जब बच्चों ने बुजुर्गों संग बाँटी मुस्कान - आनंद वृद्धाश्रम में सजी अनोखी दिवाली
जब बच्चों ने बुजुर्गों संग बाँटी मुस्कान - आनंद वृद्धाश्रम में सजी अनोखी दिवाली
उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दीपावली से पूर्व तारा संस्थान के आनंद वृद्धाश्रम में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मिरांडा स्कूल के बच्चों ने बुजुर्ग आवासियों के साथ मिलकर दिवाली का उत्सव मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा रंग बिरंगी रंगोली बनाने और महिला आवासियों के हाथों में मेहंदी लगाने से हुई। इसके बाद जूनियर सेक्शन के बच्चों ने कविताएँ सुनाईं और नृत्य प्रस्तुत कर माहौल को आनंदमय बना दिया।
बच्चों ने अपने हाथों से तैयार किए हुए दिवाली ग्रीटिंग कार्ड सभी वरिष्ठ आवासियों को भेंट किए और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों और बुजुर्गों ने मिलकर कई मनोरंजक खेल खेले। वहीं कुछ वरिष्ठ आवासियों ने भी बच्चों को गीत सुनाकर वातावरण को भावनाओं और खुशी से भर दिया।
अंत में सभी ने मिलकर फुलझड़ियाँ जलाईं और साथ में हंसी & खुशी के पलों का आनंद लिया। तारा संस्थान के संस्थापक सचिव दीपेश मित्तल जी ने अपने विचार साझा करते हुए कहा। ऐसे कार्यक्रम न केवल बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं। बल्कि बच्चों में संवेदनशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना भी विकसित करते हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें