पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार
पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार
पाटन।(के के धांधेला):-पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ के विशेष अभियान के सफल क्रियान्वयन के फल स्वरुप एवं जिला पुलिस अधीक्षक सीकर करण शर्मा द्वारा जिले में वांछित अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा मुलजिम की तलाश की गई। 20 फरवरी को संतोष कुमार पुत्र ग्यारसीलाल जाति गुर्जर उम्र 53 वर्ष निवासी हरिपुरा थाना पाटन ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें डंपर नंबर आरजे 32 जीबी 8459 का ड्राइवर बताया तथा गाड़ी के मालिक का नाम राम कुमार गुर्जर पुत्र भागीरथ गुर्जर निवासी टोडा रामपुरा बताया। उसके द्वारा दी गई रिपोर्ट में लिखा था की 20 फरवरी को सुबह 3:30 बजे मेरे डम्फर को चोटिया से रायपुर भरने जा रहा था। रास्ते में छाजा की नांगल स्टैंड पर महेंद्र यादव की चाय की दुकान पर गाड़ी को साइड में लगा कर चाय पीने लगा। इसी दौरान दुकान पर एक सफेद कार आकर रुकी जिसमें से एक व्यक्ति उतरकर आया वह महेंद्र को चाय बनाने के लिए कहा। महेंद्र चाय बनाने चला गया इसी बीच कार में से चार व्यक्ति जिनके हाथों में पिस्तौल जैसे हथियार थे, जिन्होंने हथियारों से डरा धमकाकर दोनों के हाथ-पांव बांध दिए व मुंह पर पट्टी बांधी। मेरे से डम्फर की चाबी छीन ली और मुझे और महेंद्र को गाड़ी में डाल कर लेकर चले गए। रास्ते में हम दोनों को सुनसान जगह पर छोड़ दिया और वे लोग डंपर लेकर चले गए। हमने जैसे तैसे हाथ पांव खोलकर एक आदमी को देखा और पूछा तो पता चला कि हम रामपुरा व दिलपुरा के बीच पावर हाउस के पास थे। हमने किसी से मदद लेकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तथा रिपोर्ट दी। प्रकरण में मुलजिम की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया तथा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिसमें डंपर को लूट कर ले जाने वाले रास्ते को चिन्हित कर लगातार सीसीटीवी कैमरे करीब 75 सीसीटीवी टोल नाकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे गए। डंपर के नौगांव से आगे तक फूटेज मिले व घटना में प्रयुक्त वाहन कार के फुटेज चेक कर चिन्हित किए गए। वांछित मुलजिम गोपीचंद व शौकत खान को प्रोडक्शन वारंट से 10 अप्रैल को सब जेल कोटपूतली से गिरफ्तार कर उनके साथियों के बारे में जानकारी ली। विराट नगर से मोबाइल की फर्द विश्लेषण की प्रमाणित प्रति प्राप्त की गई। वाहन लूट गैंग का लीडर हारुन पुत्र हकमुदीन उर्फ हक्कू जाति मेव मुसलमान उम्र 35 साल निवासी विशंभरा थाना शेरगढ़ जिला मथुरा उत्तर प्रदेश का है, जो केंद्रीय कारागार भरतपुर में प्रकरण संख्या 554/ 2016 थाना गुरुग्राम हरियाणा में 17 अप्रैल 2018 से सजा भुगत रहा है ।15 अप्रैल को केंद्रीय कारागार भरतपुर से अनुसंधान धारा 395, 365, 120 बी में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम ने बताया कि मैं केंद्रीय कारागार भरतपुर जेल में सजा भुगत रहा था तब गोपीचंद गुर्जर पुत्र छीतरमल निवासी मौसमपुर थाना बहरोड जिला अलवर मेरे साथ जेल में था तब मेरी इससे जानकारी हुई और वाहन लूट करने की मैंने इसको योजना समझाई। उसके बाद मैंने इसके मोबाइल नंबर ले लिए। गोपीचंद जेल से जमानत पर अपने घर आ गया, इसी प्रकार मेरी जानकारी जेल में शौकत खान पुत्र कल्लू खान मेव निवासी धानोता थाना सीकरी जिला भरतपुर तथा तुलसीराम उर्फ तुल्ला कुमावत निवासी जैनपुरवास थाना बहरोड जिला अलवर, साबिर निवासी जेमत थाना पुन्हाना जिला नूंह हरियाणा से हुई जिनको वाहन लूट कर बेचने की योजना बताई थी। भरतपुर जेल में मेरे पास मोबाइल था जिससे मैं मेरे वाहन लूट करने वाले साथियों से रोजाना व्हाट्सएप कोल से वार्ता करता था। मेरे कहने पर वाहन लूटते थे तथा मेरे बताए अनुसार वाहन को गुड़गांव से आगे खड़ा कर चले जाते थे। उसके बाद मैं वाहन को कटवाने के लिए आगे बेच देता था। मेरे कहे अनुसार गोपी चंद गुर्जर, शौकत खान साबिर, तुलसीराम और दो उनके साथियों ने छाजा की नांगल थाना पाटन से डंपर लूटा था। मैंने इनके द्वारा इनके साथियों से विराटनगर, प्रागपुरा, श्रीमाधोपुर, खेतड़ी, सीकर शहर में कांटा से दो डंपर मेरे कहने पर लूटे थे। श्रीमाधोपुर वाला डंपर में जीपीएस नहीं हटने के कारण मैंने वहीं पर छुड़वा दिया था। आरोपी बहुत शातिर किस्म का वाहन लूट अंतरराज्यीय गैंग का सरगना है। मुलजिम हारून जिला भरतपुर का हार्डकोर अपराधी है। मुलजिम के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या का प्रयास, वाहन लूट, लूट, डकैती के 26 प्रकरण दर्ज हैं। तथा दर्जनों प्रकरणों में वांछित चल रहा है। मुलजिम से गहनता से अनुसंधान जारी है तथा जेल में सजा के दौरान मोबाइल कहां से आया इसके संबंध में भी गहनता से अनुसंधान जारी है। मुलजिम से और भी वारदात खुलने की संभावना है। आरोपी को आज अवकाश कालीन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। गठित टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल जगरूप सिंह, कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार, धर्मवीर, गजेंद्र ,राकेश व मोहर सिंह रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें