सालवी बुनकर समाज के चुनाव संपन्न
सालवी बुनकर समाज के चुनाव संपन्न
उदयपुर जनतंत्र की आवाज। सालवी (बुनकर) समाज, सात खेड़ा खेरोदा चौकी उदयपुर की महापंचायत के निर्णयानुसार केन्द्रिय कार्यकारिणी के अध्यक्ष सचिव और कोषाध्यक्ष पद हेतु आम चुनाव रविवार को श्रीनाथ समिति भवन, ग्लास फेक्ट्री उदयपुर में प्रातः 08.00 बजे से अन्तिम मतदान सरांय 4:27 बजे तक मतदान शान्तिपूर्ण, पूरी पारदर्शिता से एवं विधिसम्मत सम्पन्न किया गया।
मतदाता सूची के अनुसार रोदा चौखला 419 मत मोठी बौखला 548 मत मेहता चौखला 520 मत. कुराबह चौखला 202 मत, गिर्वा चौखला 191 मत तथा गवारती बौखला 122 मत इस प्रकार कुल व्यस्क पुरुष 2002 मतदाता है।
मतदान हेतु बुध न.१ खेरोदा एवं कुराबढ़ चौखला बुधन 2 मोड़ी एवं गवारडी चौखला तथा बुध न 3 मेहता एवं गिर्वा चौराखाला कुल 3 बुस बनाये गये।
मतदान हेतु अति चुनाव अधिकारी श्री तेजपाल पिमेलिया एवं श्री गणेश डोडिया द्वारा मतदान वलों को प्रशिक्षण दिया गया एवं अति चुनाव अधिकारी श्री मेरुलाल चोली ने इस चुनाव प्रक्रिया में समस्त आय-व्यय का हिसाब रखा।
प्रत्येक मतदान केन्द्र (बुध) पर एक पिठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी नियुक्त किया जाकर प्रात 7:45 बजे अभ्यर्थी मतदान अधिकारी की उपस्थिति में मतपेटी की सीलिंग की गई।
मतदान पूर्व की घोषणा के बाद प्रातः 08:00 बजे सभी मतदान केन्द्र पर मतदान प्रारम्भ किया गया।
प्रातः 10:00 बजे तक दोपहर 12:00 बजे तक 25 02:00 बजे तक 46 तथा मतदान के अन्त में 72.62 दोपहर 01:00 बजे तक 35 दोपहर मतदान प्रतिशत रहा।
मतदान समाप्ति की घोषणा के पश्चात मतपेटी को सील कर मुख्य चुनाव अधिकारी की सुख्खा में रखी गई।
मतगणना के लिए मतदान केन्द्र पर तीनों पदों के लिए पृथक-पृथक तीन डेस्क लगाए गए। प्रत्येक डेस्क पर दो-दो गणक नियुका किए गए।
साय 545 बजे सभी उम्मीदवारों / मतगणना अभिकर्ता की उपस्थिति में मतपेटियों को खोल्य गया।
सबसे पहले डेस्क पर अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्षा के नतो को पृथक पृथक कर 50-50 मतीं के बण्डल बनाए गये मतपेटियों में से अध्यक्ष के 1454 सचिव एवं कोषाध्यक्ष के 1453-1453 मत प्राप्त हुए।
मती के पृथक्करण के बाद डेस्क 1 पर अध्यक्ष डेस्क 2 पर सचिव तथा डेस्क पर कोषाध्यक्ष पदों के लिए नियुक्त गणक द्वारा मतगणना प्रारम्भ हुई।
मतगणना के 4 राउण्ड के बाद अध्यक्ष प्रत्याश्री श्री डालचन्द आम्बारोती (सालवी) को 385 मत श्री नारायण लाल सलामा (सालपी) को 615 मत एप श्री वेणीराम खान्देला (सालपी) को 421 मत प्राप्त हुए तथा 33 मत विधि सम्मत निरस्त किए हुए। इस प्रकार श्री नारायण लाल सलाया अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
मतगणना के 4 राउण्ड के बाद सचिव प्रत्यक्षी श्री जगदीश चौहान को 574 मत. श्री मदन मणीती को 353 मत एवं श्री रमेश पिचोलिया को 482 मत प्राप्त हुए तथा 44 मत विधि सम्मत निरस्त हुए। इस प्रकार श्री जगदीश चौहान सचिव पद पर नियर्वाचित हुए।
मतगणना के 4 राउण्ड के बाद कोषाध्यक्ष प्रापक्षी श्री ललित कुमार पिछोलिया को 205 मत. श्री विष्णु लाल सोनार्थी को 427 मत एवं श्री हीरालाल डोडिया को 765 मत प्राप्त हुए तथा 56 मत विधि सम्मत निरस्त हुए। इस प्रकार श्री हीरालाल डोडिया कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए।
निर्वाचित अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष के नामों की घोषणा मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी समाज जनों के समक्ष की गई।
घोषणा के पश्चात अध्यक्ष श्री नारायण लाल सलाया, सचिव श्री जगदीश चौहान एवं कोषाध्यक्ष श्री डीरालाल डोडिया को मुख्य चुनाव अधिकारी श्री शंकर लाल तोनार्थी द्वारा पद की शपथ दिलाई गई।
अति. चुनाव अधिकारी श्री तेजपाल पिमेलिया ने समस्त मतदाताओं मतदान दलों एवं गगक दलों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें