संदेश

नवंबर 14, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरीकी जीत तय किशोर गोस्वामी

चित्र
झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी की जीत तय किशोर गोस्वामी  जयपुर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बदले समीकरणों के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी की जीत तय मानी जा रही है भाजपा और निर्दलीय ने यहां से चुनाव मैदान में है, जिसके चलते वोटों के विभाजन का सीधा फायदा चौधरी को मिलेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लालचंद कटारिया ने भाजपा के राजपाल सिंह शेखावत को पराजित किया था  दिवाली के त्यौहारी समय के बावजूद चौधरी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी और पार्षद ,वार्ड अध्यक्ष ,सरपंच खुलकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। चौधरी ने कस्तूरबा नगर धावास, संजय नगर, चित्रकूट, पाचवाला,सिरसी रोड मोती नगर,वैशाली नगर,बिंदायका, सिरसी में दीवाली की राम राम कर जन आशीर्वाद लिया। जिस प्रकार कस्तूरबा नगर (निर्माण नगर) सचिव वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व वार्ड अध्यक्ष किशोर गिरी गोस्वामी ने बताया चुनाव प्रचार अभियान में भारी भीड़ जुट रही है उससे लगता है जनता ने मतदान से पहले ही अपना फैसला सुना दिया है। गौरतलब है कि चौधरी सीएम ...

मेेरे फेसबुक पेज के साथ छेड़छाड़, भाजपा डरी हुई है: सीताराम अग्रवाल

चित्र
मेेरे फेसबुक पेज के साथ छेड़छाड़, भाजपा डरी हुई है: सीताराम अग्रवाल — विद्याधर नगर में भाजपा में टूट, कांग्रेस हो रहीं मजबूत — लोगों ने कहा, हर घर सीता, हर घर राम, अबकी बार सीताराम जयपुर। विधानसभा चुनाव में अब सिर्फ दस दिन बचे है। चुनावों को लेकर काउंटडाउन मीटर शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर हॉट सीट है। जहां कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल और भाजपा प्रत्याशी दीया कुमारी आमने—सामने है। विद्याधर नगर में चुनाव रोचक हो गया है। क्योंकि भाजपा में बिखराव होता नजर आ रहा है। विद्याधर नगर में आधा दर्जन से ज्यादा भाजपा के बड़े नेताओं ने 200 से ज्यादा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थामा है। आधा दर्जन से अधिक पार्षद प्रत्याशियों ने कांग्रेस ज्वॉइन कर ली है। अब भी कई लोग कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल के संपर्क में है। जो भाजपा से कांग्रेस में आ सकते है।  कांग्रेस प्रत्याशी सीताराम अग्रवाल ने मंगलवार को विभिन्न वार्डों का दौरा किया। इस दौरान जिप्सी लेकर अग्रवाल लोगों के बीच पहुंचे। जहां लोगों से मिले और उनसे बातचीत की। लोगों ने फूल माला व साफा पहनाकर स्वाग...

जनजातीय गौरव दिवस पर आदि महोत्सव आज लोक कला मंडल में

चित्र
जनजातीय गौरव दिवस पर आदि महोत्सव आज लोक कला मंडल में उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल । भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर में जनजातीय गौरव दिवस पर आज दिनांक 15 नवम्बर को होगा आदि महोत्सव। राजस्थान के जनजाति कलाकार कराएगें राजस्थान की आदिम एवं लोक संस्कृति का दर्शन। भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर के निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल,उदयपुर में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, उदयपुर, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग, उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर आज आदि महोत्सव का आयोजन होगा इस अवसर पर राजस्थान के विविध क्षेत्रों के आदिवासी एक मंच पर एकत्रित हो कर अपनी पारम्परिक वेशभूषा में लोक नृत्यों की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि 19 वीं शताब्दी के युवा स्वतंत्रता सैनानी एवं आदिवासियों के नेता बिरसा मुण्डा की जयंति को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर गत् वर्ष भी भारतीय लोक कला मण्डल में दो दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । इससे पूर्व गत वर्ष ही कोटड़ा में । इस कार्यक्रम से प्रोत्साहित होकर ही इस वर्ष आदि महोत्सव का...