संदेश

मई 2, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर शुरू

चित्र
 हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड का सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट बेसिक एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर शुरू   उदयपुर 2 मई। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के तत्वावधान में सात दिवसीय संभाग स्तरीय स्काउट गाइड, कब मास्टर, फ्लॉक लीडर का बेसिक व एडवांस कोर्स प्रशिक्षण शिविर मंगलवार को महावीर जैन कॉलेज विद्यालय संस्थान कीर की चौकी भींडर में शुरू हुआ। शिविर में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) प्रदीप मेघवाल, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (गाइड) चित्रलेखा शुक्ला, जिला सचिव मदन लाल वर्मा, जिला ऑर्गेनाइजर गाइड शांता वैष्णव, डाइट व्याख्याता एवं बीएसटीसी दल उदयपुर के प्रभारी गिरीश कुमार चौबीसा, जिला मुख्यालय आयुक्त (जनसंपर्क) गोपाल मेहता मेनारिया, मंत्तम बीएसटीसी महाविद्यालय के प्रभारी कृष्ण गोपाल जोशी, अरावली कॉलेज के प्रभारी लक्ष्मीलाल स्वर्णकार ने शिविर के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला एवं उपयोगी जानकारी दी। हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय आयुक्त जनसंपर्क गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया प्रथम दिन अनुपस्थित रहे अध्यापकों को 3 मई तक शिविर में उपस्थिति सुनिश्चित करने को कहा गया है, इसके बाद भी शिविर ...

शिक्षा विभाग के M.Ed.विद्यार्थियों का NCERT तथा NIEPA विजिट

चित्र
 शिक्षा विभाग के M.Ed.विद्यार्थियों का NCERT तथा NIEPA विजिट     उदयपुर। शिक्षा विभाग मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभाग प्रमुख डॉ. अल्पना सिंह के नेतृत्व में M.Ed. प्रशिक्षणर्थियों ने तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण के अंतर्गत राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) तथा राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन संस्थान (NIEPA)नई दिल्ली में शैक्षणिक विचारों का आदान-प्रदान करने के साथ ही अवलोकन भी किया।*  डॉ आरती श्रीवास्तव, उच्च एवं व्यवसायिक शिक्षा विभाग, नीपा ने समूह का स्वागत किया। उन्होंने नीपा की स्थापना, उद्देश्य एवं कार्य प्रणाली विषयक प्रस्तुतीकरण किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने नीपा पुस्तकालय का अवलोकन किया।  प्रो. शरद सिन्हा, प्रमुख, शिक्षक शिक्षा विभाग NCERT एवं डॉ जितेंद्र कुमार पाटीदार ने विद्यार्थियों को NCERT के प्रमुख विभागों, प्रभागों एवं शिक्षक प्रशिक्षण, अनुसंधान तथा पुस्तक प्रकाशन गतिविधियों से अवगत कराया।  प्रो.एस. एस. चौहान एवं प्रो. मोना यादव, विशेष आवश्यकता शिक्षा विभाग ने विशेष आवश्यकता एवं वंचित समूह विद्या...

जयपुर में लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार -श्रद्धालुओं को तीन दिवसीय हनुमंत कथा भी सुनाएंगे पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री - दिव्य दरबार में होगा भक्तजनों की समस्याओं का निराकरण -कार्यक्रम में प्रतिदिन 10 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना

चित्र
 जयपुर में लगेगा बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार -श्रद्धालुओं को तीन दिवसीय हनुमंत कथा भी सुनाएंगे पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री - दिव्य दरबार में होगा भक्तजनों की समस्याओं का निराकरण -कार्यक्रम में प्रतिदिन 10 लाख लोगों के शामिल होने की संभावना   जयपुर। हनुमान ग्राम सेवा समिति के तत्वावधान में गुलाबी नगर में बागेश्वर धाम सरकार का तीन दिवसीय कार्यक्रम 30 मई से 1 जून तक आयोजित किया जाएगा। आयोजक सीताराम यादव ने बताया कि रघुनाथ धाम जयपुर के पीठाधीश्वर स्वामी सौरभ राघवेन्द्राचार्य महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाला यह कार्यक्रम जेडीए स्कीम, लालचंदपुरा निवारू रोड पर आयोजित होगा। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री, बागेश्वरधाम सरकार हनुमान भक्तों को तीन दिवसीय हनुमंत कथा सुनाएंगे।  कलशयात्रा में लाखों स्त्री-पुरुष शामिल होने की संभावना यादव ने बताया कि कार्यक्रम प्रारंभ होने से पहले 29 मई को सुबह 8 बजे भव्य कलशयात्रा निकाली जाएगी। कलशयात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर पुष्प-वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। कलशयात्रा पर आसमान स...

मेरे पास मां है... मदर्स डे पर सजेगी माँ के लिये लफ्ज़ों की महफ़िल : मुकेश माधवानी

चित्र
 मेरे पास मां है... मदर्स डे पर सजेगी माँ के लिये लफ्ज़ों की महफ़िल : मुकेश माधवानी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। एम स्क्वायर प्रोडक्शन & इवेंट्स और राजराजेश्वरी फाउंडेशन (परमार्थिक सृजनात्मक न्यास ) के संयुक्त तत्वावधान में 12 मई मदर्स डे के अवसर पर 100 फीट रोड, शोभागपुरा स्थित अशोका पैलेस के मधुश्री सभागार में शाम 5 से 7 बजे तक 'काव्य संगम' कार्यक्रम में लफ्ज़ों की महफ़िल सजेगी, जहां शहर के कवि, गीतकार एवं संगीतकार मॉं के प्रेम, स्नेह एवं त्याग के विषय पर प्रस्तुतियां देंगे। लफ्ज़ों की महफ़िल के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि मां ही हमें नैतिक मूल्यों की सीख देती हैं और हमें सही और गलत के बीच अंतर को समझाती हैं। उनका संघर्ष, समर्पण और प्रेम हमें जीवन के हर मोड़ पर प्रेरित करता है। उनका स्नेह और समर्थन हमें जीवन में सहारा देता है और हमें आत्मविश्वास प्रदान करता है।

वर्ल्ड लॉफ्टर डे की भव्य तैयारियां हुआ पोस्टर विमोचन

चित्र
 वर्ल्ड लॉफ्टर डे की भव्य तैयारियां हुआ पोस्टर विमोचन सेलेब्रिटी लॉफ्टर गुरु डॉ. कुमावत कराएंगे 125 से अधिक लॉफ्टर योग और लोगों को गुदगुदाएंगे 5 मई को लॉफ्टर डे पर विशेष आयोजन सहेलियों की बाड़ी में उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। वर्ल्ड लॉफ्टर डे पर सेलेब्रिटी लॉफ्टर गुरु डॉ प्रदीप कुमावत 5 मई को सहेलियों की बाड़ी मे प्रात 6.45 लोगो को लाफटर योगा कराकर न सिर्फ हसायेंगे बल्कि उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभो की जानकारी भी देंगे! 5 मई को वर्ल्ड लॉफ्टर डे पर आयोजित होने वाले कार्य क्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है। तयारियो के अंतर्गत सहेलियों की बाड़ी मे पोस्टर का विमोचन सेलेब्रिटी लॉफ्टर गुरु डॉ. प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य मे हुआ! 5 मई को प्रातःकाल 6ः45 बजे सहेलियों की बाड़ी पार्क के गार्डन में सेलेब्रिटी लॉफ्टर गुरु डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा भव्य लाफ्टर का आयोजन होगा जिसमें इस बार का विषेश आकर्शण 125 लॉफ्टर योग के साथ लॉफ्टर डांस और लोगों को समूह में लॉफ्टर खेल का भी आयोजन किया जाएगा। इस बार 11 एवार्ड दिए जाएंगे जिसमें स्माइल ऑफ द डे, लॉफ्टर ब्लास्ट ऑफ द डे, स्प्रिंकल लॉफ्टर, किलकार...

श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता

चित्र
 श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।निकटवर्ती ग्राम पंचायत डाबला स्टेशन के मुख्य बाजार के पास स्थित सेठ सोहनलाल की धर्मशाला में चल रही भागवत कथा में गुरुवार को श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो उठे। व्यास पीठ पर विराजमान सांई राम महाराज ने कहा कि सभी ग्रंथों का सार श्रीमद् भागवत कथा में ही है।हर मनुष्य को जीवन जीने और मरने की कला भागवत ही सिखाती है। मनुष्य को जीवन परमात्मा ने दिया है, लेकिन जीवन जीने की कला हमें सत्संग से प्राप्त होती है। गुरुवार को चौथे दिन भगवान कृष्ण के जन्म की कथा सुनाते हुए कथा वाचक सांई राम महाराज ने भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव की कथा का सुंदर वर्णन करते हुए कहा कि भगवान भक्तों के वश में होते है, भगवान हमेशा अपने भक्तों का ध्यान रखते हैं। साईराम के परम भक्त नीमकाथाना जिले के वरिष्ठ पत्रकार एवं लक्ष्मी मार्ट एंड ट्रैवल पाटन के डायरेक्टर हरिकिशन सिह ने भी भागवत कथा में पहुंचकर भजनों की प्रस्तुति दी, भजन को सुनकर श्रोता मंत्र मुग्ध हो गए है। इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज बंसिया,शह...

प्रियंका प्रदेशाध्यक्ष, तुलसी शहर जिलाध्यक्ष मनोनीत - खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन महिला मण्डल का गठन

चित्र
 प्रियंका प्रदेशाध्यक्ष, तुलसी शहर जिलाध्यक्ष मनोनीत   - खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन महिला मण्डल का गठन   उदयपुर । खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन की कार्यकारिणी की बैठक गुरुवार को स्थानीय कार्यालय में संस्थापक जय निमावत एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश बागड़ी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मातृशक्ति को समाज में आगे लाने के लिए संस्थापक निमावत एवं अध्यक्ष बागड़ी ने खटीक समाज राष्ट्रीय संगठन महिला मण्डल कार्यकारिणी का गठन किया। जिसमें  प्रियंका चौहान को प्रदेशाध्यक्ष, गंगा कुमारी खटीक को प्रदेश उपाध्यक्ष, तुलसी चन्देल को उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष, प्रमिला बागड़ी व मीनाक्षी कटारिया को उदयपुर शहर जिला उपाध्यक्ष, निशा चंदेल को उदयपुर जिला महामंत्री पद पर मनोनीत किया। बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री पूरण चौहान, विजय निमावत, राजेश खटीक, विष्णु चंदेल, रतनलाल खटीक, कुलदीप चौहान सहित कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद रहे।

करट से वचाव का परिक्षण दिया

चित्र
 

भंवर लाल बिश्नोई निवासी जेडी मगरा नोखा बिकानेर राजस्थानी वेश भूषा में रहते हैं जीवों व वृक्षों प्रति प्रेम रखते हैं

चित्र
 भंवर लाल बिश्नोई निवासी जेडी मगरा नोखा बिकानेर राजस्थानी वेश भूषा में रहते हैं जीवों व वृक्षों प्रति प्रेम रखते हैं

यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाते हुए

चित्र
 बीकानेर जिले के नोखा कस्बे में नवली गेट पर यातायात व्यवस्था के लिए 3 यातायात कर्मी जगदीश एचसी 54, नरेन्द्र एफसी 326व मुकेश एफसी 893 यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाते हुए

रोटरी एलीट ने किया राजकीय विद्यालय का कायाकल्प-कुणावत

चित्र
 रोटरी एलीट ने किया राजकीय विद्यालय का कायाकल्प-कुणावत उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रोटरी क्लब उदयपुर एलीट ने मेहरों का गुड़ा अंबेरी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उल्लेखनीय विकास कार्य करवा कर विद्यालय का कायाकल्प कर दिया है। जिसके लिए क्लब सराहना का पात्र है। यह बात रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3056 के ’प्रांतपाल डॉ निर्मल कुणावत’ ने लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि क्लब ने विद्यालय भवन में जिस प्रकार सुधार किया है वह प्रशंसनीय है और जो संसाधन दान किए हैं वे छात्रों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगे। क्लब अध्यक्ष विकास श्रीमाली ने बताया कि रोटरी क्लब एलीट ने विद्यालय को दो वर्षों के लिए गोद ले रखा है तथा वहां योजनाबद्ध तरीके से काम करवाया जा रहा है। अभी तक क्लब द्वारा विद्यालय में विद्यालय के दोनो भवनों की दीवारों की पूर्ण मरम्मत एवम प्लास्टर करवाया गया है। साथ ही दोनों भवनों, खिड़कियों आदि का रंग रोगन भी करवाया गया है।कक्षाओं के फर्श की भी मरम्मत करवाई गई है।

फतह स्कूल मैदान में 30 दिवसीय मेला कल से

चित्र
 फतह स्कूल मैदान में 30 दिवसीय मेला कल से   उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। जोधाणा पब्लिसिटी द्वारा फतह स्कूल मैदान में 4 मई से 30 दिवसीय मेट्रोड्रीमलैंड मेले का आगाज होगा। जो 2 जून 2024 तक चलेगा। मेले में इस बार हस्तशिल्प उत्पादों की बहुत बड़ी श्रृंखला उपलब्ध है भारत के सभी हिस्सों से हस्तशिल्पी अपने द्वारा हस्तनिर्मित उत्पाद लेकर इस आयोजन में भाग लिया है। एक ही प्रांगण में आपको देश के विभिन्न हिस्सों के ख्याति प्राप्त हस्तशिल्प उत्पाद ख़रीदने का सुनहरा मौका मिलेगा वह भी बहुत ही किफ़ायती दामों में उपलब्ध होंगे। शॉपिंग के इस महाकुंभ में झूलांे की विशाल रेंज सहित मनोरंजन ,शॉपिंग जोन, फूड जोन का भी लुफ्त उठाया जा सकेगा। जोधाणा पब्लिसिटी के दिनेश गौड़ ने बताया कि फेयर में लोग परिवार सहित खरीदारी के साथ मनोरंजन का भी आनंद ले सकेंगे। यहां एक ही छत के नीचे हर तरह के उत्पाद मिलेंगे ,वही फूड जोन में अनेक तरह के व्यंजनों का लुफ्त भी लोग उठा सकेंगे। राजस्थान सहित कई राज्यों के व्यापारी भी अपने यहां के खास उत्पाद मेले में प्रदर्शित करेंगे। मेले में डिस्काउंट के साथ कई आकर्षक स्कीम भी ल...

दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न

चित्र
 दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सम्पन्न उदयपुर । भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय की संगठक इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भौतिकी विभाग द्वारा 'रिसेंट ट्रेड एंड डेवलपमेंट इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी ' विषय पर दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के सेमिनार हॉल में किया गया। इस उच्च स्तरीय शैक्षिक ज्वलंत एवं वैश्विक विषय पर आधारित संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में बोलते हुए मुख्य अतिथि डॉ. संजीव तिवारी, लॉकहीड मार्टिन सोलर एंड एस्ट्रोफिजिक्स लैबोरेट्री एंड बे एरिया एनवायरमेंटल रिसर्च इंस्टीट्यूट केलिफोर्निया, यूएसए ने 'मैग्नेटिक फील्ड ऑफ सन' विषय पर बोलते हुए बताया कि चुंबकीय क्षेत्र उन चीजों द्वारा निर्मित होते हैं जो चुंबकीय होती है या गतिमान आवेशित कण। जैसे-जैसे सूर्य घूमता है सूर्य की चुंबकीय क्षेत्र रेखाएं समय के साथ उलझती जाती है। यह उलझे हुए चुंबकीय क्षेत्र सन स्पॉट और सौर गतिविधि जैसे सौर फ्लेयर्स और कोरोनल मास इजेक्शन (सीएमई ) को जन्म देते हैं। डॉ सोनालिका अग्रवाल, रिसर्च साइंटिस्ट, ग्रेजुएट स्कूल ऑफ़ एडवांस्ड साइंस एंड इंजीनियरिंग, हिरोशिमा यूनिवर्सिटी, ज...

पंचकर्म चिकित्सा से बरसो पुराने रोगों का हो रहा है सफल इलाज अग्निकर्म से होगा जीर्ण जॉइंट्स पेन का ईलाज : डॉ औदिच्य

चित्र
 पंचकर्म चिकित्सा से बरसो पुराने रोगों का हो रहा है सफल इलाज अग्निकर्म से होगा जीर्ण जॉइंट्स पेन का ईलाज : डॉ औदिच्य उदयपुर 2 मई। राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिन्धी बाजार में आयोजित 30वें निःशुल्क पंचकर्म शिविर में 57 रोगियों का उपचार चल रहा है। शिविर में जोड़ो का दर्द माइग्रेन, सायटिका, अवस्कुलर, नेक्रोसिस, एडी में दर्द, फ्रोजन शोल्डर, बालों की समस्या का उपचार के लिए विरेचन कर्म, बस्तिकर्म, नस्यकर्म, कटीबस्ती, जानुबस्ती, ग्रीवाबस्ती, सर्वांग स्वेदन, स्थानिक अभ्यंग, सर्वांग अभ्यंग, स्थानिक स्वेदन, षष्टिशाली पिंडस्वेद, पत्र पिंड स्वेद, शिरोधारा, शिरोबस्ती, धारास्वेदन, बस्तीकर्म, शिरावेध द्वारा किया जा रहा है। शिविर में स्थानीय रोगियों के साथ साथ अन्य राज्यों के रोगी भी लाभ ले रहे है। अग्निकर्म चिकित्सा विशेष शिविर आज औषधालय प्रभारी एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि शुक्रवार को कोटा के डॉ चंद्रेश तिवाड़ी द्वारा आयुर्वेद में वर्णित अग्निकर्म के माध्यम से फ्रोजन शोल्डर सायटिका कमर दर्द सर्वाइकल का दर्द, घुटनों का दर्द, मायग्रेन, मेद की गाठ एवं पैरो में ह...

मध्यकालीन भारत के प्रमुख शासक महाराणा संग्राम सिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती

चित्र
 मध्यकालीन भारत के प्रमुख शासक महाराणा संग्राम सिंह प्रथम (राणा सांगा) की 542वीं जयंती उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर की ओर से महाराणा संग्राम सिंह प्रथम की 542वीं जयंती पर सिटी पेलेस स्थित राय आंगन में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर पूजा-अर्चना की। महाराणा मेवाड़ चैरिटेबल फाउण्डेशन, उदयपुर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मयंक गुप्ता ने बाताया कि मेवाड़ के 50वें एकलिंग दीवान महाराणा संग्राम सिंह प्रथम मध्यकालीन भारत के प्रमुख शासक थे, जिन्हें इतिहास में राणा सांगा के नाम से जाना जाता है। उनका जन्म वैशाख कृष्ण की नवमी विक्रम सम्वत 1539 (ई.स. 1482) को हुआ था। उनके पिता महाराणा रायमल और माता का नाम रतन कंवर था। उन्होंने बचपन में महाराणा बनने से पूर्व ही एक आँख खो दी थी, महाराणा रायमल के पश्चात् संग्राम सिंह मेवाड़ के महाराणा बने। गुजरात के सुल्तान को हराया और मालवा के महमूद को किया था कैद - महाराणा संग्राम सिंह बचपन से ही वीर एवं बुद्धिमान थे। 1520 ई. में गुजरात के सुल्तान मुजफ्फर को युद्ध में हरा अहमदनगर पर कब्जा कर लिया था। मेवाड़ ...

शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘संक्रमण’ नाटक का मंचन रविवार को

चित्र
 शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में ‘संक्रमण’ नाटक का मंचन रविवार को उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। रविवार 5 मई को शिल्पग्राम के दर्पण सभागार में पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर द्वारा आयोजित मासिक नाट्य संध्या ‘रंगशाला’ में ‘संक्रमण’ नाटक का मंचन होगा। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर के निदेशक फुरकान खान ने बताया कि माह के प्रथम रविवार को आयोजित होने वाले मासिक नाट्य संध्या रंगशाला के तहत अभिनय गुरूकुल एक्टर्स स्टूडियो जोधपुर द्वारा ‘संक्रमण’ नाटक का मंचन किया जाएगा। इस नाटक के लेखक स्व. श्री कामतानाथ एवं निर्देशक अरू व्यास है। इस नाटक में 6 कलाकार भाग ले रहे हैं। रविवार शाम सात बजे होने वाली नाटक प्रस्तुति में प्रवेश निःशुल्क रहेगा। कहानी: संक्रमण कहानी मुख्य रूप से पिता, पुत्र और माँ की गवाही है, ये तीन कथन पिता और पुत्र के बीच रोजमर्रा के संघर्ष की कहानी है। जहाँ पिता अपने रोजमर्रा के संघर्ष, त्याग और जीवन के अनुभवों का महत्व सिद्ध करता है, जहाँ सुनने वाली हमेशा उसकी पत्नी होती है। पिता को अपने जीवन का सत्य अपने नजरिए से सार्थक लगता है लेकिन बेटा अपने पिता के नजर...

प्रजापति समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन 10मई आखातीज को पीले चावल बांट कर दिया न्यौता*

चित्र
 प्रजापति समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन 10मई आखातीज को पीले चावल बांट कर दिया न्यौता*  दौसा संवाददाता जनतंत्र की आवाज। प्रजापति विकास समिति, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा एवं प्रजापति युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 10 में 2024 आखातीज को जिला मुख्यालय पर महादेव गार्डन सोमनाथ चौराहा दौसा में प्रजापति समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा  प्रजापति विकास समिति के जिला अध्यक्ष मंगल राम मरियाड़ा ने बताया की जीवन में समय पर बेटियों का विवाह करना बड़ी जिम्मेदारी का काम है परंतु वर्तमान समय में शादी विवाह बहुत खर्चीले साबित हो रहे हैं इस फिजूल खर्ची को रोकने के लिए तथा बाल विवाह एवं दहेज जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश समाज के हित में है। इसलिए विवाह सम्मेलनों में विवाह करना समाज के हित में है । जिलाध्यक्ष मंगलराम प्रजापत मरियाडा ने गांवो में समाज के लोगों को पीले चावल बाटकर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों के पधारने की अपील की।

ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट: लेकसिटी के सद्दाम ने 83 गेंदों पर बना डाले 240 रन, 28 चौके व 13 छक्के लगाएं*

चित्र
 *ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट: लेकसिटी के सद्दाम ने 83 गेंदों पर बना डाले 240 रन, 28 चौके व 13 छक्के लगाएं* - *उदयपुर में हो रही एमसीएल लीग में इस क्रिकेटर ने दिखाई बेटिंग, टीम का स्कोर बना 324/-* उदयपुर, 2 मई। फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़ा टुर्नामेंट आईपीएल में इस बार 200 रन का स्कोर टीमे आसानी से बनाने लगी है। वहीं 261 जैसा बना लक्ष्य भी टीमे हासिल कर रही है और सबसे बड़ा टोटल 287 रन बन चुका है। इसी बीच लेकसिटी में भी सद्दाम शेख ने स्थानीय स्तर के हो रहे एक टुर्नामेंट में 83 गेंदों पर 240 रन बना डाले। ताबड़तोड़ इस बेटिंग में उन्होंने 28 चौके व 13 छक्के लगाएं। उनकी इस पारी से टीम ने 20 ओवर में 324 रनों का विशाल स्कोर बना डाला। इसमें 296 रन बल्ले से आए व 28 रन एक्स्ट्रा के है। एमबी-ए ग्राउंड में मुस्लिम क्रिकेट लीग सीजन-3 में बुधवार को मस्तान क्लब व लेकसिटी क्लब के बीच खेले गए ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट मैच में एक इतिहास देखने को मिला जिसमें लेकसिटी क्लब की ओर से खेल रहे उदयपुर के सद्दाम शेख ने 83 गेंदों पर 240 रन बनाए। सद्दाम सुखाड़िया लीग ए डिवीजन मेें भी खेलते है और कई शहरों में प्रोफेशनल खेलने...

ऑटो रिक्शा चालक यूनियन ने यातयात उप अधीक्षक से मुलाकात की

चित्र
 ऑटो रिक्शा चालक यूनियन ने यातयात उप अधीक्षक से मुलाकात की   उदयपुर । शहर के अंदरूनी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए यातायात पुलिस उप अधीक्षक द्वारा सूरजपोल से मुखर्जी चौक तक नो व्हीकल ज़ोन किये जाने से लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।और यातायात भी सुगम होगा। इसी के मद्देनजर रखते हुए गुरुवार को इंडियन ऑटो रिक्शा चालक श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद सईद सक्का ने यूनियन के पदाधिकारियों के साथ यातायात उप अधीक्षक से मुलाकात कर ज्ञापन दिया और कहा कि शहर के अंदरूनी इलाको में सवारी ऑटो को नही रोका जाए। क्योंकि एक ऑटो रिक्शा ही एकमात्र साधन है जिससे स्कूली बच्चे, बीमार व्यक्ति को तुरंत अस्पताल जाना हो इसी से होता है। इस पर उपाधीक्षक महोदय ने कहा कि अंदरूनी इलाको में सवारी ऑटो को नही रोका जाएगा। इस प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष मोहम्मद सईद सक्का, महामन्त्री राजकुमार श्रीमाली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद अय्युब खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद रफ़ीक शाह "बहादुर", रमेशचंद्र शर्मा, और भी कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

अब हर शाम सजेगी सुरों की मंडली, जुटेंगे शहरवासी

चित्र
 अब हर शाम सजेगी सुरों की मंडली,  जुटेंगे शहरवासी  उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर के संगीत , डांस , अभिनय कलाकार एवं साहित्य प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। उदयपुर के प्रख्यात संगीत प्रेमियों के संगठन "सुरों की मंडली" की शाम अब रोज सजेगी। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि अशोक पैलेस में स्थित कैफे पर अब हर शाम को सुरों की मंडली बैठा करेगी, जहां वे शाम को 6 बजे से रात को 10 बजे तक अपनी प्रस्तुतियां देंगे।  अगर आप गायन, गिटार वादन, ढोलक वादन , डांस , साहित्य , अभिनय आदि में रुचि रखते हैं, या संगीत सुनना पसंद करते हैं ,तो यहां पर निशुल्क अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं एवं संगीत का आनंद भी ले सकते हैं।

भारतीय लोक कला मण्डल मे ग्रीष्मकालीन शिविर 15 मई से

चित्र
 भारतीय लोक कला मण्डल मे ग्रीष्मकालीन शिविर 15 मई से उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। भारतीय लोक कला मण्डल में 15 मई से एक माह तक ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा।  भारतीय लोक कला मण्डल के मानद सचिव सत्य प्रकाश गौड़ ने बताया कि भारतीय लोक कला मण्डल, उदयपुर अपनी स्थापना से ही लोक कलाओं के प्रोत्साहन, प्रचार- प्रसार एवं प्रशिक्षण के उद्वेशय से वर्ष भर विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करता रहता है इसी क्रम में प्रति वर्ष आयोजित किये जाने वाले ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षिण शिविर का आयोजन 15 मई से आयोजित किया जा रहा है।   संस्था निदेशक डॉ. लईक हुसैन ने बताया कि ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में 10 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागीयों को लोक नृत्य, लोक गीत, लोक वादन, एवं दस्ताना कठपुतली निमार्ण के साथ शिल्प कलाओं का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा आयोजित किये जा रहे ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु इच्छुक सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी कार्यालय समय में आकर 10 मई से 14 मई 2024 तक अपना पंजीयन करा सकते है। उन्होंने बताया कि शिविर...

नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *किशनगंज-अजमेर रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी*

चित्र
 *नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित* *किशनगंज-अजमेर रेलसेवा आंशिक रद्द रहेगी* उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। कटिहार मण्डल पर किशनगंज स्टेशन पर तकनीकी कार्य के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कार्य हेतु रेल यातायात प्रभावित रहेगा।   उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा दिनांक 05.05.24 को किशनगंज के स्थान पर कटिहार से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा किशनगंज-कटिहार के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।

_कृषि में श्रम साध्य साधनों के उपयोग पर प्रशिक्षण_*

चित्र
 *_कृषि में श्रम साध्य साधनों के उपयोग पर प्रशिक्षण_* उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर के प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा लघु एवं सीमांत कृषक परिवारों में कृषि मशीनरी को बढ़ावा देने हेतु व कृषि में श्रम साध्य साधनों के उपयोग पर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन प्रसार शिक्षा निदेशालय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र चित्तौड़गढ़ पर किया गया। यह प्रशिक्षण विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा प्रयोजित परियोजना के अन्तर्गत आयोजित किया गया। प्रशिक्षण के आरम्भ में निदेशक प्रसार शिक्षा एवं प्रोजेक्ट इन्चार्ज डाॅ. आर.ए. कौशिक ने कृषक महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या को देखते हुए किसानों को जरूरत है सघन एवं सुक्ष्म अवधी कृषि की। इसके लिए उन्नत बीज, खाद एवं समय पर कृषि कार्यो को सम्पन्न करने के लिए आधुनिक कृषि यंत्रो का उपयोग करना आवश्यक हो गया है। इनके कृषि में उपयोग ये से मानव श्रम न्यूनतम हो जाता है। अनुसंधानों के आधार पर कहा जा सकता है कि कृषि यंत्रों के उपयोग से कृषि कार्यों में लगने वाले श्रम व समय ...

.4 में शीतल प्याउ का उद्घाटन

चित्र
 .4 में शीतल प्याउ का उद्घाटन उदयपुर। महावीर जैन जाग्रति परिषद, सकल जैन समाज हिरण मगरी उपनगर द्वारा आज से. 4 स्थित महावीर जैन विद्यालय पर शीतल जल की प्याऊ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर डॉ. हिम्मत लाल वया,आर सी मेहता, सुशील बंाठिया, राजेंद्र अखावत, अरूण कुमार बया,सी.पी. भोपावत,दिनेश नंदावत व राजेश बया मौजूद थे।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने टोयोटा रुमियन का नया ग्रेड पेश किया

चित्र
 टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने टोयोटा रुमियन का नया ग्रेड पेश किया उदयपुर जनतंत्र की आवाज। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने आधिकारिक तौर पर टोयोटा रुमियन के नए ग्रेड जी- एटी की बुकिंग और कीमत की घोषणा की है। साथ ही ई-सीएनजी बुकिंग भी फिर से शुरू की है। नए लॉन्च किए गए जी-एटी वैरिएंट से उम्मीद है कि यह अपने बेजोड़ स्पेस और आराम, बेहतरीन इंधन दक्षता, स्टाइलिश और प्रीमियम एक्सटीरियर डिज़ाइन के साथ रुमियन की बाजार में स्वीकार्यता को और बढ़ाएगा। टीकेएम की यह नवीनतम पेशकश 13,00,000 रुपये की आकर्षक एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध होगी, जिसकी डिलीवरी 5 मई से शुरू होने की उम्मीद है। ग्राहक 11,000 रुपये की बुकिंग फीस के साथ किसी भी अधिकृत डीलरशिप पर या ऑनलाइन इस वाहन की बुकिंग कर सकते हैं।