संदेश
जून 6, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
ग्लॅम मॅजिक्स की कंपनी के* *संस्थापक जिवान हारून और आदित मित्तल* *शैडोव हंटर शो पे पुरे देश के* *विविध राज्योंसे बुलाकर एक हि मंच पर दिव्यांग और* *कैंसर पेशेंट को सन्मानित किया*
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

*ग्लॅम मॅजिक्स की कंपनी के* *संस्थापक जिवान हारून और आदित मित्तल* *शैडोव हंटर शो पे पुरे देश के* *विविध राज्योंसे बुलाकर एक हि मंच पर दिव्यांग और* *कैंसर पेशेंट को सन्मानित किया* संवादाता पुणे जीवान हारून और आदित मित्तल के टीम ने गरीब लोगों को मदत करता है आपने कंपनी के माध्यसे इस बार पुणे में ईशान्य मॉल में बहोत मॉडेल आये थे दिव्यांग और कॅन्सर पेशंट ने भाग लिया कार्यक्रम में एकसो चालीस मॉडेल थे भारत देश के विविध राज्य से बुलाकार एक ही मंच पर सन्मानित किया शैडोवं हंटर शो में संस्थापक आध्यक्ष जीवान हारून और आदित मित्तल के द्वारा दिव्यांग और कॅन्सर पेशंट को सन्मानित किया बहोत सारे गरीब लोगोंको मदत करता है संस्थापक अध्यक्ष और उनकी कमिटी ने रुह फाउंडेशन भी इस मोके पर आये रुह फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद शोयब उपस्थित रहे इस शो में फेंशन डिजायनर ने विविध वसश्रोमे भाग लिया था इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थित मेहमान अमित त्यागी हेड एडिटर आज तक मोहित कपूर सेलिब्रेटी फॅशन स्टायलिश नीता राजदान कौल शुभम नांगरे माही मनोचा रोहित मनोचा डिजायनर्स रिलायन्स ट्रेंड्स नेहा सिंह राणा कुलीन एम आय टी इ...
ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में केश सज्जा प्रतियोगिता आयोजित 14 प्रकार की हेयर स्टाइल बनाई गई
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर में केश सज्जा प्रतियोगिता आयोजित 14 प्रकार की हेयर स्टाइल बनाई गई राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में ग्रीष्मकालीन कौशल विकास अभिरुचि हस्तकला प्रशिक्षण शिविर राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में विगत 20 दिन से संचालित किया जा रहा है । ब्यूटीशियन कार्य के अंतर्गत प्रशिक्षिका सुनीता कुमावत के नेतृत्व में केश सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें बालिकाओं ने महिलाओं ने विभिन्न प्रकार की हेयर स्टाइल बनाएं । निर्णायक के रूप में मोहनलता एवं संतोष सरदाना ने प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान विजेताओं को घोषित किया रिंकू प्रथम ,सरिता द्वितीय, साइना तृतीय स्थान पर रहे । इसके साथ ही प्रात:काल ताइक्वांडो प्रशिक्षण का कार्य प्रशिक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा, सहायक शिक्षिका रेणु प्रदान कर रहे हैं । इसके साथ आज सुबह शिविर के संभाग क्यों को घर में पड़े अनुपयोगी वस्तु से उपयोगी वस्तु बनाना और घर की सजावट करना सहित अनेक प्रशिक्षण प्रदान किए गए
रैगर समाज का सीजन-1 प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट महापुरा में संपन्न*
- लिंक पाएं
- X
- ईमेल
- दूसरे ऐप

*रैगर समाज का सीजन-1 प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट महापुरा में संपन्न* जयपुर/ बगरू । रेगर समाज क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन-1 ( 2023 ) ग्राम लाल्या का बास महापुरा जयपुर में फाइनल मुकाबला दूदू और सुंदरपुरा के बीच में खेला गया। दूदू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाए जवाब में सुंदरपुरा के लिए निर्धारित 12 ओवर में 117 रन ही बना सकी इस प्रकार दूदू की टीम 3 रन से विजयी रही। इस मैच के मैन ऑफ द मैच कन्हैया रेगर रहे इस प्रतियोगिता में कुल 47 टीमों ने भाग लिया । *समापन पर एएसपी लोकेश सोनवाल, एड-कांता सोनवाल रहीं मुख्य अतिथि* मैच के समापन समारोह के मुख्य एडवोकेट कांता सोनवाल ,लादुराम दुलारिया, एएसपी लोकेश सोनवाल रहे *खेलों के माध्यम से संभव व्यक्ति का शारीरिक और मानसिक विकास* खेलों को खेल की भावनाओं से ओत-प्रोत होकर खेला जाना चाहिए, प्रत्येक समाज का असली विकास शारीरिक व्यायाम खेलों व शिक्षा से होता है इसके साथ-साथ देश प्रदेश उसका भी गौरव वह मान सम्मान बढ़ता है इसलिए प्रत्येक समाज में एक नई जागृति पैदा होनी चाहिए, हमारी आने वाली पीढ़ियों को मजबूत बनाने के लिए उन्...