संदेश

फ़रवरी 27, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जासूसी के आरोप में महाजन आर्मी एरिया का वेट कैंटीन संचालक गिरफ्तार, महिला पाक हैंडलर को भेज रहा था संवेदनशील जानकारी*

चित्र
 *जासूसी के आरोप में महाजन आर्मी एरिया का वेट कैंटीन संचालक गिरफ्तार, महिला पाक हैंडलर को भेज रहा था संवेदनशील जानकारी* जयपुर, 27 फरवरी। राजस्थान इंटेलिजेंस ने मिलट्री इंटेलिजेंस बीकानेर के साथ संयुक्त कार्रवाई कर पाकिस्तान गुप्तचर एजेंसी के लिए जासूसी कर रहे बीकानेर के डूंगरगढ़ तहसील के लाखासर क्षेत्र के गांव उपर का बास निवासी विक्रम सिंह (31) को गिरफ्तार किया है।         अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इंटेलिजेंस श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसियों द्वारा की जाने वाली जासूसी गतिविधियों पर राजस्थान इंटेलिजेंस द्वारा सतत निगरानी रखी जाती है। इस निगरानी के दौरान जानकारी में आया कि बीकानेर के डूंगरगढ़ क्षेत्र निवासी विक्रम सिंह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तानी खुफिया हैंडलर्स के निरंतर संपर्क में है।          एडीजी श्री अग्रवाल ने बताया कि इंटेलिजेंस जयपुर की टीम द्वारा विक्रम सिंह की गतिविधियों पर गहनता से निगरानी रखी गई तो पाया गया कि यह हनीट्रैप के प्रलोभन में आकर सोशल मीडिया के माध्यम से पाक महिला एजेंट के संपर्क में ...

वी के पोस्टपेड उपभोक्ता अब इंटरनेशनल रोमिंग पैक प्री-बुक कर सकते हैं

चित्र
 वी के पोस्टपेड उपभोक्ता अब इंटरनेशनल रोमिंग पैक प्री-बुक कर सकते हैं उदयपुर। कोविड के बाद के दौर में भारतीयों में यात्रा के रूझान बहुत अधिक बढ़ गए हैं। इन सकारात्मक रुझानों के बीच बैगेज खोने का खतरा हमेशा रहता है। वास्तव में एयर ट्रांसपोर्ट कम्युनिकेशन एवं आईटी में दुनिया की विशेषज्ञ एसआईटीए की रिपोर्ट के अनुसार 2022 के दौरान लगेज के 26 मिलियन पीस खो गए, या खराब हो गए या इनके गंतव्य तक पहुंचने में देरी हुई। ऐसे में यात्रा के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैगेज का सही प्रबन्धन ज़रूरी हो गया है। यात्रियों के बैगेज की सुरक्षा के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। इस बीच जानी- मानी दूरसंचार सेवा प्रदा वी यूएस की लोस्ट बैगेज कंसीयज सर्विस कंपनी ब्लू रिब्बज बैग्स के साथ साझेदारी करने वाली पहली कंपनी बन गई है, जो वी के पोस्टपेड इंटरनेशनल यात्रियां को यात्रा का चिंतामुक्त अनुभव प्रदान करेगी। पोस्टपेड उपभोक्ता 7 अप्रैल 2024 से पहले नियोजित यात्रा के लिए इंटरनेशनल रोमिंग (आईआर) पैक प्री-बुक कर सकते हैं और बैगेज खोने या देरी के मामले कॉम्प्लीमेंटरी कवर पा सकते हैं। इस सर्विस के तहत अगर शिकायत किए जान...

मत्स्य मूल्यसंवर्धित उत्पाद तैयार कर किसान अपना सामाजिक स्तर सुधार सकते हैं-डाॅ. कौशिक*

चित्र
 *मत्स्य मूल्यसंवर्धित उत्पाद तैयार कर किसान अपना सामाजिक स्तर सुधार सकते हैं-डाॅ. कौशिक* उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक मात्स्यकी महाविद्यालय में तीन दिवसीय मूल्यसंवर्धित उत्पाद पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन मात्स्यकी महाविद्यालय के डाॅ. आर. ऐ. कौशिक अधिष्ठाता, मुख्य अतिथि के रूप में  एवं विशिष्ठ अतिथि पूर्व अधिष्ठाता डाॅ. बी. के. शर्मा और डाॅ. आशिष झा, प्रमुख वैज्ञानिक आई.सी.ए.आर.-सी.आई.एफ.टी. की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में डाया, बांध उदयपुर सहकारी समिति के 60 महिला एवं पुरूष प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोन्धित करते हुए डाॅ. कौशिक ने मूल्यसंवर्धित उत्पादों से किसानों की आय को 3 से 4 गुना बढ़ाने एवं सामाजिक स्तर को सुधारने के साथ-साथ सीताफल प्रसंस्करण से दूसरे समुहो की सफलता की कहानी से प्रशिक्षणाथियों को सीखने एवं मत्स्य सह-उत्पादों को तैयार कर जीवन स्तर सुधारने का आह्वान किया। डाॅ. कौशिक ने अपने सम्बोधन में प्रशिक्षणार्थियों को बतलाया की इस प्रशिक्षण से उन्हे एक ...

रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभा रहे हैं मगन मीना जी*

चित्र
 *रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभा रहे हैं मगन मीना जी* भरतपुर एक तरफ जहां लोग अपने स्वार्थ के लिए एक दूसरे के खून के प्यासे हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ बिना किसी स्वार्थ के परे हटकर बिना किसी जान पहचान जरूरतमंद लोगों के लिए स्वेच्छा से उनकी जान बचाने के लिए दिन-रात भाग दौड़ करके अपना खुन दान करके मानवता का फर्ज निभा रहा है। रक्तदाता मगन मीना भुकरावली जिनके पास एक अनजान व्यक्ति का फोन आया और बताया कि एक पिडित महिला को बी पॉजिटिव रक्त (RDP) की आवश्यकता है जो भरतपुर चिकित्सालय में भर्ती है। डॉक्टर ने पीड़ित महिला के शरीर में 3 युनिट RDP की कमी बताई है एक यूनिट घर के सदस्य से ब्लड डोनेट करवा दिया है और दूसरे ब्लड यूनिट की व्यवस्था नहीं हो पा रही है ब्लड बैंक में सेम बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप की RDP नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है। उसके बाद ब्लड बैंक कर्मचारियों के पास फोन करके अवगत कराया तो बताया कि ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव सेम ब्लड ग्रुप नहीं है मेरा बी पॉजिटिव ब्लड ग्रुप है तो मैं भी ब्लड डोनेट करने के लिए काफी उत्साहित था उसके बाद मैं मदद करने के लिए गांव भुकरावाली से 75 किलोमीटर दूर ...

भौतिकतावादी समाज पर व्यंग नाटक ‘‘आखिर एक दिन’’ का मंचन

चित्र
 भौतिकतावादी समाज पर व्यंग नाटक ‘‘आखिर एक दिन’’ का मंचन     उदयपुर।भारतीय लोक कला मण्डल एवं दि परफोरमर्स कल्चरल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे पद्मश्री देवीलाल सामर स्मृति राष्ट्रीय नाट्य समारोह में प्रसिद्ध लेखक जयवर्धन द्वारा लिखित एवं उदयपुर के युवा अभिनेता एवं नाट्य निर्देशक कविराज लईक द्वारा निर्देशित नाटक ‘‘आखिर एक दिन’’ की शानदार प्रस्तुति हुई। नाटक ‘‘आखिर एक दिन’’ वर्तमान भौतिकवादी समाज पर एक गहरा व्यंग है, जिसमें रचना (एक कवित्रि) का विवाह एक 5वीं पास दुकानदार के बेटे गणेश से हो जाता है, पुरानी सोच समझ वाले इस रूड़ीवादी परिवार में दहेज नही मिलने के कारण गणेश के पिता कैलाशनाथ एवं माता पार्वती दुखी होते है। रचना के कविता लिखने के कारण गणेश भी उसके माता पिता को पता नही चले इस कारण कविता फाड़ कर फेंक देता है परन्तु प्रसिद्धि पाने कि लालसा में वह रचना से कविता पाठ सीख कर कवि सम्मेलनों में भाग लेने लगता है जहाँ उसे बहुत प्रसिद्धि मिलती है, परन्तु गणेश रचना का अहसान मानने के बदले उसे अपनी जायदाद मानकर उसे आदेश देता रहता है, रचना अन्दर ही अन्दर घु...

अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर यूडीए की कार्यवाही 3 पोकलेन एवं जेसीबी मशीन सीज की

चित्र
 अवैध निर्माण व अतिक्रमण पर यूडीए की कार्यवाही 3 पोकलेन एवं जेसीबी मशीन सीज की उदयपुर, 27 फरवरी। शहर में अवैध निर्माण व अतिक्रमण को रोकने के लिए उदयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। यूडीए सचिव राजेश जोशी के निर्देशानुसार मंगलवार को प्राधिकरण भूमि अवाप्ति अधिकारी मनसुख डामोर के दल द्वारा एक गांव में पहाड़ी खुदाई की शिकायत पर कार्यवाही की गई। डामोर ने बताया कि उदयपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में स्थित राजस्व ग्राम रेबारियों का गुड़ा आराजी संख्या 683 में आवंटित भूमि जो मौके पर पहाड़ी भूमि है, पर 3 पोकलेन एवं जेसीबी मशीन द्वारा खुदाई का कार्य किया जा रहा था जिसे मौके रूकवाया गया एवं मशीनों को सीज किया गया। मौके पर बिना स्वीकृति के किसी भी प्रकार की खुदाई एवं निर्माण नहीं करने के लिए पाबन्द किया गया। इस कार्यवाही के दौरान मौके पर राजस्व निरीक्षक राजेश मेहता प्राधिकरण होमगार्ड जाब्ता द्वारा की गई।

भारतीय संस्कृति, सभ्यता, परम्परा हमारी विरासत - प्रो. सारंगदेवोत -प्रताप गौरव शोध केन्द्र एवं राजस्थान विद्यापीठ के बीचएमओयू का नवीनीकरण

चित्र
 भारतीय संस्कृति, सभ्यता, परम्परा हमारी विरासत - प्रो. सारंगदेवोत -प्रताप गौरव शोध केन्द्र एवं राजस्थान विद्यापीठ के बीचएमओयू का नवीनीकरण उदयपुर, 27 फरवरी। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी) विश्वविद्यालय एवं प्रताप गौरव शोध केन्द्र के मध्य एक वर्ष पूर्व हुए आपसी द्विपक्षीय समझौते (एमओयू) का मंगलवार को नवीनीकरण किया गया। यह एमओयू संस्कृति, परम्परा, सभ्यता, विरासत को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के उद्देश्य से फरवरी-2023 में किया गया था। प्रताप गौरव शोध केन्द्र का संचालन प्रताप गौरव केन्द्र ‘राष्ट्रीय तीर्थ’ के अंतर्गत होता है। इस अवसर पर राजस्थान विद्यापीठ के कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि भारतीय संस्कृति, सभ्यता, परम्परा, विरासत हमारी धरोहर है, इसे बचाने एवं आने वाली पीढ़ी तक इनके गौरवशाली इतिहास को पहुंचाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह एमओयू किया गया है। एमओयू के तहत महाराणा प्रताप से सम्बंधित स्थलों का संरक्षण एवं लेखन का कार्य किया जाएगा। पुरास्थलों का संरक्षण एवं राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियों का आयोजन किया ...

सुविवि- नंदवाना बने हिंदी विभागाध्यक्ष

चित्र
 सुविवि- नंदवाना बने हिंदी विभागाध्यक्ष उदयपुर। मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में एसोसियेट प्रोफेसर पद पर कार्यरत डॉ. नवीन नंदवाना ने विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के अध्यक्ष पद पर कार्यग्रहण किया। ज्ञातव्य है कि डॉ. नंदवाना वर्ष 2007 से ही इस विभाग में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। उनकी अब तक 20 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके संपादन में वर्ष 2013 से ही ‘समवेत’ नामक अर्द्धवार्षिक शोध पत्रिका का प्रकाशन हो रहा है जो कि वर्तमान में यूजीसी की केयर सूची में भी सम्मिलित है। डॉ. नंदवाना विगत वर्षों में विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में सहायक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण रह चुके हैं। वर्तमान में आप विश्वविद्यालय के विविध केंद्रों और सामाजिक विज्ञान एवं मानविकी महाविद्यालय में बीए एसएफएस पाठ्यक्रम के संयोजक का दायित्व भी निभा रहे हैं। हिंदी साहित्य और आलोचना के क्षेत्र में विशष्ट योगदान के लिए आप कई संस्थाओं से सम्मानित हैं तथा आप देश की ख्यातनाम साहित्यिक संस्थाओं से भी जुड़े हैं।

बीएन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

चित्र
 बीएन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग में एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन  उदयपुर 27 फरवरी ।भूपाल नोबल्स संस्थान के शताब्दी वर्ष की श्रृंखला के अंतर्गत विश्वविद्यालय की संगठन इकाई भूपाल नोबल्स स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया| प्राणीशास्त्र के उतरार्द्ध विद्यार्थियों ने जैवरासायनिक परीक्षण के लिए फतह सागर झील एव बड़ी झील से जल के नमूने को एकत्र किया। इसके द्वारा जल में उपस्थित नाइट्रेट, फास्फेट, ऑक्सीजन, प्लवक आदि का परीक्षण विद्यार्थी प्रयोगशाला में करेंगे।इस प्रकार के परीक्षण से जलीय पारिस्थितिक तंत्र की गुणवता एव उत्पादन का ज्ञान प्राप्त होता है। यह भ्रमण विज्ञान अधिष्ठाता डॉ.रणु राठौड़ तथा विभागाध्यक्ष डॉ.संगीता राठौड़ के दिशा निर्देशन में हुआ| डॉ सबिहा सिंधी, नीरजा शेखावत, रिद्धिमा शक्तावत, डॉ. ज्योत्सना शेखावत ने इस भ्रमण में विद्यार्थियों का साथ दिया।

असम के राज्यपाल महामहिम श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी और 1 मार्च को उदयपुर में रहेंगे प्रवास पर...

चित्र
 असम के राज्यपाल महामहिम श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी और 1 मार्च को उदयपुर में रहेंगे प्रवास पर... उदयपुर 27 फरवरी। असम प्रांत के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी व 1 मार्च को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि असम के माननीय महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे असम से प्रस्थान कर नई दिल्ली पहुंचेंगे जहां से अल्प विश्राम के पश्चात पुनः दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जो शाम 5:55 पर महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां पर भाजपा उदयपुर के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली एवं चंद्रगुप्त सिंह चौहान के सानिध्य में स्वागत अभिनंदन करेंगे तत्पश्चात श्री कटारिया अपने निवास स्थान पर पहुंच विश्राम करेंगे। 1 मार्च को प्रातः स्थानीय कार्यक्रमों के पश्चात सड़क मार्ग से प्रातः 11:40 पर गोगुंदा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर देवास तृतीय व चतुर्थ फेस के अंतर्गत बांध व टनल पर होने वाले निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उ...

सिरोही जिला कांग्रेस सेवादल ने आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले को लेकर जिला कलेक्टर के बाहर किया गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया

चित्र
 सिरोही जिला कांग्रेस सेवादल ने आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी मामले को लेकर जिला कलेक्टर के बाहर किया गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन किया  सिरोही। राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष एवं जालौर सिरोही लोकसभा क्षेत्र के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक हेमसिंह शेखावत द्वारा आज सिरोही जिला मुख्यालय पर डाक बंगले में सिरोही जिला कांग्रेस सेवा दल की जिला स्तरीय बैठक ली आदर्श कोऑपरेटिव सोसाइटी, खेतेश्वर समिति, एवं अन्य समिति में आम जनता के डूबे पैसे को लेकर जिला कलेक्टर के बाहर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया बैठक में नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों एवं जिला अध्यक्ष संजय रावल द्वारा प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव श्यामसुंदर शर्मा व प्रदेश सचिव कमलेश रावल का साफा एवं माला पहनकर स्वागत किया बाद में राजस्थान कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव कमलेश रावल ने शुरुआत में महात्मा गांधी के प्रिय "भजन रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीताराम" "अल्लाह ईश्वर एक ही नाम सबको सम्मति दे भगवान" भजन के साथ शुरुआत की एवं सेवा दल के नारे देश का झंडा तिरंगा नहीं चलेगा दो रंगा...

10वीं राष्ट्रीय जंबूरी श्रीलंका में भाग लेकर लौटे दल का कटराथल में भव्य स्वागत

चित्र
 10वीं राष्ट्रीय जंबूरी श्रीलंका में भाग लेकर लौटे दल का कटराथल में भव्य स्वागत  सीकर जिले के अन्य स्काउट गाइड सदस्य भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्काउट गाइड गतिविधि में भाग अवश्य लें-सुमन चौधरी राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित स्काउट मास्टर कब मास्टर गाइड कैप्टन एवं फ्लोक लीडर प्रशिक्षण शिविर के दौरान श्रीलंका जंबूरी से लोटी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी कमिश्नर गाइड शिवसिंहपुरा सुमन चौधरी ,व्याख्याता डाइट सरोज लोयल एवं प्रेम पावड़िया गाइडर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौलतपुरा का स्वागत एवं अभिनंदन शहीद नौरंगलाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कटराथल प्रांगण में किया गया । पीसी जैन राज्य सचिव राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर में तीनों श्रीलंका जनवरी में भाग लेने वाली गाइड पदाधिकारियो का सम्मान किया। जिला संगठन आयुक्त बसंत कुमार लाटा ने शाब्दिक स्वागत किया इस अवसर पर सर्वप्रथम सीबीईओ कार्यालय से रामनारायण अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, भगत सिंह रवि कुमार जोशी अरुण महला ने साफा एवं सोल भेंट कर स्वागत किया राज...

5 वृक्ष लगाकर ये संकल्प लिया

चित्र
 सुश्री नंदिनी पुत्री डॉ माना राम चौधरी कक्षा 8 वी में अध्ययनरत निवासी भुंबलिया तहसील जैतारण जिला ब्यावर ने अपने दादा स्व आसुराम गरवा व दादी श्रीमती किशना देवी की प्रेरणा से अपने जन्म दिवस 24.01.24 को 5 वृक्ष लगाकर ये संकल्प लिया कि प्रति वर्ष जन्म दिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाऊंगी । इन वृक्षों की देखभाल इनकी माता श्रीमती कुमकुम और अनुज दिव्यांशु को करने हेतु आग्रह किया। जल-जंगल और ज़मीन हमारी सच्ची विरासत है, इस विरासत की हम सबने करनी हिफाज़त है।

विपिन उपाध्याय झालावाड़ रक्तक्रांति जिला अध्यक्ष नियुक्त,

चित्र
 विपिन उपाध्याय झालावाड़ रक्तक्रांति जिला अध्यक्ष नियुक्त, आज दिनाकं 27 फरवरी 2024 मंगलवार जय हिन्द क्रान्ति सेवा मिशन राष्ट्रीय संगठन के राष्ट्रीय सरक्षिका रमा देवी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मान पवन निहालनी जी, राष्ट्रीय महा सचिव श्री मान सत्यवीर भूरिया जी,  श्रीमति ममतेश विजय प्रदेश अध्यक्ष व सुश्री दुर्गा सैनी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष से परिचर्चा करने के बाद श्री मान आयुष गुप्ता जी झालावाड़ जिला अध्यक्ष द्वारा चुने गये  श्रीमान विपिन उपाध्याय जी(निवासी भवानीमंडी) को जिला रक्तक्रांति अध्यक्ष के पद पर नियुक्त कियाहै! विपिन उपाध्याय संगठन में सदस्य के पद पर सेवा करते आ रहे है। व इनकी सराहनीय सेवाओ को ओर संगठन के प्रति समर्पित भावनात्मक विचारों तथा संगठन पर समर्पित भावनाओ को देखते हुऐ संगठन द्वारा आज दिनाकं 27 फरवरी मंगलवार 2024 को रक्तक्रांति अध्यक्ष भवानीमंडी जिला झालावाड़ के पद पर नियुक्त किया गया है!

कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

चित्र
 कलेक्टर ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण पाटन। के के धांधेला पाटन।जिला नीमकाथाना का सबसे बड़ा हॉस्पिटल राजकीय जिला कपिल चिकित्सालय नीमकाथाना का नए जिला कलेक्टर शरद मेहरा ने पहली बार ओचक निरीक्षण किया। जिसमे कलेक्टर ने ओपीडी, एक्स-रे , लैब, सोनोग्राफी कक्ष, वार्ड,एवं स्टोर का निरीक्षण किया।लैब जांच में जांच मशीनों के बारे में जानकारी प्राप्त की एवं मरीज को समय पर रिपोर्ट देने की बात कही। मरीज को दी जाने वाली ऑनलाइन रिपोर्ट के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए जांच को मरीजों के मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा भेजने के बारे में चर्चा की।           वार्ड में मरीजों के साथ अधिक मरीज नहीं आने, भीड़ कम करने की बात कही। स्टोर में टूटे हुए सामान को सही करने के निर्देश दिए एवं अस्पताल में साफ सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही।           धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना करने की बात कही। कलेक्टर ने पीएमओ ऑफिस में जाकर ड्यूटी चार्ट एवं ड्यूटी रजिस्टर की जांच की। लेकिन इस समय अस्पताल में कार्यरत सभी सभी कर्मचारी अप...

महाराणा भुपाल चिकित्सालय उदयपुर से अपहरण की गई बालिका पुनः मिली मुख्य अपहरणकर्ता गिरफ़्तार

चित्र
 महाराणा भुपाल चिकित्सालय उदयपुर से अपहरण की गई बालिका पुनः मिली मुख्य अपहरणकर्ता गिरफ़्तार  उदयपुर संवाददाता (जनतंत्र की आवाज) 27 फरवरी। जिला पुलिस अधीक्षक महोदय उदयपुर श्री योगेश गोयल ने बताया कि 24 फरवरी को प्रार्थी संदीप सराठे पिता वृन्दावन सराठे जाति नाई निवासी भोपाल मध्यप्रदेश अशोका गार्डन सुन्दरनगर म. 107 थाना अशोका गार्डन जिला भोपाल (म.प्र.) कि मेरा साला दिपराज परिहार के बीमार होने से 18 फरवरी को लेकर आए महाराणा भुपाल हॉस्पीटल उदयपुर में ईलाज हेतु वार्ड नं. 113 में भर्ती • कराया जो तीन दिन तक आरोपरेशन करने के बाद में सर्जिकल I.C.U. में भर्ती रहे 23 को दिपराज परिहार को पुन वार्ड नं. 113 में भर्ती में कराया रात्रि को में व मेरी पत्नी हिना परिहार मेरी पुत्री अन्यान्शी उम 13 महिने की हम सभी वार्ड 113 के बाहर बरामदे में पास सो रहे थे मेरी पुत्री अन्यान्शी उसकी मा हिना परिहार के पास सो रही थी में समय 3.30 सो गया था आज दिनांक 24 फरवरी को सवेरे में व मेरी पत्नी दोनो करिब सुबह 5.00 बजे उठे तो पता चला कि हमारे पास में सोई बच्ची अन्यान्शी नहीं थी। जिस पर हमने बरामदा आस पास म...

महिंद्रा ट्रक एवं बस डिविज़न (एमटीबीडी) ने आज वर्ल्ड वाइड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड को महिंद्रा ब्लेज़ोएक्स ट्रकों की चाभी सौंपी

चित्र
 • महिंद्रा ट्रक एवं बस डिविज़न (एमटीबीडी) ने आज वर्ल्ड वाइड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड को महिंद्रा ब्लेज़ोएक्स ट्रकों की चाभी सौंपी उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। महिंद्रा समूह के अंग, महिंद्रा ट्रक एवं बस डिविज़न (एमटीबीडी) ने आज वर्ल्ड वाइड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक, श्री इंद्रप्रीत आनंद को महिंद्रा ब्लेज़ोएक्स ट्रकों की चाभी सौंपी। यह महिंद्रा की देश भर में लॉजिस्टिक्स परिचालन को बढ़ाने से जुड़े प्रयास की दिशा में महत्वपूर्ण उपलब्धि है। ब्लेज़ोएक्स रेंज के ट्रक, शक्तिशाली 7.2 लीटर, हाई टॉर्क, लो आर/मिनट एमपावर फ्यूलस्मार्ट इंजन के साथ मल्टीमोड स्विच से लैस हैं, जो बेहतर प्रदर्शन और ईंधन दक्षता प्रदान करते हैं। ट्रक में एक ड्राइवर सूचना प्रणाली भी है जो वाहन के प्रदर्शन और चालक के व्यवहार की वास्तविक समय पर निगरानी करने में मदद मिलती है, जिससे सुरक्षित और कुशल संचालन सुनिश्चित होता है। इसके अलावा, इसमें अगली पीढ़ी की विशेषताएं और बेहतर उत्पादकता के लिए एक बेहतर केबिन है, जिसमें एर्गोनॉमिक रूप से डिजाइन की गई सीटें, पर्याप्त भंडारण स्थान और बेहतर विज़िबिलिटी (दृश्यता) शा...

ग्राम लकड़ाई में शिक्षिका हेमलता बैरवा के समर्थन में स्कूल के बाहर शांतिपूर्वक धरना दे दे रहे छात्र छात्राएं महिलाओ के ऊपर पुलिस ने किया लाठी चार्ज।महिला पुलिसकर्मी नही मोजूद ❓

 ग्राम लकड़ाई में शिक्षिका हेमलता बैरवा के समर्थन में स्कूल के बाहर शांतिपूर्वक धरना दे दे रहे छात्र छात्राएं महिलाओ के ऊपर पुलिस ने किया लाठी चार्ज।महिला पुलिसकर्मी नही मोजूद ❓ यही महिला सम्मान है

युवा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता शिल्पग्राम में 2 मार्च को -आज आवेदन की अंतिम तारीख

चित्र
 युवा प्रतिभा सम्मान प्रतियोगिता शिल्पग्राम में 2 मार्च को -आज आवेदन की अंतिम तारीख उदयपुर, 27 फरवरी। पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर द्वारा राजस्थान की लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वाद्य वादन तथा लोकनाट्य क्षेत्र में कला साधना करने वाली 18 से 30 वर्ष आयु वर्ग की राजस्थान की युवा प्रतिभाओं के सम्मान के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन 2 मार्च को शिल्पग्राम उदयपुर में सुबह 10 बजे से होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक युवा कलाकार अपना आवेदन 28 फरवरी तक पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र उदयपुर कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी आप पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के फेसबुक पेज तथा वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं।