प्रजापति समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन 10मई आखातीज को पीले चावल बांट कर दिया न्यौता*
प्रजापति समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन 10मई आखातीज को पीले चावल बांट कर दिया न्यौता*
दौसा संवाददाता जनतंत्र की आवाज। प्रजापति विकास समिति, राष्ट्रीय प्रजापति महासभा एवं प्रजापति युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में 10 में 2024 आखातीज को जिला मुख्यालय पर महादेव गार्डन सोमनाथ चौराहा दौसा में प्रजापति समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जाएगा
प्रजापति विकास समिति के जिला अध्यक्ष मंगल राम मरियाड़ा ने बताया की जीवन में समय पर बेटियों का विवाह करना बड़ी जिम्मेदारी का काम है परंतु वर्तमान समय में शादी विवाह बहुत खर्चीले साबित हो रहे हैं इस फिजूल खर्ची को रोकने के लिए तथा बाल विवाह एवं दहेज जैसी कुप्रथाओं पर अंकुश समाज के हित में है। इसलिए विवाह सम्मेलनों में विवाह करना समाज के हित में है । जिलाध्यक्ष मंगलराम प्रजापत मरियाडा ने गांवो में समाज के लोगों को पीले चावल बाटकर सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों के पधारने की अपील की।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें