संदेश

नवंबर 14, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता

चित्र
देहरादून/जयपुर 28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है। जयपुर उपवन संरक्षक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक श्री जोगेंद्र सिंह ने पावरलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता और टीम राजस्थान का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया। 12 से 16 नवंबर तक देहरादून में चल रही प्रतियोगिता में यह राजस्थान का पहला स्वर्ण है, जिससे दल में जोश और उत्साह का संचार हुआ है। टीम लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है और क्रिकेट, स्क्वैश, गोल्फ़ तथा राइफल शूटिंग जैसे खेलों में भी गोल्ड एवं सिल्वर पदक मिलने की पूरी-पूरी संभावना जताई जा रही है। टीम राजस्थान का नेतृत्व नोडल अधिकारी श्री के.सी.ए. अरुण प्रसाद द्वारा किया जा रहा है। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने हेतु आज ACS Forest श्री आनंद कुमार एवं प्रधान मुख्य वन बल प्रमुख श्री पवन कुमार उपाध्याय देहरादून पहुँचे, जहाँ उन्होंने टीम से भेंट कर उत्साहवर्धन किया। वन विभाग तथा राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ, विभागीय समिति की ओर से टीम राजस्थान को शुभकामनाएँ दी गई हैं और उम्मीद जताई गई है कि आ...

पधारो गौरांग" इस्कॉन कोवे मंदिर नवनिर्माण का विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कल दो दिवसीय आयोजन मे आयेगें कई शहरों से वैष्णव भक्त

चित्र
 "पधारो गौरांग"  इस्कॉन कोवे मंदिर नवनिर्माण का विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कल  दो दिवसीय आयोजन मे आयेगें कई शहरों से वैष्णव भक्त   उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। चीरवा मोहनपुरा मे निर्माणाधीन  श्री गंधर्विका गोवर्धनधारी भक्ति वेदांत हिल्स, इस्कॉन कोवे मंदिर का दो दिवसीय सर्व प्रथम श्री निताई गौरांग प्रभु के भव्य उत्सव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक आध्यात्मिक मुख्य आयोजन का शुभारंभ रविवार 16 नवम्बर को प्रात: 9:30 बजे से होने जा रहा है। जिसमें भगवान श्री श्री निताई गौरांग के उत्सव विग्रह के अन्तर्गत आज शनिवार 15 नवम्बर को सायंकाल 4 बजे से देशभर से आये वैष्णव भक्तो के साथ गोलोको धाम प्राप्त परमपूज्य गोपल कृष्ण गोस्वामी  महाराज का स्मरण कर, कीर्तन मेला व अधिवास का आयोजन होगा। कल रविवार 16 को प्रात: 9:30 से यज्ञ के माध्यम से "पधारो गौरांग" का आह्वान कर श्री निताई गौरांग महाप्रभु विग्रह प्राण प्रतिष्ठा, महाभिषेक, 1008 भोगार्पण, कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव महाआरती पश्चात प्रसादम् का भव्य महामहोत्सव संपन्न होगा। प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद...

राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025 का पोस्टर विमोचन

चित्र
 *राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025 का पोस्टर विमोचन * -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! हाल ही राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025 के आयोजन से पूर्व आज जयपुर में प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन समारोह बड़े उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री जिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु मंगल आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि शतरंज जैसे बौद्धिक खेल बच्चों में एकाग्रता, संयम और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा मिलती है और देश-प्रदेश का गौरव बढ़ताहै।” सांसद श्रीमती मंजू शर्मा जी ने पोस्टर का विमोचन किया और आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं। यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 व 16 नवम्बर 2025 को विश्वकर्मा रिक्रिएशन क्लब, रोड नं. 10, वीकेआईए, जयपुर में आयोजित होगी। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में बौद्धिक खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और नई प्रतिभाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है। यह प्रतियोगिता जयपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन (JD...

राजस्थान राज्य सरकार ने सरकारी ऋणों पर मार्च 2030 तक स्टाम्प शुल्क माफ

चित्र
 राजस्थान राज्य सरकार ने सरकारी ऋणों पर मार्च 2030 तक स्टाम्प शुल्क माफ -- कैलाश चंद्र कौशिक   जयपुर, 14 नवंबर, 2025 राज्य सरकार द्वारा जनहित में सरकारी संस्थाओं द्वारा नए या पुनर्गठित ऋणों पर 31 मार्च, 2030 तक स्टाम्प शुल्क माफ किया गया है। वित्त विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह छूट सरकारी कंपनियों, निगमों, विकास प्राधिकरणों, नगर पालिकाओं तथा अन्य संबंधित सरकारी निकायों द्वारा लिए गए ऋणों पर लागू होगी। राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (RSPF&FSCL) द्वारा राज्य सरकार के संस्थानों को दिए गए ऋणों पर भी यह छूट लागू होगी।  वित्त विभाग के संयुक्त शासन सचिव श्री नथमल डीडेल ने बताया कि पूर्व में चुकाई गई स्टाम्प ड्यूटी वापस नहीं की जाएगी।

मंत्रालयिक कर्मचारियों का अब हो सकेगा कैडर पुनर्गठन*

चित्र
 *मंत्रालयिक कर्मचारियों का अब हो सकेगा कैडर पुनर्गठन* 14 नवंबर 2025 । आज वित्त (व्यय 2) विभाग के शासन सचिव नवीन जैन के हस्ताक्षर से जारी अर्ध शासकीय टीप दिनांक 14 नवंबर 2025 में मंत्रालयिक कर्मचारियों की पदोन्नति के पदों में वृद्धि के अनुरूप कैडर पुनर्गठन हेतु पदों की उपलब्धियां की दिनांक निर्धारित कर दी गई है।  राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र सिंह नरूका ने बताया की राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ द्वारा इस बार कैडर पुनर्गठन में छोटे विभागों में पदोन्नति के शीर्ष पद निर्धारित करने के लिए निरंतर प्रयास किए गए थे और पुनर्गठन शीघ्र हो इसके लिए विभागों में पदों की उपलब्धता की दिनांक जल्दी निर्धारित करने के लिए भी निरंतर प्रयास किये। उसी का परिणाम है कि आज वित्त (व्यय 2) विभाग द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है की विभागों में दिनांक 1 अप्रैल 2025 को स्वीकृत पदों की संख्या के आधार पर कैडर पुनर्गठन क्किया जाएगा तथा विभागों में पदों की उपलब्धता  दिनांक 14 अक्टूबर 2025 से मानी जाएगी । इससे अब वित्त (व्यय)विभाग द्वारा विभागों को पुनर्गठन की स्वीकृति जारी करना संभ...

विद्या भवन में एफआईएच हॉकी जूनियर विश्व कप ट्रॉफी का स्वागत समारोह एवं अवलोकन कार्यक्रम

चित्र
 विद्या  भवन में एफ आईएच हॉकी जूनियर विश्व कप ट्रॉफी का स्वागत समारोह एवं अवलोकन कार्यक्रम  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में विद्यार्थियों को खेल के लिए प्रेरित करने हेतु जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण एवं अवलोकन कार्यक्रम आयोजित किया गया  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार ध्यानचंद (ओलंपियन एवं अर्जुन अवार्डी ) थे l कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेंद्र भट्ट ( मुख्य संचालक , विद्या भवन सोसाइटी एवं पूर्व संभागीय आयुक्त, उदयपुर ) ने की l इस अवसर पर विद्या भवन सोसाइटी के अध्यक्ष  डॉ. जितेंद्र कुमार तायलिया , डॉ. सैंथल  राजकुमार (जनरल सेक्रेटरी हॉकी यूनिट ऑफ़ तमिलनाडु ) , सोनिया सिसोदिया ( रिप्रेजेंटिंग हॉकी इंडिया ) , मयंक झा ( रिप्रेजेंटिंग हॉकी इंडिया ) , अरुण कुमार सारस्वत (अध्यक्ष , हॉकी राजस्थान) श्री मित्रानंद पुनिया ( सचिव , हॉकी राजस्थान) डॉ. महिपाल  सिंह निम्बाड़ा ( वरिष्ठ उपाध्यक्ष हॉकी , राजस्थान )  प्रोफेसर दरियाव सिंह चुंडावत (अध्यक्ष ,हॉकी उदयपुर ) श्री पुष्...

पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय (महिला वर्ग) टेबल टेनिस प्रतियोगिता में श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ की टीम उपविजेता रही।

चित्र
 पंडित दीनदयाल उपाध्याय  शेखावाटी विश्वविद्यालय सीकर द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय (महिला वर्ग) टेबल टेनिस प्रतियोगिता में श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ की टीम उपविजेता रही। प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता श्री कल्याण राजकीय महाविद्यालय सीकर में आयोजित हुई जिसमें सभी टीमों से प्रतिस्पर्धा करते हुए श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय लक्ष्मणगढ़ की टीम ने उपविजेता का खिताब अपने नाम किया। साथ ही महाविद्यालय की बी ए प्रथम वर्ष की छात्रा ममता जांगिड़ पुत्री महेश कुमार का चयन भी विश्वविद्यालय टेबल टेनिस टीम में हुआ जिस पर प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत, एडमिन श्री प्रमेंद्र सिंह शेखावत, शारीरिक शिक्षक श्री लिछमण सिंह, श्री सुरेंद्र सिंह, स्टाफ सदस्य श्री पंकज शर्मा, डॉ आनन्द शर्मा, लेफ्टिनेंट (डॉ.) नरेश कुमार वर्मा, श्री प्रेम सिंह, श्री महेश कुमार अग्रवाल, डॉ राशिद अली एवं समस्त स्टाफ सदस्यों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

राज्य पुरस्कार गाइड व रेंजर ने बनाए पायनियरिग प्रोजेक्ट सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ-साथ शिविर संपन्न

चित्र
 राज्य पुरस्कार  गाइड व रेंजर ने बनाए पायनियरिग प्रोजेक्ट सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ-साथ शिविर संपन्न राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देश अनुसार जिला स्तरीय राज्य पुरस्कार  गाइड व रेंजर अभिशषा शिविर  स्काउट गाइड जिला मुख्यालय बड़ा तालाब सीकर एवं पशुपालन विभाग के मैदान पर  आयोजित किया । जिसमें शिविर कला, प्राथमिक सहायता, हनुमान लगाना सिगनलिंग, सामुदायिक सेवा समाज सेवा में किए गए कार्यों की जांच की गई इस अवसर पर गाइड ने पायनियरिंग प्रोजेक्ट और शिविर कला की भी जांच दी जिसके विभिन्न प्रकार के पायनियरिंग प्रोजेक्ट में तैयार किया , कटना जलना जलना, झूलूसना, स्ट्रेचर बनाना, आपदा प्रबंधन सहित अनेक गतिविधियों का भी मूल्यांकन किया गया।जिला सीकर के स्थानीय संघ लक्ष्मणगढ़ नीमकाथाना रीगस शिवसिंहपुरा अजीतगढ़, सीकर, थोई, पाटन क्षेत्र के विद्यालयों से गाइड व रेंजर भाग लिया।शिविर  मे ध्वजारोहण सुमित्रा गुप्ता रेंजर लीडर एवं मुख्य परीक्षक ने रेंजर गतिविधियों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला,अभय सिंह शेखावत ने  ने  शिविर के अंतिम दिव...

राष्ट्रीय बाल दिवस पर विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से बच्चों एवं आमजन को विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी

चित्र
 राष्ट्रीय बाल दिवस पर विधिक साक्षरता शिविरों के माध्यम से बच्चों एवं आमजन को विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति (TLSC) भीम के संयुक्त तत्वावधान में 14 नवंबर 2025 को राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा भीम में विभिन्न स्थानों पर विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया। इन सभी शिविरों का संचालन PLV पुष्पा सोनी द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, देवनारायण कॉलोनी से हुई, जहां छात्रों व शिक्षकों को बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार अधिनियम, बाल श्रम उन्मूलन, बाल दिवस का महत्व, बाल सुरक्षा, और सामाजिक बुराइयों से मुक्त समाज निर्माण के विषय में जागरूक किया गया। छात्रों के लिए खेल, प्रश्नोत्तरी और सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन हुआ, जिससे वे विषयों को और बेहतर तरीके से समझ सके। इसके पश्चात, महात्मा गांधी गवर्नमेंट (अंग्रेज़ी माध्यम) विद्यालय, न्यू विजय कॉलोनी में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया जहां छात्रों को बाल विवाह...

फ्लाइंग मस्टैंग्स ऑफ़ आरटीयू ने बोइंग नेशनल एरोमॉडलिंग प्रतियोगिता में उड़ान भरी ऊँची*

चित्र
*फ्लाइंग मस्टैंग्स ऑफ़ आरटीयू ने बोइंग नेशनल एरोमॉडलिंग प्रतियोगिता में उड़ान भरी ऊँची* *खेल प्रतिस्पर्धा में सकारात्मक भावना से विद्यार्थी का होता हैं सर्वांगीण विकास : प्रो निमित चौधरी, कुलगुरु* कोटा, 13 नवम्बर 2025, राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय (आरटीयू), कोटा के फ्लाइंग मस्टैंग्स एरोमॉडलिंग क्लब ने बोइंग नेशनल एरोमॉडलिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया। आरटीयू के सह जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि यह प्रतियोगिता आईआईटी गांधीनगर में 8 और 9 नवम्बर 2025 को आयोजित की गई।इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में गोवा, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों से कुल 341 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की समस्या-विवरण में टीमों को एक कार्गो विमान डिजाइन और तैयार करने का कार्य दिया गया था, जो 800 ग्राम के भार सीमा में रहते हुए अधिकतम पेलोड (भार) उठा सके तथा 1.5 का न्यूनतम थ्रस्ट-टू-वेट अनुपात बनाए रखे। इसके अतिरिक्त, विमान में एक पेलोड ड्रॉपिंग मैकेनिज्म होना आवश्यक था, जो दिए गए समय में सटीकता से भार छोड़ सके। यह चुनौती डिजाइन, यांत...

राजकीय बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर में स्काउट द्वारा वंदे मातरम 150 साल पूरी होने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 13 नवंबर 2025 को राजकीय बीआर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर में स्काउट द्वारा वंदे मातरम 150 साल पूरी होने के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रभात फेरी निकल गई जिसमें छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक श्री मनमोहन योगी  स्काउट मास्टर ओम प्रकाश रेगर स्काउट कवि ओम अलवरिया उदय सिंह बलवंत सिंह बृजेश अनिल गुलशन अंकित अमित गोलू मीणा नागेंद्र मीणा गंभीर दिलखुश बुनकर वीरेंद्र देवराज सिद्धार्थ मीणा ललित शिवम बिट्टू सोनू सुनील हेमंत रोहित संदीप आदित्य वैष्ण वी सुधांशु नितिन हिमांशु मातरम गाकर की

इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर कि छात्राओं ने जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल*

चित्र
 *इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर कि छात्राओं ने  जीता गोल्ड और सिल्वर मेडल* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर की छात्रा वर्षा सिंह, बीए सेमेस्टर 5th और राधिका शर्मा बीए सेमेस्टर फर्स्ट ने लाल बहादुर शास्त्री स्नातकोत्तर महाविद्यालय तिलक नगर, जयपुर में आयोजित इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट में सिल्वर और गोल्ड मेडल जीता। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. अलका त्रिपाठी ने सिल्वर और गोल्ड मेडल जीतने वाली छात्राओं को बधाई देते हुए बताया कि एलबीएस कॉलेज में आयोजित इंटर कॉलेज वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट के 77 किलोग्राम वर्ग में महाविद्यालय की छात्रा वर्षा सिंह बीए सेमेस्टर 5th ने सिल्वर मेडल और बीए सेमेस्टर फर्स्ट की छात्रा राधिका शर्मा ने 53 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीता।