संदेश

अगस्त 25, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

फटाका लाइसेंस अस्थाई नहीं देने के कारण ज्ञापन दिया

चित्र
 जयपुर अस्थाई पटाखा विकास समिति जयपुर द्वारा हवा महल विधायक बालकृष्ण मुकाम आचार्य को ज्ञापन देकर फटाका लाइसेंस अस्थाई नहीं देने के कारण ज्ञापन दिया है यह स्थाई पटक विकास समिति के अध्यक्ष रामबाबू तुसाद बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा मकानों के नीचे बनी दुकानों को पताका का लाइसेंस नहीं देने के आदेश आदेश दिए गए हैं जिसके कारण पता का व्यापारियों में रोज व्याप्त है तथा अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्षील है जिसके कारण दीपावली पर पटाखा बिक्री हेतु मालवी भर लिया गया है जिसे खपाने के लिए व्यापारी लोग परेशान हैं इस संबंध में एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक बालमुकुंडचार्य को दिया गया है और मांग की गई है कि शीघ्र ही है स्थाई पटक व्यापारियों को लाइसेंस दिए जाएं

श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव*मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी, विद्याधर नगर मे

चित्र
 *श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव* प्रिय भक्त जन, प्रति वर्ष की भांति🛕 मंदिर श्री पापड़ वाले हनुमान जी, विद्याधर नगर , (सैक्टर 8) जयपुर स्थित प्रांगण में सोमवार दिनांक 26अगस्त,2024 को आयोजित श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव कार्यक्रम , अनंत श्री विभूषित तपोनिधि महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्री १००८ श्री राम सेवक दास जी महाराज के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया जायेगा। आप सभी श्रद्धालु भक्त जन सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।

गोकुल दाल मिल कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई

चित्र
 रिपोर्टर रोहित सिंधी   जयपुर, विश्वकर्मा इंडस्ट्रीज एरिया रोड नंबर 14 पर बीएसएनल ऑफिस के पीछे गोकुल दाल मिल यह हमारा गोकुल इंडस्ट्रीज का स्टाफ है कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत-बहुत बधाई सभी परिवार वासियों कोआप सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं श्रीराधागोविन्ददेव जी आप सभी पर कृपा बनाऐ रखे

भीम के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कल जन्माष्टमी उत्सव

चित्र
 भीम के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कल जन्माष्टमी उत्सव पर अच्छा कार्यक्रम प्रस्तुत किया वह अपने संस्कारों पारंपरिक रीति-रिवाज का दर्शन करवाया

रोवर रेंजर ले रहे हैं क्लाइमेट चेंज का प्रशिक्षण

चित्र
 रोवर रेंजर ले रहे हैं क्लाइमेट चेंज का प्रशिक्षण भारत स्काउट एंड गाइड्स   नेशनल लेवल जलवायु परिवर्तन वर्कशॉप लखनऊ में अरुण सरकार उपनिदेशक भारत स्काउट गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय के नेतृत्व में आज मिशन लाइफ सत्र के द्वारा दिन की शुरुआत की गई जिसमे मिशन लाइफ के सात भागों के बारे में बताया गया । जिसमें दिल्ली से आए हुए ट्रेनर नवीन गौतम के द्वारा पानी बचाना ऊर्जा बचाना सिंगल प्लास्टिक स्वस्थ जीवन के तरीके इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट, कचरा प्रबंधन के बारे मैं जानकारी दी गई और प्रैक्टिकल अच्छे से समझाया भी गया।  नवीन गौतम के द्वारा सभी भागों को गेम और गाने के माध्यम से अच्छे से अच्छा प्रदर्शन किया गया व जानकारी प्रदान की गई।

बिहार समाज की बैठक संपन्न*

चित्र
 *बिहार समाज की बैठक संपन्न*   जयपुर 25 अगस्त | बिहार समाज संगठन की ओर से आज बैठक आयोजित किया गया |  जयपुर के वैशाली नगर स्थित बजरी मंडी रोड , होटल रितु पैलेस पर बैठक आयोजित किया गया |  बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा ने किया | जिसमें बिहार के मुख्य रूप से जयपुर जिला में रह रहे डॉक्टर एवं इनसे संबंधित डायग्नोस्टिक सेंटर, पैठ लैब, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव,समाज के पदाधिकारीगण एवं गणमान्य सदस्य उपस्थित हुए | समाज से लोगो को जोडना | जयपुर के तमाम कॉलोनी, वार्ड, एवं विधानसभा के हिसाब से लोगों को जोडना है | लोगों को समाज के मुख्य धारा से जुड़ना है समाज की ओर से असाहय व्यक्ति को किसी पॖकार के घटना होने पर इंश्योरेंस की राशि पॖदान किया जाएगा | जगह-जगह आई कैंप एवम ब्लड कैंप का आयोजन किया जाएगा | हर क्षेत्र में समाज की गतिविधि पर विचार विमर्श किया गया जिसमें जयपुर में रह रहे डॉक्टर ने मुख्य मुद्दों पर चर्चा किया गया जिसमें जयपुर की डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह, डॉक्टर उमेश कुमार , डॉक्टर उदय कुमार, डॉक्टर अरविंद कुमार ओझा, पैथ लैव से नीरज कुमार, पॖीतम कुमार पंडित, स...

मण्डावर सम्मान रत्न समारोह आयोजित नव चनयित राजकीय कर्मचारी, सैनिक, शिक्षक, प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन

चित्र
 मण्डावर सम्मान रत्न समारोह आयोजित नव चनयित राजकीय कर्मचारी, सैनिक, शिक्षक, प्रतिभावान विद्यार्थियों का अभिनंदन राजसमंद जिले के भीम उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मण्डावर में सरपंच प्यारी कुमारी चौहान के सानिध्य, सेवानिवृत वरिष्ठ अध्यापक चुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता तथा स्वतंत्रता सेनानी सूबेदार रूप सिंह के मुख्य आथित्य में मण्डावर सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या संगीता मीना, प्राध्यापक डाउसिंह मालावत, गणेश लाल प्रजापत, जोरावर सिंह, समेलिया सरपंच गीता देवी थे । कार्यक्रम में सैनिक, पूर्व सैनिक, शिक्षक, चिकित्सक, राजकीय कर्मचारी अन्य राजकीय सेवा में चयनित युवाओं सहित कॉलेज शिक्षा, बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल रहे सम्मान पत्र व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया । अतिथियों का स्वागत चुन्ना सिंह चौहान, लक्ष्मी देवी, सरपंच प्यारी कुमारी चौहान, नर्सिंग अधिकारी राजेन्द्र सिंह, राशन डीलर भागवंत चौहान, ललित किशोर सिंह, पटवारी मिठू सिंह पुरण सिंह डूंगावत, प्रेम सिंह सोमेश्वर ने किया।  कार्यक्रम संयोजक जसवन्त सिंह लोको पायलट ने अतिथियों का स्वागत उदबोधन...

गोपाल सेवा भाव समिति ने मिशन ग्रीन तहत वृक्षरोपण किया -

चित्र
 गोपाल सेवा भाव समिति ने मिशन ग्रीन तहत वृक्षरोपण किया -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! मिशन ग्रीन आई.जी.एन.के तहत, गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा इंदिरा गांधी नगर के विभिन्न सेक्टरों में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है। इसके अंतर्गत आज सेक्टर-1में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत अशोक एवं पीपल इत्यादि के पौधे लगाए गए। पीपल के पौधे को मंत्रोच्चार कर विधिवत् रूप से रोपित किया गया।इस अवसर पर डा.अखिल शुक्ला (अध्यक्ष, हिंदी प्रचार प्रसार संस्थान),डा.सी.आर.मीणा (डी.एफ.ओ), डा.अशोक दुबे (वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी), एडवोकेट कार्तिकेय शुक्ला,कपिल पचौरी (ऑनर कैफे हाउस, सेक्टर-5), नरेश शर्मा (जयपुर एजुकेशन सेंटर,सेक्टर - 3), मनीष शर्मा, पुरूषोत्तम सिंह, दीपक कराड़िया, पुनीत जैन इत्यादि समेत समाजसेवी उपस्थित रहे।

उमरणा महावीर गौशाला स्थित महावीर भवन में गुरुणी शील कुंवरजी मसा एवं महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि मसा की जन्म जयंती मनाई जाएगी*

चित्र
 *उमरणा महावीर गौशाला स्थित महावीर भवन में गुरुणी शील कुंवरजी मसा एवं महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि मसा की जन्म जयंती मनाई जाएगी* गोगुन्दा 25 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ उमरणा के स्थानक भवन में जैन साध्वी गुरुणी शील कुँवरजी मसा 113वी और जिनेन्द्रमुनि मसा की 75वी जन्म जयंती का आयोजन किया जा रहा है।यह समारोह उमरणा गौशाला की प्रेणता जिन शासक चंद्रिका शील कुँवरजी मसा और महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि मसा काव्यतीर्थ की जन्म जयंती तप आराधना के रूप में मनाई जाएगी।सोमवार को स्थानक भवन में जन्म जयंती के पावन दिवस पर गुरु भगवंतों की जन्मजयंती का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने के लिए पूर्व तैयारी हो गई है।जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजन होंगे।सेहरा प्रान्त एवं प्रवासियों का आगमन होगा।भक्तगण भाग लेकर धार्मिक वातावरण का लाभ उठाने के लिए आगमन होगा। गुरुणी शील कुँवरजी मसा के भक्तगणों में हर जाति पंथ के लोग मौजूद रहते थे। साध्वी की प्रेरणा से उमरणा महावीर गौशाला एवं भवन का निर्माण हुआ है।आज समाज के लिए गौरवांवित करने वाला अवसर है।भवन निर्माण एवं गौशाला निर्माण में गुरु...

कैबिनेट ने एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दी*

चित्र
 *कैबिनेट ने एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दी* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज एकीकृत पेंशन योजना (यूपीएस) को मंजूरी दे दी है। एकीकृत पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएं इस प्रकार हैं: सुनिश्चित पेंशन: 25 वर्ष की न्यूनतम अर्हक सेवा के लिए सेवानिवृत्ति से पहले अंतिम 12 महीनों में प्राप्त औसत मूल वेतन का 50 प्रतिशत। यह वेतन न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा अवधि तक कम सेवा अवधि के लिए आनुपातिक होगा। सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन: कर्मचारी की मृत्यु से ठीक पहले उसकी पेंशन का 60 प्रतिशत। सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन: न्यूनतम 10 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति पर 10,000 रुपये प्रति माह। महंगाई सूचकांक: सुनिश्चित पेंशन पर, सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन पर और सुनिश्चित न्यूनतम पेंशन पर।       औद्योगिक श्रमिकों के लिए अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (एआईसीपीई-आईडब्ल्यू) के आधार पर महंगाई राहत, सैन्य कर्मचारियों के मामले में सेवानिवृत्ति के समय ग्रेच्युटी के अतिरिक्त एकमुश्त भुगतान, सेवा के प्रत्येक पूर्ण छह महीने के लिए, सेवानिवृत्ति की तिथि पर मासिक परिलब्...

बच्चों के अधिकारों का हनन रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा- सैयद इमरान*

चित्र
 *बच्चों के अधिकारों का हनन रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा- सैयद इमरान* सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़ पट्टी बच्चों के अधिकारों का हनन रोकने के लिए सभी को आगे आना होगा. उक्त बातें तरूण चेतना संस्था द्वारा बहुता में आयोजित ग्राम बाल संरक्षण समिति के 02 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में यूनिसेफ के मंडलीय रिसोर्स परसन सैयद इमरान ने कही. उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश के भविष्य हैं, इनके लिए बाल हितैषी ग्राम पंचायत की योजना बनाना आवश्यक है. श्री इमरान ने बाल हितैषी जीपीडीपी० बनाने पर जोर दिया.    इस अवसर पर तरूण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने बाल अधिकारों पर प्रशिक्षण देते हुए चारों बाल अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला. श्री अंसारी ने बाल विवाह, बाल श्रम, बाल यौन शोषण तथा ड्राप आउट रोकने के लिए ग्राम बाल संरक्षण समिति को सक्रिय करने की आवश्यकता पर बल दिया. इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पट्टी की मुख्य सेविका कृष्णावती देवी ने बाल संरक्षण समिति के सदस्यो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चो के संरक्षण के लिए उक्त समिति का सक्रिय होकर कार्य करना आवश्यक है तभी बच्चो के अधिकारो का संर...

*दूध का बोनस सीघ्र दे सरकार -कुड़ी*

चित्र
 जयपुर ग्रामीण  फुलचन्द गुर्जर  *दूध का बोनस सीघ्र दे सरकार -कुड़ी* ग्राम खिरवा लक्ष्मीपुरा के आम चौक पर रविवार को किसान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनवारी कुड़ी की अध्यक्षता में किसान चौपाल का आयोजन हुआ । क्षेत्र के आसपास के कई गांव में किसान किसान चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे । चौपाल में कुड़ी किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना MSP पर विस्तार से चर्चा की और साथ हि किसान का दूध और सेठों की पानी की बोतल का एक भाव होना न्याय नहीं हो सकता जयपुर जिले के आसपास कई इलाकों में दूध बेचकर जीवन यापन करने वाले किसानों को दूध की मिलावट की मार झेलनी पड़ रही है जिससे किसानों का दूध का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है । जिसका सरकार के पास कोई जवाब नहीं है ।क्षेत्र में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना का पानी जयपुर के सैकड़ो छोटे बड़े बांधों को शामिल कर गांव के तालाबों का निर्माण सरकारों को करना चाहिए अगर तालाबों के निर्माण से क्षेत्र के किसानों के पेट में भी पानी और खेत में भी पानी का नारा बुलंद होगा । किसान महासभा गांव-गांव में ग्राम कमेटी का गठन कर फसल बीमा ,...