28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता


देहरादून/जयपुर


28वीं अखिल भारतीय वन खेलकूद प्रतियोगिता


में राजस्थान ने शानदार प्रदर्शन की शुरुआत करते हुए अपना पहला स्वर्ण पदक हासिल किया है। जयपुर उपवन संरक्षक कार्यालय में वरिष्ठ सहायक श्री जोगेंद्र सिंह ने पावरलिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर गोल्ड मेडल जीता और टीम राजस्थान का नाम राष्ट्रीय मंच पर रोशन किया।


12 से 16 नवंबर तक देहरादून में चल रही प्रतियोगिता में यह राजस्थान का पहला स्वर्ण है, जिससे दल में जोश और उत्साह का संचार हुआ है। टीम लगातार मजबूत प्रदर्शन कर रही है और क्रिकेट, स्क्वैश, गोल्फ़ तथा राइफल शूटिंग जैसे खेलों में भी गोल्ड एवं सिल्वर पदक मिलने की पूरी-पूरी संभावना जताई जा रही है।


टीम राजस्थान का नेतृत्व नोडल अधिकारी श्री के.सी.ए. अरुण प्रसाद द्वारा किया जा रहा है। खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने हेतु आज ACS Forest श्री आनंद कुमार एवं प्रधान मुख्य वन बल प्रमुख श्री पवन कुमार उपाध्याय देहरादून पहुँचे, जहाँ उन्होंने टीम से भेंट कर उत्साहवर्धन किया।


वन विभाग तथा राजस्थान राज्य कर्मचारी संघ, विभागीय समिति की ओर से टीम राजस्थान को शुभकामनाएँ दी गई हैं और उम्मीद जताई गई है कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी प्रदेश का परचम ऊँचा रहेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई