थाना पुलिस मानक चौक उत्तर के पीछे वाली दीवार के पास बने मकानों में चोरी पुलिस प्रशासन नींद में।

 जयपुर पुलिस कमिश्नर महोदय ध्यान दें। 

 

आमजन में भय व्याप्त चोरों के हौसले बुलंद ।



धाभाई जी का खुर्रा कर चोरों के विरुद्ध स्वयं लाम बंध हुए निवासी 


थाना पुलिस मानक चौक उत्तर के पीछे वाली दीवार के पास बने मकानों में चोरी पुलिस प्रशासन नींद में। 



कार्यालय संवाददाता 

जयपुर पुलिस आयुक्तालय  क्षेत्र थाना माणक चौक के अंतर्गत आने वाले बड़ी चौपड़ धाभाई जी का खुर्रा में थाने से लगते हुए दीवार के आगे बने मकान में चोर खुलेआम बेधड़क होकर मकान से कीमती सामान व बर्तन आदि चोरी कर रहे हैं और पुलिस महकमा थाना माणक चौक उक्त मामले में अब तक चोरों को पकड़ने में ढिलाई बरत रहा है। स्वयं स्थानीय निवासीगण छठे दिन भी चोरों को नहीं पकड़े जाने पर स्वयं लाम बंध हो गए और अपनी सुरक्षा का दायित्व खुद ने उठाया स्थानीय निवासियों में पुलिस प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है उनका कहना है बगल में थाना है लेकिन चोरों को अब तक नहीं पकड़ा गया, जिस से चोरों के हौसले बुलंद हैं। 

स्थानीय निवासियों ने मीडिया को बताया कि मानक चौक थाने के बिल्कुल पीछे स्थित धाभाई जी के खुर्रे में चोर गैंग सक्रिय है सबसे पहले  26 तारीख को मकान नंबर 162 में चोर घुसे और चोरी की उसके बाद 27 तारीख को चोरों ने मकान नंबर 154 वह 156 वह 157 158 में घुसकर चोरी की मकान नंबर 156 एडवोकेट हरीश श्रीवास्तव का है जिसमें चोर छत के रास्ते जाकर सारा सामान ले गए मकान नंबर 157 158 कमल बिंदल का है जिसमें चांदी के आइटम बनाने का कारखाना है चोरों ने उसमें भी चोरी की तथा उक्त मकान में समस्त सामान ले गए नल बिजली के तार व अन्य कीमती सामान लेकिन पास थाना माणक चौक में सूचना के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। चोरों ने 26, 28, 30, सितंबर, 8 अक्टूबर व 9 अक्टूबर को एरिया के 8 से 10 मकान में चोरी की है थाना माणक चौक पुलिस को स्थानीय निवासी गणों द्वारा लगातार सूचना देने के पश्चात भी आज तक ना तो एफआईआर दर्ज हुई और ना ही कोई कार्रवाई हुई जिससे चोरों के हौसले बुलंद है और  बैखोफ होकर अपनी चोरी को अंजाम दे रहे हैं। ‌ जबकि पुलिस प्रशासन का भय  चोरों में होना चाहिए था लेकिन चोरों का भय आम जनता में है जो साफ-साफ दिखाई दे रहा है मजबूरन चोर खुलेआम घूम रहे हैं और आम जनता पुलिस प्रशासन के होने के बावजूद पुलिस थाना माणक चौक पास होने के बावजूद अपनी सुरक्षा स्वयं करने रातों को सड़क पर उतर गए हैं ऐसे में चोर भय मुक्त हैं और पुलिस महकमा चुप है क्या थाना माणक चौक पुलिस चोरों को पड़कर स्थानीय रहवासीयो को राहत प्रदान करेंगे और जिन निवासी गणों ने थाने में शिकायत दी उसकी एफआईआर दर्ज करेंगे या मामला ठंडा बस्ते में जाएगा आम जनता चोरों के भाई व्याप्त के चलते परेशान है इस संबंध में समाचार पत्र द्वारा थाना माणक चौक पुलिस के लैंडलाइन नंबर 0141 260 7071 एवं 0141 2601366 पर जानकारी लेनी चाहिए जिस पर कई बार संपर्क किए जाने का प्रयास किया लेकिन दोनों ही लैंडलाइन टू टू करते रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई