असम के राज्यपाल महामहिम श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी और 1 मार्च को उदयपुर में रहेंगे प्रवास पर...

 असम के राज्यपाल महामहिम श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी और 1 मार्च को उदयपुर में रहेंगे प्रवास पर...



उदयपुर 27 फरवरी।

असम प्रांत के महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी व 1 मार्च को उदयपुर प्रवास पर रहेंगे।

भाजपा मीडिया संभाग प्रभारी चंचल कुमार अग्रवाल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि असम के माननीय महामहिम राज्यपाल श्री गुलाबचंद कटारिया 29 फरवरी को दोपहर 1:00 बजे असम से प्रस्थान कर नई दिल्ली पहुंचेंगे जहां से अल्प विश्राम के पश्चात पुनः दिल्ली एयरपोर्ट से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जो शाम 5:55 पर महाराणा प्रताप अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे जहां पर भाजपा उदयपुर के पदाधिकारी जिला अध्यक्ष रवींद्र श्रीमाली एवं चंद्रगुप्त सिंह चौहान के सानिध्य में स्वागत अभिनंदन करेंगे तत्पश्चात श्री कटारिया अपने निवास स्थान पर पहुंच विश्राम करेंगे।

1 मार्च को प्रातः स्थानीय कार्यक्रमों के पश्चात सड़क मार्ग से प्रातः 11:40 पर गोगुंदा के लिए प्रस्थान करेंगे जहां पर देवास तृतीय व चतुर्थ फेस के अंतर्गत बांध व टनल पर होने वाले निर्माण कार्य के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात पुनः निवास स्थान पधारकर सांय 6:30 बजे डबोक एयरपोर्ट पहुंच दिल्ली हेतु प्रस्थान कर जाएंगे जहां से 2 मार्च को गुवाहाटी के लिए प्रस्थान करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई