जैन समाज का राष्ट्र विकास में अहम योगदान : कटारिया - सकल जैन समाज ने किया पंजाब के राज्यपाल कटारिया का सम्मान -
जैन समाज का राष्ट्र विकास में अहम योगदान : कटारिया
- सकल जैन समाज ने किया पंजाब के राज्यपाल कटारिया का सम्मान
-
उदयपुर समाचार का जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सकल जैन समाज उदयपुर की ओर से मंगलवार को सुखेर स्थित वृज सभागार में पंजाब के राज्यपाल एवं चण्डीगढ़ प्रशासक गुलाबचंद कटारिया का 82वें जन्म दिवस के अवसर विशेष सम्मान किया गया।
सकल जैन समाज के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने बताया कि जैन समाज के गौरव गुलाब चंद कटारिया का समाज के विभिन्न संगठन व संस्थाओं ने 82वें जन्मदिवस के अवसर पर मेवाड़ी पगड़ी, 11 किलो फूलों की माला, उपरणा व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। फत्तावत ने कहा कि कटारिया ने अपने संपूर्ण जीवन काल को सुचिता पूर्वक जी कर जैन समाज के मस्तक पर गौरव तिलक किया है। आपने जैन समाज का अतीत व वर्तमान को भी जिया है। अत: हम चाहते है कि समाज व राष्ट्र के विकास में योगदान के लिए हमे मार्ग दर्शित करें।
इस अवसर पर कटारिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्र विकास में जैन समाज का अहम योगदान रहा है। समाज के लोग सकारात्मक विकास के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाते है। वर्तमान में आवश्यकता है कि समाज के 100 अच्छे लोगों का समूह बनाकर निरन्तर मिलने-झुलने का क्रम प्रारम्भ करें। जिससे समाज व राष्ट्र विकास के लिए सुविचार सामने आएंगे। सम्पूर्ण समाज में एक संवत्सरी का आयोजन हो इस ओर हमे कदम आगे बढ़ाने होंगे। मुझे सदैव समाज ने स्नेह व सहयोग दिया है। मैं समाज का ऋणी रहुंगा और प्रयास करूंगा कि मैं अपने जीवन काल में कोई ऐसा कार्य न करुं जिससे समाज को नीचा देखना पड़े।
अभिनंदन करने वालों में शहर विधायक ताराचंद जैन, दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत, महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, महेन्द्र टाया, ओसवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष दिलीप सुराणा, जीतो चेयरमैन यशवंत आंचलिया, आरएम डीपीएस के संस्थापक गजेन्द्र भंसाली, वासुपूज्य ट्रस्ट के अध्यक्ष राज लोढ़ा, यूसीसीआई के अध्यक्ष मनीष गलूंडिया, मार्बल एसोशिएसन के पंकज गांगावत, प्रोसेर्स अध्यक्ष कपिल सुराणा, श्री महावीर युवा मंच संस्थान के अध्यक्ष अशोक कोठारी, बीजेएस अध्यक्ष दीपक सिंघवी, जेजेसी अध्यक्ष अरूण मेहता, जागृति परिषद अध्यक्ष हिम्मत बया, पोरवाल समाज के अध्यक्ष अजय पोरवाल, जेएसजी मेवाड रीजन के चेयरमैन अरूण माण्डोत, महावीर युवा मंच के पूर्व अध्यक्ष श्याम नागौरी, महेन्द्र तलेसरा,चन्द्रप्रकाश चोरडिया व लोकेश कोठारी, बड़ी सादड़ी मित्र मण्डल के अरविंद जारोली, महिला समृद्धि बैंक की किरण जैन, नितुल चण्डालिया, शैलेन्द्र लोढ़ा, आरसी मेहता, सुरेश पद्मावत, राजीव सुराणा, अतुल चण्डालिया, अभिषेक संचेती, भूपेन्द्र गजावत, नितिन लोढ़ा, जितेन्द्र सिसोदिया, ललित कोठारी, यशवंत कोठारी, वीरेन्द्र महात्मा, दिव्यद दोषी, विनय कोठारी, हितेश पोरवाल, जितेन्द्र मारू, दीपक बोल्या, लक्ष्मण शाह सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल रहे।
शब्दों द्वारा स्वागत महावीर जैन परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने किया तथा आभार दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल वेलावत ने ज्ञापित किया। संचालन महेन्द्र तलेसरा द्वारा किया गया।
महिला संगठनों ने भी किया स्वागत
श्री महावीर युवा मंच की महामंत्री विजयक्ष्मी गलूंडिया, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ऋतु मारू, जीतो लेडिज विंग अध्यक्षा अंजली सुराणा, बीजेएस लेडिज विंग अध्यक्ष मीना कावडिय़ा, जेजेसी लेडिज विंग की रचिता मोगरा, नीतू गजावत, आशा कोठारी, सोनिया कंठालिया, कल्पना बापना, सोनल कंठालिया, मोनिका बोहरा, शिखा बण्डी, पिंकी चित्तौड़ा, गरिमा कोठारी, अंशु बोल्या आदि ने भी राज्यपाल कटारिया का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें