रोटरी क्लब उदयपुर ने मनाया 67 वां चार्टर डे,दीपावली स्नेहमिलन
रोटरी क्लब उदयपुर ने मनाया 67 वां चार्टर डे,दीपावली स्नेहमिलन
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदयपुर ने आज रोटरी बजाज भवन में अपना 67 वां चार्टर डे,दीपावली स्नेहमिलन समारोह आयोजित किया, साथ ही इस अवसर पर समारोह की मुख्य अतिथि रोटरी प्रान्त 3056 की प्रान्तपाल रो.प्रज्ञा मेहता की अधिकारिक यात्रा भी आयोजित की। विशिष्ठ अतिथि सहायक पंान्तपाल अनिल छाजेड़ थे।
इस अवसर पर प्रज्ञा मेहता ने कहा कि जो भी कार्य आज किया जाता है वह लिये इस प्रकार के कार्य करें कि आने वाली पीढ़ी उनका अनुसरण कर सकें। इस वर्ष रोटरी प्रान्त ने लर्निंग एवं थेलिसिमिया प्रोजेक्ट पर फोकस कर रखा है। समुद्र में जितनी गहराई में जाने पर मोती मिलते ठीक उसी प्रकार रोटरी को गहराई से जानने पर उसके महत्व का पता चलता है।
क्लब अध्यक्ष रो.दीपक मेहता ने स्वागत करते हुए उन्होंने क्लब की वर्ष 1958 में हुई स्थापना से लेकर अब किये गये स्थायी व अस्थायी सेवा कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संभवतः विश्व में यह ऐसा पहला क्लब है जिसने प्रान्त को 6 प्रान्तपाल दिये।
पूर्वाध्यक्ष एवं पूर्व सचिव हुए सम्मानित- सेलिब्रेशन कमेटी के चेयरमैन महेन्द्र टाया ने क्लब पूर्वाध्यक्षों बी.एच.बापना,पदम दुगड़,महेन्द्र टाया,पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी,नक्षत्र तलेसरा,सुरेश सिसोदिया,वीरेन्द्र सिरोया, एम.एस.सिंघवी,डाॅ. अनिल कोठारी,आर.सी.गर्ग,पी.एल.पुजारी,यू.एस.चैहान, एल.एस.कर्णावट,पूर्व प्रान्तपाल डाॅ. निर्मल कुणावत,सुशील बांठिया,बी.एल.मेहता,गजेन्द्र जोधावत, मानिक नाहर,डाॅ. नरेन्द्र धींग,ओ.पी.सहलोत,डाॅ.प्रदीप कुमावत,कर्नल बी.एल.जैन,सतीशचन्द्र जैन, अनिल छाजेड़,दीपक मेहता, श्रीचन्द खथुरिया एवं अजय अग्रवाल को तथा पूर्व सचिवों सज्जन सेठ,डाॅ. बी.एल.जैन,एन.सी.बंसल,डी.पी.धाकड़,डाॅ. अजय मुर्डिया,देवेन्द्र छापिया,सुरेन्द्र जैन,सुभाष सिंघवी,डी.सी.अग्रवाल,राकेश माहेश्वरी,संजय भटनागर,हेमन्त मेहता,अजय अग्रवाल,विवेक व्यास भरत सरूपरिया एवं विनीत दमानी को श्रीफल, उपरना एवं स्मृतिचिन्ह प्रदान कर अतिथियों ने सम्मानित किया।
समारोह में बोलते हुए निर्मल सिंघवी ने कहा कि चार्टर डे मनानें के पीछे मुख्य कारण इससे हमें सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। डाॅ. निर्मल कुणावत ने रोटरी फाउण्डेशन एवं पीएचएफ बनने के लिये प्रान्त एवं क्लब द्वारा दी जा रही स्कीम के बारें में बताया।
विशिष्ठ अतिथि सहायक प्रान्तपाल अनिल छाजेड़ ने क्लब में शामिल हुए नये सदस्य विनोद एवं कविता बोहरा व राजकुमार जैन को शपथ दिला क्लब की सदस्यता ग्रहण करायी। चार्टर डे के अवसर पर केक काटा गया। दीपावली स्नेहमिलन समारोह में लाइव फिल्म संगीत का आयोजन किया गया। अंत में आतिशबाजी कर इसे हर्षोल्लास के साथ मनाया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें