पधारो गौरांग" इस्कॉन कोवे मंदिर नवनिर्माण का विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कल दो दिवसीय आयोजन मे आयेगें कई शहरों से वैष्णव भक्त

 "पधारो गौरांग" 

इस्कॉन कोवे मंदिर नवनिर्माण का विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कल 

दो दिवसीय आयोजन मे आयेगें कई शहरों से वैष्णव भक्त


 


उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। चीरवा मोहनपुरा मे निर्माणाधीन  श्री गंधर्विका गोवर्धनधारी भक्ति वेदांत हिल्स, इस्कॉन कोवे मंदिर का दो दिवसीय सर्व प्रथम श्री निताई गौरांग प्रभु के भव्य उत्सव विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक आध्यात्मिक मुख्य आयोजन का शुभारंभ रविवार 16 नवम्बर को प्रात: 9:30 बजे से होने जा रहा है। जिसमें भगवान श्री श्री निताई गौरांग के उत्सव विग्रह के अन्तर्गत आज शनिवार 15 नवम्बर को सायंकाल 4 बजे से देशभर से आये वैष्णव भक्तो के साथ गोलोको धाम प्राप्त परमपूज्य गोपल कृष्ण गोस्वामी  महाराज का स्मरण कर, कीर्तन मेला व अधिवास का आयोजन होगा। कल रविवार 16 को प्रात: 9:30 से यज्ञ के माध्यम से "पधारो गौरांग" का आह्वान कर श्री निताई गौरांग महाप्रभु विग्रह प्राण प्रतिष्ठा, महाभिषेक, 1008 भोगार्पण, कथा, सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव महाआरती पश्चात प्रसादम् का भव्य महामहोत्सव संपन्न होगा।

प्रोजेक्ट डाइरेक्टर मदन गोविंद प्रभु ने बताया कि इस पावन अवसर पर मुम्बई से विशेष अतिथि देवकीनंदन प्रभु इस्कॉन जोनल सेक्रेटरी, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक, भक्ति आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज , भक्ति पद्म स्वामी महाराज, गुडाकेश प्रभु, नीलाम्बर प्रभु , दामोदर हरि प्रभु ,मधु मंगल प्रभु , यशोधरा माताजी, सचि जीवन प्रभु, शारदीय रास माताजी, देवानंद प्रभु  मुम्बई वृन्दावन दिल्ली आदि तथा अन्य शहरो से पधारेगें। गंगूकुण्ड इस्काॅन अध्यक्ष मायापुर वासी,श्रीहरि प्रभु सहित अनेक स्थानीय  गणमान्य जन इस महोत्सव की शोभा बढ़ाएंगे।

मदन गोविंद प्रभु ने उदयपुर के भक्तों को आमंत्रित करते हुए कहा है कि “भगवान श्रीकृष्ण की प्रसन्नता हेतु आप सभी सपरिवार पधारें और इस दिव्य, ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन श्री निताई-गौरांग के चरणों में प्रेममयी उपस्थिति समर्पित करें।” 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई