करंट से बचने के तरीके बताए।

करंट से बचने के तरीके बताए। पचलंगी, कुड़ियों की ढाणी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देश अनुसार श्री विनोद शर्मा इंजिनियर सुपरवाइजर चौमूं जिला जयपुर ने विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटना के बचाव, उपकरणों के रख-रखाव व ऊर्जा के बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी। दुर्घटना का डेमो कुमारी रविता मीना निवासी करौली ने दिया।