फटाका लाइसेंस अस्थाई नहीं देने के कारण ज्ञापन दिया

जयपुर अस्थाई पटाखा विकास समिति जयपुर द्वारा हवा महल विधायक बालकृष्ण मुकाम आचार्य को ज्ञापन देकर फटाका लाइसेंस अस्थाई नहीं देने के कारण ज्ञापन दिया है यह स्थाई पटक विकास समिति के अध्यक्ष रामबाबू तुसाद बताया कि पुलिस कमिश्नर द्वारा मकानों के नीचे बनी दुकानों को पताका का लाइसेंस नहीं देने के आदेश आदेश दिए गए हैं जिसके कारण पता का व्यापारियों में रोज व्याप्त है तथा अपनी रोजी-रोटी के लिए संघर्षील है जिसके कारण दीपावली पर पटाखा बिक्री हेतु मालवी भर लिया गया है जिसे खपाने के लिए व्यापारी लोग परेशान हैं इस संबंध में एक ज्ञापन क्षेत्रीय विधायक बालमुकुंडचार्य को दिया गया है और मांग की गई है कि शीघ्र ही है स्थाई पटक व्यापारियों को लाइसेंस दिए जाएं