सालवी के दो गोल्ड सहित ग्रैपलिंग में उदयपुर को 13 पदक* स्टेट ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में उदयपुर टीम ने 13 पदक अपने नाम किए
*सालवी के दो गोल्ड सहित ग्रैपलिंग में उदयपुर को 13 पदक*
स्टेट ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में उदयपुर टीम ने 13 पदक अपने नाम किए
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी की अधिकारी सेंसेई रुक्मणि (तारा) लोहार ने बताया कि हाल ही में जयपुर के जोबनेर में आयोजित पांचवीं स्टेट ग्रैपलिंग रेसलिंग चैंपियनशिप में उदयपुर के ग्रेपलरों ने अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न भार व आयु वर्ग में गी व नोगी श्रेणी में मांगीलाल सालवी ने दो गोल्ड यश शर्मा आराध्यप्रताप सिंह ने सिल्वर व ब्रॉन्ज विजय चौधरी अभिशाई विश्वासन रिया सोनी ने दो ब्रॉन्ज राजवीर सालवी ने एक ब्रॉन्ज मेडल जीत कर पूरे मेवाड़ का राजस्थान में मान बढ़ाया उदयपुर लौटने पर जिला ग्रैपलिंग रेसलिंग कमेटी के सचिव तुषार मेहता व अन्य अधिकारी कपिल टांक पायल मेहता मां आशापुरा संगठन के संस्थापक चेतन सोनी ने माला व ओपड़ना पहना कर खिलाड़ियों का स्वागत किया व हर संभव खिलाड़ियों की मदद करने का आश्वासन दिया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें