पशुपालकों ने अनुदान राशि सीधे पशुपालकों को देने, पशुओं तथा पशु पालकों का बीमा व पशुपालक कल्याण बोर्ड की मांग उठाई

 पशुपालकों ने अनुदान राशि सीधे पशुपालकों को देने, पशुओं तथा पशु पालकों का बीमा व पशुपालक कल्याण बोर्ड की मांग उठाई


-मेवल व छप्पन क्षेत्र के उदयपुर किसान दुग्ध एवं किराणा व्यापार संघ की बैठक में फैसला



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। उदयपुर किसान दुग्ध एवं किराणा व्यापार संघ ने दूध की गुणवत्ता एवं मूल्यांकन के साथ ही राज्य सरकार द्वारा समान अनुदान राशि सीधे पशुपालकों को देने, पशुओं तथा पशु पालकों का बीमा करने तथा पशुपालक कल्याण के लिए निर्णय करने जैसी मांगों पर बैठक कर सर्वसम्मति से निर्णय किए हैं। साथ ही संघ ने अपने विस्तार क्षेत्र में दूध के मूल्य फैट के आधार पर तय किए है तथा दही, पनीर के भावों का भी नवीन निर्धारण किया है।

संघ के अध्यक्ष विजय पटेल ने बताया कि किसान, पशुपालक और किराणा व्यापारी पूरी मेहनत करने के बाद आज भी संघर्ष कर रहे हैं। कहने में इनको सभी अन्नदाता कहते हैं, लेकिन जब ये ही अन्नदाता मौसम की मार व आपदा के वक्त मुसीबत में आ जाता है, तब कोई इनकी मदद को आगे नहीं आता। सरकार की ओर से भी फौरी कार्रवाई औ सर्वे का दिलासा देकर इतिश्री कर ली जाती है।

पटेल ने बताया कि इसी को देखते हुए मेवल एवं छप्पन क्षेत्र के पटेल-राजपूत बंधुओं की उदयपुर किसान दुग्ध एवं किराणा व्यापार संघ के बैनर तले बैठक हुई जिसमें सामाजिक एवं व्यावसायिक क्षेत्र में एकता सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है। खास तौर से दूध की गुणवत्ता और मूल्यांकन को लेकर निर्णय किया गया है।

दुग्ध उत्पाद की दरें क्वालिटी के आधार पर

श्री पटेल ने बताया कि संघ ने निर्णय कर दूध की दरें फैट के आधार पर तथा अन्य उत्पाद की दरें भी क्वालिटी के आधार पर निर्धारित की है। इसमें भैंस का दूध 1 फैट 40 रुपए लीटर, 2 फैट 45 रुपए, 3 फैट 50 रुपए, 4 फैट 56 रुपए, गाय का दूध 3 फैट 50 रुपए लीटर, 4 फैट 56 रुपए, 5 फैट 60 रुपए, 6 फैट 66 रुपए तथा 6.5 फैट 70 रुपए लीटर निर्धारित किया गया है। इनके अलावा दही 80 रुपए किलो, पनीर 360 रुपए किलो, क्रीम 400 रुपए किलो तथा भैंस का घी 800 रुपए किलो निर्धारित किया गया है।

सरकार अनुदान राशि पशुपालकों के खाते में डाले

श्री पटेल ने बताया कि राज्य सरकार पशुपालकों को अनुदान राशि पांच रुपए प्रति लीटर दी जाती है। यह राशि सरकार पशुपालकों को नहीं देकर सरस को देती है। इस राशि का लाभ पशुपालकों को नहीं मिल रहा है। जो पशुपालक सरस से नहीं जुडे हुए हैं उनको तो यह लाभ मिल भी नहीं रहा है। इसलिए संघ की मांग है कि राज्य सरकार यह अनुदान राशि सीधे पशुपालकों को खाते में डाले और सरस से जुडे और प्राइवेट सभी पशुपालकों को इसका लाभ प्रदान करें। राजस्थान में रजिस्टर्ड पशु बीमा के माध्यम से और पशुओं की गणना के हिसाब से यह अनुदान तय किया जा सकता है।

सभी पशुपालकों और पशुओं का 100 फीसदी बीमा हो

श्री पटेल ने बताया कि संघ ने मांग की है कि राज्य सरकार सभी पशुपालकों और उनके पशुओं का 100 फीसदी बीमा तय करें। वर्तमान में केवल वे ही पशुपालक और पशु बीमा की श्रेणी में है जो सरस से जुडे हुए हैं, जबकि इनके अलावा भी हजारो पशुपालक हैं। इसके अलावा मौसम की मार, दुर्घटना और आपदा के वक्त पूर्ण सहयोग प्रदान करने के लिए पशुपालकों के लिए एक कल्याण बोर्ड भी बनाना चाहिए जो किसानों की परिस्थिति पर निगरानी रखे और उन्हें सहयोग करें।

बैठक में उपाध्यक्ष लिंबाराम पटेल, लालजी पटेल, महामंत्री पेमाराम पटेल तथा व्यापार प्रकोष्ठ के मेघराज पटेल भी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई