झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरीकी जीत तय किशोर गोस्वामी
झोटवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी की जीत तय किशोर गोस्वामी जयपुर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में बदले समीकरणों के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी की जीत तय मानी जा रही है भाजपा और निर्दलीय ने यहां से चुनाव मैदान में है, जिसके चलते वोटों के विभाजन का सीधा फायदा चौधरी को मिलेगा। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लालचंद कटारिया ने भाजपा के राजपाल सिंह शेखावत को पराजित किया था दिवाली के त्यौहारी समय के बावजूद चौधरी जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। उनके साथ बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेस पदाधिकारी और पार्षद ,वार्ड अध्यक्ष ,सरपंच खुलकर प्रचार करते नजर आ रहे हैं। चौधरी ने कस्तूरबा नगर धावास, संजय नगर, चित्रकूट, पाचवाला,सिरसी रोड मोती नगर,वैशाली नगर,बिंदायका, सिरसी में दीवाली की राम राम कर जन आशीर्वाद लिया। जिस प्रकार कस्तूरबा नगर (निर्माण नगर) सचिव वैशाली नगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी व वार्ड अध्यक्ष किशोर गिरी गोस्वामी ने बताया चुनाव प्रचार अभियान में भारी भीड़ जुट रही है उससे लगता है जनता ने मतदान से पहले ही अपना फैसला सुना दिया है। गौरतलब है कि चौधरी सीएम ...