वर्ल्ड लॉफ्टर डे की भव्य तैयारियां हुआ पोस्टर विमोचन
वर्ल्ड लॉफ्टर डे की भव्य तैयारियां
हुआ पोस्टर विमोचन
सेलेब्रिटी लॉफ्टर गुरु डॉ. कुमावत कराएंगे 125 से अधिक लॉफ्टर योग और लोगों को गुदगुदाएंगे
5 मई को लॉफ्टर डे पर विशेष आयोजन सहेलियों की बाड़ी में
उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। वर्ल्ड लॉफ्टर डे पर सेलेब्रिटी लॉफ्टर गुरु डॉ प्रदीप कुमावत 5 मई को सहेलियों की बाड़ी मे प्रात 6.45 लोगो को लाफटर योगा कराकर न सिर्फ हसायेंगे बल्कि उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभो की जानकारी भी देंगे!
5 मई को वर्ल्ड लॉफ्टर डे पर आयोजित होने वाले कार्य क्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है। तयारियो के अंतर्गत सहेलियों की बाड़ी मे पोस्टर का विमोचन सेलेब्रिटी लॉफ्टर गुरु डॉ. प्रदीप कुमावत के मुख्य आतिथ्य मे हुआ!
5 मई को प्रातःकाल 6ः45 बजे सहेलियों की बाड़ी पार्क के गार्डन में सेलेब्रिटी लॉफ्टर गुरु डॉ. प्रदीप कुमावत द्वारा भव्य लाफ्टर
का आयोजन होगा जिसमें इस बार का विषेश आकर्शण 125 लॉफ्टर योग के साथ लॉफ्टर डांस और लोगों को समूह में लॉफ्टर खेल का भी आयोजन किया जाएगा।
इस बार 11 एवार्ड दिए जाएंगे जिसमें स्माइल ऑफ द डे, लॉफ्टर ब्लास्ट ऑफ द डे, स्प्रिंकल लॉफ्टर, किलकारी ऑफ द डे, धमाका लॉफ्टर, साइलेंट लॉफ्ट, क्रिएटिव लॉफ्टर, षर्मीली लॉफ्टर (पुरुश व महिला) दोनों वर्गों में दिये जाएंगे।
डॉ कुमावत ने आमजन से अपील की कि वे लाल अथवा पीला टी शर्ट पहनकर पहुंचे तथा स्पोटर्स शूज ड्रेस में आएं जिससे अधिक से अधिक लॉफ्टर का आनंद लिया जा सके।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक शोभालाल औदीच्य ने बताया कि आयुर्वेदिक दृश्टि से भी हंसने के बहुत अच्छे प्रभाव होते हैं।
इस अवसर पर एक विशेष आयोजन समिति का गठन किया गया है जिसमें दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स इंडिया उदयपुर चैप्टर सेंटर के सी.पी. जैन, कमलेन्द्र सिंह पंवार, निश्चय कुमावत, शशांक टांक, शिवसिंह सोलंकी, प्रतीक कुमावत, भूपेन्द्रसिंह भाटी, पंकज जैन, मनीष तिवारी, सौरभ पालीवाल, विनोद त्रिपाठी, गिरीश मेहता, विवेक व्यास सम्मिलित हैं।
उदयपुर के विभिन्न संगठन आलोक संस्थान, दि इंस्टिट्यूशन ऑफ इंजिनियर्स इंडिया उदयपुर लोकल सेंटर, भारत विकास परिषद मेवाड़, रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर, बजरंग सेना, बजरंग बली प्रचार समिति, आलोक इंटरेक्ट क्लब, सिटीजन सोसायटी, अखिल भारतीय नववर्ष समारोह समिति तेयारियो मे लगे हुवे हैं।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें