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे एवं ग्रामीणों ने एकजुट होकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रोउन्नति के बारे में भी चर्चा की एवं ग्रामीण ने बताया कि इसके लिए हम उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएंगे। ग्रामीणों ने डॉ पंकज यादव को कहां की जब भी ग्रामीणों जो भी सहयोग होगा उसके लिए हम सभी ग्रामीण तत्पर रहेंगे इस दौरान सुशीला मीणा, अनीता मीणा, ओमलता मीणा, सरोज मीण...

गेस्ट फेकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित

चित्र
 गेस्ट फेकल्टी के लिए आवेदन आमंत्रित उदयपुर। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर द्वारा जिले में सचालित आश्रम/खेल छात्रावासों में विद्या संबल योजना के तहत कठिन विषयों की कोचिंग हेतु इच्छुक अभ्यार्थियों के ऑनलाईन आवेदन विभागीय पोर्टल पर 1 अक्टूबर तक आमंत्रित किए गये थे। उक्त ऑनलाइन आवेदन के लिए पुनः छात्रावासों में ऑनलाईन आवेदन हेतु विभागीय पोर्टल 13 से 16 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किए गए है।

जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 16 को

चित्र
 जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक 16 को उदयपुर। आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार चल रही त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत माह के तीसरे गुरूवार 16 अक्टूबर को जिला स्तरीय जनसुनवाई जिला कलक्टर की अध्यक्षता में राजस्थान सम्पर्क आई.टी. केन्द्र जिला कलक्टर कार्यालय उदयपुर में होगी। इससे पूर्व सुबह 10.30 बजे जिला जन अभियोग निराकरण एवं सतर्कता समिति की बैठक होगी। अति. जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को बैठक एवं जनसुनवाई में अपेक्षित सूचनाओं के साथ उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्तान जिंक को इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 में सुरक्षा में सर्वोच्च स्थान

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक को इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 में सुरक्षा में सर्वोच्च स्थान उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। वेदांता समूह की कंपनी और भारत की सबसे बड़ी व एकमात्र एकीकृत जिंक उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा रामपुरा अगुचा खदान में इंट्रा जोनल माइन रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025 का सफलतापूर्वक आयोजन किया।  यह आयोजन खान सुरक्षा महानिदेशालय उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें भारत की सर्वश्रेष्ठ खदान बचाव टीम कौशल, टीम वर्क और आपातकालीन प्रतिक्रिया क्षमताओं का परीक्षण करने के लिए शामिल हुई। रामपुरा अगुचा रेस्क्यू रूम प्रशिक्षण  केंद्र में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डीजीएमएस उदयपुर के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के खान सुरक्षा निदेशक विनोद रजक उपस्थित थे, विशिष्ट अतिथि के. रविंदर, डॉ. आई. सत्यनारायण एवं टॉम मैथ्यूज सहित डीजीएमएस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। हिन्दुस्तान जिं़क के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं पूर्णकालिक निदेशक अरुण मिश्रा ने इस आयोजन के बारे में कहा कि, हिन्दुस्तान जिं़क में, सुरक...

पशुपालकों ने अनुदान राशि सीधे पशुपालकों को देने, पशुओं तथा पशु पालकों का बीमा व पशुपालक कल्याण बोर्ड की मांग उठाई

चित्र
 पशुपालकों ने अनुदान राशि सीधे पशुपालकों को देने, पशुओं तथा पशु पालकों का बीमा व पशुपालक कल्याण बोर्ड की मांग उठाई -मेवल व छप्पन क्षेत्र के उदयपुर किसान दुग्ध एवं किराणा व्यापार संघ की बैठक में फैसला उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। उदयपुर किसान दुग्ध एवं किराणा व्यापार संघ ने दूध की गुणवत्ता एवं मूल्यांकन के साथ ही राज्य सरकार द्वारा समान अनुदान राशि सीधे पशुपालकों को देने, पशुओं तथा पशु पालकों का बीमा करने तथा पशुपालक कल्याण के लिए निर्णय करने जैसी मांगों पर बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय किए हैं। साथ ही संघ ने अपने विस्तार क्षेत्र में दूध के मूल्य फैट के आधार पर तय किए है तथा दही, पनीर के भावों का भी नवीन निर्धारण किया है। संघ के अध्यक्ष विजय पटेल ने बताया कि किसान, पशुपालक और किराणा व्यापारी पूरी मेहनत करने के बाद आज भी संघर्ष कर रहे हैं। कहने में इनको सभी अन्नदाता कहते हैं, लेकिन जब ये ही अन्नदाता मौसम की मार व आपदा के वक्त मुसीबत में आ जाता है, तब कोई इनकी मदद को आगे नहीं आता। सरकार की ओर से भी फौरी कार्रवाई औ सर्वे का दिलासा देकर इतिश्री कर ली जाती है। पटेल ने बताया कि इसी को...

आचार्य पुलक सागर महाराज द्वारा स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा, चिकित्सकों के लिए विशेष प्रवचन आज - आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मुख्य ऑडिटोरियम में होगा आयोजन -

चित्र
 आचार्य पुलक सागर महाराज द्वारा स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा, चिकित्सकों के लिए विशेष प्रवचन आज - आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मुख्य ऑडिटोरियम में होगा आयोजन -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।  राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर ससंघ का चातुर्मास सर्वऋतु विलास मंदिर में बड़ी धूमधाम से आयोजित हो रहा है । चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला में नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन उदयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर महाराज का चिकित्सकों के लिए विशेष प्रवचन स्वास्थ्य सेवा से राष्ट्र सेवा का आयोजन बुधवार प्रात: 9 बजे आरएनटी मेडिकल कॉलेज के मुख्य ऑडिटोरियम में होगा । कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर नमित मेहता, मुख्य अतिथि विधायक ताराचंद जैन एवं विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य विपिन माथुर होंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. मुकेश बडज़ात्या, डॉ. राहुल जैन, डॉ. सुनील गोखरू एवं डॉ. एम.पी. जैन होंगे।

प्रो. बीएल वर्मा को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु का अतिरिक्त कार्यभार

चित्र
 प्रो. बीएल वर्मा को महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु का अतिरिक्त कार्यभार  कोटा/ उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के कुलगुरु प्रो. बीएल वर्मा को राजभवन राजस्थान ने आदेश जारी कर महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के कुलगुरु पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। वीएमओयू विश्वविद्यालय जनसंपर्क प्रकोष्ठ के सह संयोजक विक्रम राठौड़ ने बताया कि वर्तमान में प्रो के.वर्मा के पास कृषि विश्वविद्यालय कोटा के कुलगुरु का भी अतिरिक्त कार्यभार है। विख्यात शिक्षाविद और कॉमर्स और प्रबंधन क्षेत्र के जाने माने विद्वान प्रो. वर्मा उच्च शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र में एक अनुभवी और प्रतिष्ठित व्यक्तित्व हैं। खुला विश्वविद्यालय में कुलगुरु के रूप में अपनी सेवाएँ देने के साथ-साथ, उनका कृषि विश्वविद्यालय कोटा व उदयपुर के कृषि विश्वविद्यालय का अतिरिक्त दायित्व संभालना राज्य की तीनो प्रमुख शिक्षण संस्थाओं के लिए एक सकारात्मक कदम है।  इस अवसर पर प्रो वर्मा ने माननीय राज्यपाल और राज्य सरकार का धन्यव...

सालवी के दो गोल्ड सहित ग्रैपलिंग में उदयपुर को 13 पदक* स्टेट ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में उदयपुर टीम ने 13 पदक अपने नाम किए

चित्र
 *सालवी के दो गोल्ड सहित ग्रैपलिंग में उदयपुर को 13 पदक* स्टेट ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में उदयपुर टीम ने 13 पदक अपने नाम किए उदयपुर जनतंत्र  की आवाज विवेक अग्रवाल। ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी की अधिकारी सेंसेई रुक्मणि (तारा) लोहार ने बताया कि हाल ही में जयपुर के जोबनेर में आयोजित पांचवीं स्टेट ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के ग्रेपलरों ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न भार व आयु वर्ग में गी व नोगी श्रेणी में मांगीलाल सालवी ने दो गोल्ड यश शर्मा आराध्यप्रताप सिंह ने सिल्वर व ब्रॉन्ज विजय चौधरी अभिशाई विश्वासन रिया सोनी ने दो ब्रॉन्ज राजवीर सालवी ने एक ब्रॉन्ज मेडल जीत कर पूरे मेवाड़ का राजस्थान में मान बढ़ाया उदयपुर लौटने पर जिला ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी के सचिव तुषार मेहता व अन्य अधिकारी कपिल टांक पायल मेहता मां आशापुरा संगठन के संस्थापक चेतन सोनी ने माला व ओपड़ना पहना कर खिलाड़ियों का स्वागत किया व हर संभव खिलाड़ियों की मदद करने का आश्वासन दिया।

रोटरी क्लब उदयपुर ने मनाया 67 वां चार्टर डे,दीपावली स्नेहमिलन

चित्र
 रोटरी क्लब उदयपुर ने मनाया 67 वां चार्टर डे,दीपावली स्नेहमिलन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज रोटरी बजाज भवन में अपना 67 वां चार्टर डे,दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया, साथ ही इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि रोटरी प्रान्त 3056 की प्रान्तपाल रो.प्रज्ञा मेहता की अधिकारिक यात्रा भी आयोजित की। विशिष्ठ अतिथि सहायक पंान्तपाल अनिल छाजेड़ थे। इस अवसर पर प्रज्ञा मेहता ने कहा कि जो भी कार्य आज किया जाता है वह लिये इस प्रकार के कार्य करें कि आने वाली पीढ़ी उनका अनुसरण कर सकें। इस वर्ष रोटरी प्रान्त ने लर्निंग एवं थेलिसिमिया प्रोजेक्ट पर फोकस कर रखा है। समुद्र में जितनी गहराई में जाने पर मोती मिलते ठीक उसी प्रकार रोटरी को गहराई से जानने पर उसके महत्व का पता चलता है। क्लब अध्यक्ष रो.दीपक मेहता ने स्वागत करते हुए उन्होंने क्लब की वर्ष 1958 में हुई स्थापना से लेकर अब किये गये स्थायी व अस्थायी सेवा कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संभवतः विश्व में यह ऐसा पहला क्लब है जिसने प्रान्त को 6 प्रान्तपाल दिये। पूर्वाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव हुए सम्मानित- सेलिब्र...

रोटरी क्लब उदय द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह सूत्रधार आज

चित्र
 रोटरी क्लब उदय द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह सूत्रधार आज उदयपुर। रोटरी क्लब उदय द्वारा बुधवार 15 अक्टूबर को प्रातः साढ़े ग्यारह बजे सुभाषनगर स्थित ओरियंटल पैलेस रिसोर्ट में इस वर्ष का वोकेशनल अवार्ड समारोह आयोजित किया जायेगा। क्लब अध्यक्ष राघव भटनागर ने बताया कि इस समारोह में शहर के जाने मानें मीडिया संस्थानों, प्रिन्ट,इलेक्ट्रोनिक एवं डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों को सूत्रधार नाम से सम्मानित किया जायेगा। पत्रकार समाज एवं सरकार के बीच सूत्रधार की भूमिका निभा कर समस्याओं के निराकरण में मुख्य भूमिका निभाते है।

फिल्ड क्लब में योगा फेस्ट आयोजित 21 व्यक्तिगत एवं 2 ग्रुप रिकाॅर्ड बनें,महामृत्यंुजय मंत्र पर बना देश का पहला विश्व रिकाॅर्ड

चित्र
 फिल्ड क्लब में योगा फेस्ट आयोजित 21 व्यक्तिगत एवं 2 ग्रुप रिकाॅर्ड बनें,महामृत्यंुजय मंत्र पर बना देश का पहला विश्व रिकाॅर्ड उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। डायनेेमिक योगा स्टूडियों की ओर से आज फिल्ड क्लब मैदान पर योगा फेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 2370 लोगों द्वारा 108 बार महामृत्यंुजय मंत्र,फेस योगा व 21 लोगों द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर किये गयेे योगा को लेकर विश्व रिकाॅर्ड बनाया गया। समारेाह के मुख्य अतिथि शहर विधायक ताराचंद जैन एवं संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी थी। योगा फेस्ट की संयोजक योग गुरू डाॅ. गुनीत मांेगा ने बताया कि इस योगा फेस्ट की निर्णायक टीवी एक्ट्रेस एवं कोरियोग्राफर अमनप्रीत कौर थी। उदयपुर के इंटरनेशनल बुक ऑफ वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल होने की घोषणा करते हुए उन्होंने डायनामिक योग स्टूडियो और शिवोहम सोल एंव जेसमीत कौर टीम को रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट्स प्रदान किये। अतिथियों ने भी इसमें भाग लेकर 108 बार महामृत्युंजय का उच्चारण किया। राजस्थान से यह पहला मौका है जबकि 2 ग्रुप के लिये एक साथ वल्र्ड रिकाॅर्ड के लिये आवेदन किया गया है। उल्लेखनीय है कि अ...

हनुमान चालीसा जीवन रूपान्तरण का अद्भुत ग्रन्थ : डॉ. प्रदीप कुमावत

चित्र
 हनुमान चालीसा  जीवन रूपान्तरण का अद्भुत ग्रन्थ : डॉ. प्रदीप कुमावत उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हनुमान चालीसा केवल प्रभु हनुमान के गुणों का बखान नहीं बल्कि कलयुग में जीवन जीने की कला और आत्मिक रूपान्तरण का अद्भुत ग्रन्थ है। यह विचार आलोक संस्थान के व्यास सभागार में आयोजित “श्रीराम के पथ पर” कथा यात्रा के तृतीय दिवस पर कथाव्यास डॉ. प्रदीप कुमावत ने व्यक्त किए। खचाखच भरे सभागार में डॉ. कुमावत ने कहा कि  “हनुमान केवल रामभक्त नहीं, बल्कि कर्मयोग और प्रबंधन के सर्वोच्च आदर्श हैं। निस्वार्थ भाव से कर्म करना, श्रेय दूसरों को देना और अहंकार से परे रहना  यही किसी भी संगठन को ऊँचाई तक ले जा सकता है।” उन्होंने नवदा भक्ति और शबरी प्रसंग की सुंदर व्याख्या करते हुए कहा कि जब व्यक्ति यह जान लेता है कि वह इस धरती पर एक अतिथि के समान है, तब वह अपने कर्मों से ही अमरता प्राप्त करता है। डॉ. कुमावत ने कथा के दौरान भूगोल और इतिहास का अद्भुत संयोजन प्रस्तुत किया। उन्होंने महाराष्ट्र की गड़ई माता, तुलजा भवानी, कोदंड राम, हम्पी, विजयनगर के विरूपाक्ष मंदिर, चिंतामणि गुफा, ...

विकसित भारत संकल्प अभियान संगोष्ठी के मुख्य वक्ता होंगे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

चित्र
 विकसित भारत संकल्प अभियान  संगोष्ठी के मुख्य वक्ता होंगे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश  संगठन के निर्देश पर केंद्र सरकार के 2047 के विकसित भारत अभियान के विजन को लेकर सम्पूर्ण राजस्थान की प्रत्येक विधानसभा में एक संगोष्ठी का आयोजन होना है इसकी तैयारी के लिए भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पटेल सर्कल पर बैठक आहूत की गई।  भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ सीमा चंपावत ने बताया कि बैठक के प्रारंभ में जिला उपाध्यक्ष व आत्मनिर्भर भारत अभियान के जिला संयोजक तख्तसिंह शक्तावत ने उपस्थित ग्रामीण विधानसभा के सभी छः मण्डल के अध्यक्ष महामंत्री,पूर्व मण्डल अध्यक्ष,पार्षद,जिला परिषद सदस्य,पंचायत समिति सदस्य तथा जिला पदाधिकारियों का स्वागत करते हुऐ विकसित भारत अभियान के बारे में अवगत कराया। बैठक में ग्रामीण विधानसभा विधायक फूलसिंह मीणा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन विकसित भारत 2047 के लक्ष्य तक पहुंचना है इसी के तहत उदयपुर ग्रामीण विधानसभा का संगोष्ठी कार्यक्रम आगामी...

डीपीएस, खिलाड़ियों का एथलेटिक्स मुकाबले में शानदार प्रदर्शन

चित्र
 डीपीएस,  खिलाड़ियों का एथलेटिक्स मुकाबले में शानदार प्रदर्शन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। 69वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 8 अक्टूबर से 12 अक्टूबर 2025 तक अंडर-14 वर्ग हेतु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भिंडर व अंडर-17 तथा अंडर-19 वर्ग हेतु राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भुवाणा में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों ने अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 सभी वर्गों में उत्साह पूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा व कौशल का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय में एथलेटिक्स की प्रशिक्षिका कुमकुम सैनी ने बताया कि अंडर 14 वर्ग में कक्षा 7 की आरना चैहान ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता। इसी क्रम में 4× 100 रिले दौड़ में योशिता सुथार, रक्षिता शर्मा, प्रिशा जैन और आरना चैहान ने द्वितीय स्थान पर जीत हासिल कर रजत पदक पर अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर ली। अंडर-17 वर्ग में कक्षा 9 के देवेन्द्र सिंह ने 200 मीटर दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य ...

दीपावली महोत्सव मनाया गया1500 आदमियों का भंडारा निशुल्क राशन की किट

चित्र
 दीपावली महोत्सव मनाया गया  शिव विहार विश्वकर्मा जयपुर में जिसमें संकीर्तन 1500 आदमियों का भंडारा निशुल्क राशन की किट जिसमें एक किट में 5 किलो आटा 1 किलो चीनी 1 किलो चावल 1 किलो दाल आधा किलो तेल 100 ग्राम चाय पत्ती ₹20 नगद वितरण करीब 300 आदमियों  किट प्रदान किया यह प्रोग्राम अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा के सरक्षक रमेश शाह उनके सुपुत्र डॉ आनंद एवं विकास जिसमें श्याम श्याम प्रभात फेरी के कार्यकर्ता जिसमें 2 घंटे का रामधुनिका आयोजन किया गया इसमें मुख्य भूमिका श्री सोम प्रकाश जी गर्ग अध्यक्ष अग्रवाल समाज समिति विश्वकर्मा  केदारमल अग्रवाल मुक्ति लाल अग्रवाल संदीप गोयल सांवरमल अग्रवाल उपस्थित रहे एवं अपनी सेवाएं दी

जैन समाज का राष्ट्र विकास में अहम योगदान : कटारिया - सकल जैन समाज ने किया पंजाब के राज्यपाल कटारिया का सम्मान -

चित्र
 जैन समाज का राष्ट्र विकास में अहम योगदान : कटारिया - सकल जैन समाज ने किया पंजाब के राज्यपाल कटारिया का सम्मान -  उदयपुर समाचार का जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सकल जैन समाज उदयपुर की ओर से मंगलवार को सुखेर स्थित वृज सभागार में   पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया का 82वें जन्म दिवस के अवसर विशेष सम्मान किया गया। सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जैन समाज के गौरव गुलाब चंद कटारिया का समाज के विभिन्न संगठन व संस्थाओं ने 82वें जन्मदिवस के अवसर पर मेवाड़ी पगड़ी, 11 किलो फूलों की माला, उपरणा व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। फत्तावत ने कहा कि कटारिया ने अपने संपूर्ण जीवन काल को सुचिता पूर्वक जी कर जैन समाज के मस्तक पर गौरव तिलक किया है। आपने जैन समाज का अतीत व वर्तमान को भी जिया है। अत: हम चाहते है कि समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए हमे मार्ग दर्शित करें। इस अवसर पर कटारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र विकास में जैन समाज का अहम योगदान रहा है। समाज के लोग सकारात्मक विकास के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते है। वर्तमान ...

माहेश्वरी महिला गौरव क्लब का पारिवारिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

चित्र
 माहेश्वरी महिला गौरव क्लब का पारिवारिक दीपावली स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न - एकता, उत्सव और उल्लास का संगम बना दीपावली स्नेह मिलन समारोह -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। माहेश्वरी समाज की अग्रणी संस्था ‘माहेश्वरी महिला गौरव क्लब’ की ओर से संगठन के पारिवारिक सदस्यों ने दीपावली पर्व से पूर्व होटल अरावली ट्री में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन हर्षोल्लास और गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ। क्लब अध्यक्ष आशा नरानीवाल ने बताया कि इस विशिष्ट आयोजन में क्लब की सभी सदस्याएँ अपने जीवन साथियों के साथ शामिल हुईं, जिससे रिश्तों की गर्माहट और उत्साह का माहौल बन गया। कार्यक्रम में 140 से अधिक लोगों की भागीदारी रही। क्लब सचिव सीमा लाहोटी ने मंच संचालन करते हुए समस्त उपस्थित दम्पतियों का आत्मीय स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यह वर्ष में एक बार आयोजित होने वाला कार्यक्रम है, जो परिवार के सदस्यों को मेल-मिलाप कर, रिश्तों को गहराई देने का अवसर प्रदान करता है। क्लब संरक्षक कौशल्या गट्ठानी एवं जनक बांगड़ ने कहा कि हमारे त्यौहार हमें आपसी भाईचारा, प्रेम, सौहार्द, एकता और हमारी र...

श्री पूर्बिया कलाल समाज केंद्रीय महा परिषद के चुनाव सम्पन्न जगदीश चन्द्र पूर्बिया बने अध्यक्ष

चित्र
 श्री पूर्बिया कलाल समाज केंद्रीय महा परिषद के चुनाव सम्पन्न जगदीश चन्द्र पूर्बिया बने अध्यक्ष उदयपुर। पूर्बिया समाज केंद्रीय महा परिषद के चुनाव हाथीपोल उदयपुर स्थित नोहरे में चुनाव अधिकारी रणजीत पूर्बिया के सानिध्य में सम्पन्न हुए। इस चुनाव में उदयपुर,थूर मदार, ओंगणा, झाड़ोल, सलूंबर, मेवाड़,मालवा सहित पूर्बिया समाज की सातों इकाइयों के मतदाताओं ने मतदान किया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार जगदीश चन्द्र पूर्बिया,भरत पूर्बिया व दिनेश पूर्बिया थे। चुनाव अधिकारी रणजीत पूर्बिया ने बताया कि जगदीश चन्द्र पूर्बिया ने भरत पूर्बिया को चार मतों से हराया। जगदीश चन्द्र पूर्बिया को सातों इकाइयों के अध्यक्षों की उपस्थिति में निर्वाचन का प्रमाण पत्र देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष भेरुलाल पूर्बिया, उदयपुर अध्यक्ष महेन्द्र पूर्बिया, ओंगणा अध्यक्ष नरेश पूर्बिया, झाड़ोल अध्यक्ष प्रभुलाल पूर्बिया,थूर मदार अध्यक्ष यशवंत पूर्बिया, सलूंबर अध्यक्ष राकेश पूर्बिया,भरत पूर्बिया व दिनेश पूर्बिया उपस्थित समाज बंधुओ को संबोधित किया। समाज बंधुओ ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष के पगड़ी, माला उपरणा ,ओढ़...

जब बच्चों ने बुजुर्गों संग बाँटी मुस्कान - आनंद वृद्धाश्रम में सजी अनोखी दिवाली

चित्र
 जब बच्चों ने बुजुर्गों संग बाँटी मुस्कान - आनंद वृद्धाश्रम में सजी अनोखी दिवाली उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दीपावली से पूर्व तारा संस्थान के आनंद वृद्धाश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मिरांडा स्कूल के बच्चों ने बुजुर्ग आवासियों के साथ मिलकर दिवाली का उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा रंग बिरंगी रंगोली बनाने और महिला आवासियों के हाथों में मेहंदी लगाने से हुई। इसके बाद जूनियर सेक्शन के बच्चों ने कविताएँ सुनाईं और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को आनंदमय बना दिया। बच्चों ने अपने हाथों से तैयार किए हुए दिवाली ग्रीटिंग कार्ड सभी वरिष्ठ आवासियों को भेंट किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और बुजुर्गों ने मिलकर कई मनोरंजक खेल खेले। वहीं कुछ वरिष्ठ आवासियों ने भी बच्चों को गीत सुनाकर वातावरण को भावनाओं और खुशी से भर दिया। अंत में सभी ने मिलकर फुलझड़ियाँ जलाईं और साथ में हंसी & खुशी के पलों का आनंद लिया। तारा संस्थान के संस्थापक सचिव दीपेश मित्तल जी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा। ऐसे कार्यक्रम न केवल बुजुर्गों के चेहरे पर...

चार साल से लटका रखा बदनी मीणा का अनुग्रह अनुदान भुगतान, सांसद डॉ रावत के पत्र के बाद फाइल आगे बढी

चित्र
 चार साल से लटका रखा बदनी मीणा का अनुग्रह अनुदान भुगतान, सांसद डॉ रावत के पत्र के बाद फाइल आगे बढी -सांसद द्वारा जनसुनवाई के सुखद परिणाम आने लगे सामने -सरकार के निर्देशों के बावजूद प्रशासनिक तंत्र की लापरवाही पर सांसद ने दुखः जताया उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सरकार ने राजकीय कर्मचारियों के सेवा में रहते मृत्यु के बाद परिवार को राहत देने के लिए अनुग्रह अनुदान भुगतान की राशि का प्रावधान किया है, लेकिन प्रशासनिक तंत्र बजट को लेकर मामले को लटकाए रहते हैं और आखिरकार पीडित को समय पर मदद नहीं मिल पाती है। वन विभाग से जुडा ऐसा ही एक मामला सांसद डॉ मन्नालाल रावत की जनसुनवाई में सामने आया था, जिसमें चार साल से एक महिला को मदद नहीं मिल पाई। इस मामले में सांसद ने संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखकर पीडित महिला को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद अधिकारियों ने फाइल आगे बढाई। यह मामला है एक गरीब आदिवासी परिवार की बदनी का, जिनके पति की राजकीय सेवा में रहते मृत्यु हो जाने पर सरकार की ओर से किए गए प्रावधान के अनुसार अनुग्रह अनुदान भुगतान की राशि 20 लाख रुपए देनी थी, लेकिन स्व.श्री...

सालवी बुनकर समाज के चुनाव संपन्न

चित्र
 सालवी बुनकर समाज के चुनाव संपन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सालवी (बुनकर) समाज, सात खेड़ा खेरोदा चौकी उदयपुर की महापंचायत के निर्णयानुसार केन्द्रिय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष पद हेतु आम चुनाव  रविवार को श्रीनाथ समिति भवन, ग्लास फेक्ट्री उदयपुर में प्रातः 08.00 बजे से अन्तिम मतदान सरांय 4:27 बजे तक मतदान शान्तिपूर्ण, पूरी पारदर्शिता से एवं विधिसम्मत सम्पन्न किया गया। मतदाता सूची के अनुसार रोदा चौखला 419 मत मोठी बौखला 548 मत मेहता चौखला 520 मत. कुराबह चौखला 202 मत, गिर्वा चौखला 191 मत तथा गवारती बौखला 122 मत इस प्रकार कुल व्यस्क पुरुष 2002 मतदाता है। मतदान हेतु बुध न.१ खेरोदा एवं कुराबढ़ चौखला बुधन 2 मोड़ी एवं गवारडी चौखला तथा बुध न 3 मेहता एवं गिर्वा चौराखाला कुल 3 बुस बनाये गये। मतदान हेतु अति चुनाव अधिकारी श्री तेजपाल पिमेलिया एवं श्री गणेश डोडिया द्वारा मतदान वलों को प्रशिक्षण दिया गया एवं अति चुनाव अधिकारी श्री मेरुलाल चोली ने इस चुनाव प्रक्रिया में समस्त आय-व्यय का हिसाब रखा। प्रत्येक मतदान केन्द्र (बुध) पर एक पिठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी नियुक्त किया जाक...

युवाओं की सेवा, बुजुर्गों की मुस्कानः तारा संस्थान में रंगीन दिवाली"

चित्र
 "युवाओं की सेवा, बुजुर्गों की मुस्कानः तारा संस्थान में रंगीन दिवाली" उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिवाली महोत्सव के अंतर्गत तारा संस्थान के आनंद वृद्धाश्रम में बी-एन- विश्वविद्यालय के सामाजिकी एवं मानविकी संकायकी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम परिसर में दीयों की सजावट और रंगोली निर्माण किया, जिससे पूरा आँगन दीपों की चमक और रंगों की खुशबू से भर गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के आवासियों ने गीत गाए और बच्चों के साथ मिलकर मनोरंजक खेलों का आनंद लिया। वृद्धाश्रम में उमंग और अपनापन से भरे इस आयोजन ने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी। तारा संस्थान की प्रमुख कल्पना गोयल ने कहा "कि दिवाली सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का पर्व है। युवाओं द्वारा बुजुर्गों के साथ समय बिताना ही असली सेवा भावना है।" संस्थान के सचिव दीपेश मित्तल ने इस अवसर पर कहा "बी-एन- विश्वविद्यालय के इन उत्साही स्वयंसेवकों ने आज जो संवेदनशीलता और अपनापन दिखाया है, वही समाज में मानवीयत...

सांसद खेल महोत्सव : फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन

चित्र
 सांसद खेल महोत्सव : फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का भव्य आयोजन  , उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी शहर जिला उदयपुर एवं उदयपुर फुटबॉल क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एम.बी. कॉलेज ग्राउंड पर फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का शुभारंभ हुआ। भाजपा शहर जिला मीडिया प्रभारी डॉ. सीमा चंपावत ने जानकारी दी कि यह फुटबॉल प्रतियोगिता दोनों विधानसभाओं एवं 12 मंडलों के मध्य एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच के रूप में आयोजित की गई। मैच के संयोजक राम मूंदड़ा और रोशन शर्मा ने बताया कि यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 12 एवं 13 अक्टूबर को आयोजित की गई।। उद्घाटन सत्र में मैच की शुरुआत सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक प्रमोद सामर द्वारा की गई।अतिथियों का स्वागत राजाराम राष्ट्रीय सेवा संस्थान की मंजू राकेश मूंदड़ा द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा शहर जिला उदयपुर से जिला महामंत्री देवलाल सालवी, डॉ. पंकज बोराणा, सिद्धार्थ शर्मा, प्रकाश अग्रवाल, तुषार मेहता, खुशबू मालवीय सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लि...

गणगौर घाट सहित शहर के सभी दरवाजों की शुरू हुई सफाई। आयुक्त के निरीक्षण पश्चात शुरू हुआ कार्य। 2 दिन में व्यवस्था होगी पुख्ता।

चित्र
 गणगौर घाट सहित शहर के सभी दरवाजों की शुरू हुई सफाई। आयुक्त के निरीक्षण पश्चात शुरू हुआ कार्य। 2 दिन में व्यवस्था होगी पुख्ता। उदयपुर। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना के निर्देश पर शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों को और अधिक व्यवस्थित करने की उद्देश्य से मंगलवार से अतिरिक्त टीम का गठन कर सफाई कार्य शुरू किया गया।  नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि सोमवार को शहर के विभिन्न पर्यटन स्थलों का निरीक्षण किया गया था। निरीक्षण के दौरान कुछ स्थानों पर एवं शहर के दरवाजो पर धूल एवं मिट्टी जमी हुई मिली साथ ही आसपास पर समुचित सफाई व्यवस्था स्तरीय नहीं थी। इसको लेकर स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा को शहर के दरवाजों के आसपास की सफाई व्यवस्था कर दरवाजों को धूलवाने के निर्देश दिए। निर्देश की पालना में मंगलवार सवेरे से गणगौर घाट दरवाजों के बाद चांदपोल दरवाजा सहित प्रमुख स्थानों पर सफाई कार्य प्रारंभ करवाया गया। शहर के सभी दरवाजों को प्रेशर पंप के माध्यम से धोया जा रहा है, साथ ही आसपास गंदगी नहीं पसरे इसको लेकर भी आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की गई है। नियमित रहेगी सफाई व्यवस्था। नगर निगम आयुक्त अभ...

इंडियन ओसियन बैंड, मांगणियार ग्रुप के मस्ती भरे नगमों ने बढ़ाई दीपावली मेले की रौनक। टाउन हॉल में खूब जमी सांस्कृतिक नाइट। दर्शकों ने खूब की हूटिंग।

चित्र
 इंडियन ओसियन बैंड, मांगणियार ग्रुप के मस्ती भरे नगमों ने बढ़ाई दीपावली मेले की रौनक। टाउन हॉल में खूब जमी सांस्कृतिक नाइट। दर्शकों ने खूब की हूटिंग। एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने रोके मेलार्थियों के कदम। आज होगी सचेत परंपरा की धमाकेदार सिंगर नाइट, शहर झूमने पर होगा मजबूर। उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नगर निगम द्वारा आयोजित दीपावली मेला 2025 की रंगत सोमवार को और बढ़ गई। नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि टाउन हॉल में दीपावली मेले की तीसरी शाम मस्ती भरे नगमो के दीवानों के नाम रही। प्रसिद्ध बैंड एवं कलाकारो ने एक से बढ़कर एक नगमे पेश कर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक का दिल जीत लिया। कई सुपरहिट फिल्मों को म्यूजिक देने वाले एवं पीपली लाइव फेम  इंडियन ओसियन बैंड कलाकारों के आते ही उदयपुर वासियों ने तालियों की गड़गड़ाहट व हूटिंग कर जोरदार तरीके से स्वागत किया। स्वागत का जवाब बैंड द्वारा "झीनी" गाने से दिया। कार्यक्रम में कैंडिस, बॉलवीविल, रेल सी, मन कस्तूरी गाने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की फिर उसके बाद मा रीवा, जादू माया, साउथी आदि से लगातार एक से बढ़कर एक सु...

राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में छात्रों की प्लेसमेंट क्षमता और करियर तैयारियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन --

चित्र
 राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में छात्रों की प्लेसमेंट क्षमता और करियर तैयारियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन -- कोटा: राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा में मंगलवार को छात्रों की प्लेसमेंट क्षमता और करियर तैयारियों की बेहतरी के क्रम में और सशक्त बनाने के उद्देश्य से साइकोमेट्रिक टेस्ट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कुलगुरु प्रो. भगवती प्रसाद सारस्वत के मार्गदर्शन में तथा डीन फैकल्टी अफेयर्स प्रो. दिनेश बिरला के सहयोग से संपन्न हुआ। डॉ. दीपक भाटिया ने बताया कि  राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय और राजस्थान सेंटर ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (R-CAT) के मध्य  छात्रों की तकनीकी दक्षता को बढ़ाने और रोजगारोन्मुखी कोर्सेज को बढ़ावा देने के लिए एक MOU किया गया है | इस टेस्ट का उद्देश्य अंतिम वर्ष और उससे पूर्व के छात्रों की क्षमताओं, दृष्टिकोण और व्यक्तित्व लक्षणों का मूल्यांकन कर उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाना है। साइकोमेट्रिक टेस्ट आम तौर पर उन कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किए जाते हैं जो एंट्री-लेवल पर उच्च वेतन पैकेज प्रदान करती हैं, क्योंकि वे तकनीकी ज्ञान के...

प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता करने के दोषी ग्राम पंचायत घोड़ी की सरपंच सहित 7 कार्मिकों को निलंबित करने के आदेश*

चित्र
 *प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितता करने के दोषी ग्राम पंचायत घोड़ी की सरपंच सहित 7 कार्मिकों को निलंबित करने के आदेश*  *सभी दोषी कार्मिकों के खिलाफ होगी 16 सीसीए की कार्यवाही* जयपुर। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर ने उदयपुर जिले की पंचायत समिति ऋषभदेव की ग्राम पंचायत घोड़ी की वर्तमान सरपंच (प्रशासक) श्रीमती जसोदा मीणा को प्रधानमंत्री आवास योजना के दिशा निर्देशों की पूर्णतया पालना नहीं करने पर तथा आवासो की राशि हस्तांतरित करने में गंभीर अनियमितताएं किए जाने का दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किए जाने के आदेश दिए हैं!  साथ ही ग्राम विकास अधिकारी अजीत डामोर,रोजगार सहायक रमेश चंद्र डामोर, कनिष्ठ सहायक सुरेंद्र कुमार मीणा, सहायक विकास अधिकारी कैलाश जया तथा तत्कालीन विकास अधिकारी पंचायत समिति ऋषभदेव मूलाराम सोलंकी को दोषी मानते हुए उक्त सभी के खिलाफ 16 सीसीए की कार्रवाई करते हुए सभी को निलंबित किए जाने के आदेश दिए हैं!  प्रकरण के अनुसार ग्राम पंचायत घोड़ी, पंचायत समिति ऋषभदेव,जिला उदयपुर के सरपंच दिलीप परमार एवं श्रीमती जसोदा,ग्राम सेवक व पंचा...