कैंप फायर में शानदार प्रस्तुति ने बटोरी तालियां
कैंप फायर में शानदार प्रस्तुति ने बटोरी तालियां
प्रदीप व अजय की जोड़ी ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये
सीकर। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में तीन दिन से चल रहे डी एल एड स्काउट गाइड ग्रुप शिविर में शिविर ज्वाल के दौरान शानदार प्रस्तुतियां दी।
जिला संगठन आयुक्त स्काउट बसंत कुमार लाटा ने बताया कि श्री सरस्वती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय नानी के छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं ने कैंम्फायर के दौरान एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। आग हुई रोशन गीत के साथ चारों दिशाओं से मसाल लेकर आए लीडर ने अलग-अलग संदेश के साथ कार्यक्रम की विधिवत रूप से शुरुआत करवाई। रघुपति राघव राजा राम वैष्णव भजन के विचित्र वेशभुषा ने खूब हंसाया।बाद में टोलीवार एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां कार्यक्रम से मिली हुई निनाद के साथ दी गई। कार्यक्रम में स्काउटर अजय कुमार डमोलिया व प्रदीप सुरेरा ने लीलण सिंगारी लीलण म्हारी छम छम करती आजा, तेजल बणग्यों बींद, म्हारो तेजल सुपर डुपर जैसी मनमोहक प्रस्तुतियां ने खूब तालियों की बौछार कर दी। मौके पर अजय कुमार एवं प्रदीप को प्रतीक चिन्ह एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। गाइड विंग विचित्र वेशभूषा में कमल टोली प्रथम गुलाब टोली द्वितीय एवं चमेली टोली तृतीय स्थान पर रही। वही स्काउट विंग में चीता टोली प्रथम , मोर टोली द्वितीय स्थान पर तथा शेर टोली तीसरे स्थान पर रही। कैंप फायर में कमल टोली प्रथम चमेली द्वितीय तथा गुलाब टोली तृतीय स्थान पर रही।रात्रि गीत सांझ हुई गीत के साथ कैंप फायर का समापन किया गया।
इस मौके पर सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा,हैडक्वार्टर चुरू के कमिश्नर समन्वयक संजय सहगल, मोतीराम महिचा , पलसाना के सचिव पवन कुमार शर्मा, सीकर के पूर्व सचिव महेंद्र कुमार पारीक, सचिव देवीलाल जाट, अजीतगढ़ के सचिव राम अवतार शर्मा, सरस्वती कॉलेज के व्याख्याता डॉ श्याम सिंह, रोवर लीडर रामप्रसाद भास्कर, कल्पना मीणा, लखन बावरिया आदि मौजूद थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें