अब हर शाम सजेगी सुरों की मंडली, जुटेंगे शहरवासी

 अब हर शाम सजेगी सुरों की मंडली, 

जुटेंगे शहरवासी 



उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। झीलों की नगरी उदयपुर के संगीत , डांस , अभिनय कलाकार एवं साहित्य प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है। उदयपुर के प्रख्यात संगीत प्रेमियों के संगठन "सुरों की मंडली" की शाम अब रोज सजेगी।


सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि अशोक पैलेस में स्थित कैफे पर अब हर शाम को सुरों की मंडली बैठा करेगी, जहां वे शाम को 6 बजे से रात को 10 बजे तक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 


अगर आप गायन, गिटार वादन, ढोलक वादन , डांस , साहित्य , अभिनय आदि में रुचि रखते हैं, या संगीत सुनना पसंद करते हैं ,तो यहां पर निशुल्क अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं एवं संगीत का आनंद भी ले सकते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई