युवाओं की सेवा, बुजुर्गों की मुस्कानः तारा संस्थान में रंगीन दिवाली"
"युवाओं की सेवा, बुजुर्गों की मुस्कानः तारा संस्थान में रंगीन दिवाली"
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।
दिवाली महोत्सव के अंतर्गत तारा संस्थान के आनंद वृद्धाश्रम में बी-एन- विश्वविद्यालय के सामाजिकी एवं मानविकी संकायकी राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने वृद्धाश्रम परिसर में दीयों की सजावट और रंगोली निर्माण किया, जिससे पूरा आँगन दीपों की चमक और रंगों की खुशबू से भर गया। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के आवासियों ने गीत गाए और बच्चों के साथ मिलकर मनोरंजक खेलों का आनंद लिया।
वृद्धाश्रम में उमंग और अपनापन से भरे इस आयोजन ने सभी के चेहरों पर मुस्कान ला दी।
तारा संस्थान की प्रमुख कल्पना गोयल ने कहा "कि दिवाली सिर्फ रोशनी का नहीं, बल्कि दिलों को जोड़ने का पर्व है। युवाओं द्वारा बुजुर्गों के साथ समय बिताना ही असली सेवा भावना है।"
संस्थान के सचिव दीपेश मित्तल ने इस अवसर पर कहा "बी-एन- विश्वविद्यालय के इन उत्साही स्वयंसेवकों ने आज जो संवेदनशीलता और अपनापन दिखाया है, वही समाज में मानवीयता की असली पहचान है। हम तारा संस्थान परिवार की ओर से उनका आभार व्यक्त करते हैं।"

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें