जैसलमेर में जोधपुर जा रही बस में भीषण हादसा

 *जैसलमेर में जोधपुर जा रही बस में भीषण हादसा


*****

आज दिनांक 14 अक्टूबर मंगलवार को जैसलमेर से जोधपुर जा रही है सवारी से भरी हुई बस में भीषण आग लग गई । उससे आग से लगभग 11 जने भीषण रुप से झुलसे।।बस में  कुल 57 लोग सवार थे , बस हादसा जैसलमेर शहर से 15 किलोमीटर दूर के पास का बताया जा रहा है। 

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, बस में भीषण आग बढ़ती ही गई जिससे जुलूसने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ती गई । बचाव कर्मियों ने बस में से  झुलसे हुए 17 यात्रियों को लाया जा रहा है ।और राजकीय जैसलमेर के जवाहर अस्पताल में ले जाया गया। उनमें से संबंधित अस्पताल में नौ लोगों को जोधपुर  के लिए रेफर कर दिया। 

अभी तक आग लगने के कारणों का नहीं पता लग पाया है , लेकिन वर्तमान की मानव सभ्यता को ऐसो आराम घर की अपेक्षा ,,, यात्रा में भी चाहिए , उसी का परिणाम है । की चलती बस में आग का लग जाना ?? बाकी शेष आग के मुख्य कारण क्या रहे , इस बारे में जांच होगी। तभी सब कुछ सच सामने आएगा।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ़ मीडिया :: राजस्थान 

शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई