जयपुर खो नागोनियनसरकारी आईटीआई के पीछे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बिना बेचे हुए जमीन पर बसाई गई कॉलोनी*



 *जयपुर खो नागोनियनसरकारी आईटीआई के  पीछे सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण बिना बेचे हुए जमीन पर बसाई गई कॉलोनी* 


जयपुर खोनागोनियन मांगीलाल किशोर लाल नाथू जाति रेगर खसरा नंबर 73,74 और 78 श्री लक्ष्मी गृह निर्माण खो नागोरियान योजना जावेद बिहारखो नागोरियान आईटीआई के पीछे अवैध कॉलोनी काटी गई इस कॉलोनी को जे डीऐ द्वार कई बार टोडा गया गृह निर्माण समिति करीमनगर के सोसायटी द्वारा पट्टे वितरण कर दिए हैं और कॉलोनी बसा दी गई खसरा नंबर 71 और 73 दान प्रतिहे अवैध कॉलोनी बसाने का सिलसिला जारी है कॉलोनी वासियों ने वताया की  स्युम भाई ला रावत के द्वार पट्टे वितरण कर गए हैं औरहाजी कयूम हाजी लड़ावत के द्वारे ईसकीम कटी गई और जमीन बेची गई कॉलोनी कट गई है इस कॉलोनी को जेडीए द्वारा दो बार तोड़ा गया लेकिन कॉलोनी वापस वसा दी गई अगर खसरा नंबर 71 को नहीं बेचा गया तो फ़िर बसी हुई कॉलोनी सरकारी जमीन पर है जिसमें भुमाफियाओं ने करोडो रुपए की जमीन को बेचकर कॉलोनी बसाई गई अब देखना यह होगा कि जेडीए अधिकारी कब तक इस कॉलोनी को वापस तोड़ते हैं या फिर मिलीभगत से बसाई गई कॉलोनी यथावत रहती है

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई