राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025 का पोस्टर विमोचन
*राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025 का पोस्टर विमोचन
* -- कैलाश चंद्र कौशिक
जयपुर! हाल ही राजस्थान स्टेट U-19 ओपन एंड गर्ल्स चेस चैम्पियनशिप 2025 के आयोजन से पूर्व आज जयपुर में प्रतियोगिता का पोस्टर विमोचन समारोह बड़े उत्साहपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ।
ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री जिनेश कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर पर मुनि श्री आदित्य सागर जी महाराज ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु मंगल आशीर्वाद प्रदान किया और कहा कि शतरंज जैसे बौद्धिक खेल बच्चों में एकाग्रता, संयम और आत्मविश्वास का विकास करते हैं। ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को सकारात्मक दिशा मिलती है और देश-प्रदेश का गौरव बढ़ताहै।”
सांसद श्रीमती मंजू शर्मा जी ने पोस्टर का विमोचन किया और आयोजकों को शुभकामनाएँ दीं।
यह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 15 व 16 नवम्बर 2025 को विश्वकर्मा रिक्रिएशन क्लब, रोड नं. 10, वीकेआईए, जयपुर में आयोजित होगी।
प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों में बौद्धिक खेलों के प्रति रुचि बढ़ाना और नई प्रतिभाओं को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर मंच प्रदान करना है।
यह प्रतियोगिता जयपुर डिस्ट्रिक्ट चेस एसोसिएशन (JDCA) एवं राजस्थान चेस एसोसिएशन (RCA) के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
कुल ₹41,000 की इनामी राशि के साथ यह टूर्नामेंट राज्यभर के श्रेष्ठ खिलाड़ियों को एक मंच पर लाएगा। शीर्ष चार-चार खिलाड़ी (बालक एवं बालिका वर्ग) राष्ट्रीय U-19 चेस चैम्पियनशिप 2025 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस अवसर पर चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान के सदस्य सुनील जैन गंगवाल, रितु जैन, दीपक शर्मा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।



टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें