उमरणा महावीर गौशाला स्थित महावीर भवन में गुरुणी शील कुंवरजी मसा एवं महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि मसा की जन्म जयंती मनाई जाएगी*

 *उमरणा महावीर गौशाला स्थित महावीर भवन में गुरुणी शील कुंवरजी मसा एवं महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि मसा की जन्म जयंती मनाई जाएगी*


गोगुन्दा 25 अगस्त

श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ उमरणा के स्थानक भवन में जैन साध्वी गुरुणी शील कुँवरजी मसा 113वी और जिनेन्द्रमुनि मसा की 75वी जन्म जयंती का आयोजन किया जा रहा है।यह समारोह उमरणा गौशाला की प्रेणता जिन शासक चंद्रिका शील कुँवरजी मसा और महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि मसा काव्यतीर्थ की जन्म जयंती तप आराधना के रूप में मनाई जाएगी।सोमवार को स्थानक भवन में जन्म जयंती के पावन दिवस पर गुरु भगवंतों की जन्मजयंती का कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर जन्माष्टमी धूमधाम से मनाने के लिए पूर्व तैयारी हो गई है।जन्म जयंती के अवसर पर विभिन्न आयोजन होंगे।सेहरा प्रान्त एवं प्रवासियों का आगमन होगा।भक्तगण भाग लेकर धार्मिक वातावरण का लाभ उठाने के लिए आगमन होगा। गुरुणी शील कुँवरजी मसा के भक्तगणों में हर जाति पंथ के लोग मौजूद रहते थे। साध्वी की प्रेरणा से उमरणा महावीर गौशाला एवं भवन का निर्माण हुआ है।आज समाज के लिए गौरवांवित करने वाला अवसर है।भवन निर्माण एवं गौशाला निर्माण में गुरुणी शील कुँवरजी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। शील कुँवरजी मसा का दिव्य संदेश हर श्रावक श्राविकाओं ने आत्मसात किया। लिहाजा,श्रावक श्राविकाओं को गुरुणी शील कुँवरजी का सानिध्य मिला है।वो पल आज भी नही भूल पाए है।स्नेह की प्रतिमूर्ति गुरुणी शील कुँवरजी मसा की प्रेरणादायक बाते आज भी संघ समाज के जेहन में है।उनका कहना था कि मनुष्य की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है।सांस्कृतिक भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे भक्तगण हर्षोल्लास अनुभव करेंगे।महाश्रमण जिनेन्द्रमुनि मसा की 75वी जन्म जयंती के सुअवसर पर तप और जप की आराधना रखी गई है। राष्ट्रसंत गणेशमुनि शास्त्री के परम शिष्य जिनेन्द्रमुनि मसा व्याख्यानस्पति एवं लेखक है।इनके द्वारा लिखे गए काव्य एवम धार्मिक पुस्तके प्रेरणादायक रही है।इनके सानिध्य के समाज लाभान्वित हो रहा है।जन्माष्टमी के पावन प्रसंग पर महावीर भवन में विविध आयोजन किया जाएगा।समाज के श्रावक श्राविकाओं एवं प्रवासी भाई बहनों को उपस्थित रहकर संतो की जन्म जयंती धूमधाम से तप आराधना एवं जप की विशिष्ट आराधना में सहभागी बनने के समाजजन को आमंत्रित किया जा रहा है।संत प्रवीण मुनि मसा ,रितेश मुनि मसा एवं प्रभातमुनि मसा प्रेरणास्रोत रहे है। 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई