संदेश

सितंबर 30, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

करंट से बचने के तरीके बताए।

चित्र
 करंट से बचने के तरीके बताए। पचलंगी, कुड़ियों की ढाणी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मे संभागीय आयुक्त जयपुर के निर्देश अनुसार श्री विनोद शर्मा इंजिनियर सुपरवाइजर चौमूं जिला जयपुर ने विद्यालय के सभी अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बिजली से होने वाली दुर्घटना के बचाव, उपकरणों के रख-रखाव व ऊर्जा के बचत के बारे में निशुल्क जानकारी दी। दुर्घटना का डेमो कुमारी रविता मीना निवासी करौली ने दिया।

जयपुर में युवक की बाइक टकराने के बाद मौत के विवाद को लेकर तनावपूर्ण स्थिति 12 लोग हिरासत में मुख्यमंत्री की घोषणा मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपया नगद डेयरी बूथ एक नौकरी

चित्र
 जयपुर शहर की सुभाष चौक इलाका बड़ी चौपड़ के समीप एक बाइक की टक्कर से गम आया माहौल बड़ी चौक पर रामगंज बाजार छोटी चौपड़ सुभाष चौक पर पुलिस का भारी जाता तैनात कर दिया गया है तथा जयपुर शहर की विधायक अमीन कागजी में रफीक खान सुभाष चौक थाने में समझाइए इसके लिए बैठे हुए हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा मृतक इकबाल की परिजनों को 50 लख रुपए नगद एक संविदा पर नौकरी एक डेरी बूथ की आवेदन की घोषणा कर दी गई है उधर व्यापारियों के साथ लूटपाट आदि घटनाओं को लेकर व्यापारी रोड पर उतर गए हैं दोनों तरफ से तनावपूर्ण स्थिति है इस संबंध में अभी तक 12 लोगों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया गया है डीजीपी नैतुरंत गिरफ्तारी के निर्देश भी दे दिए गए हैं बताया जाता है कि कल रात्रि 10:30 बजे करीब दो वाइको की टक्कर के बाद मारपीट के दौरान एक बाइक सवार मृतक इकबाल की मौत हो गई उसके बाद एक समुदाय के लोगों द्वारा रामगंज बाजार से लेकर कत्ल अप्रोच तक के दुकानदारों के साथ लूटपाट दुकान बंद करवाने के लिए माहौल बना दिया गया कुछ घटनाओं का वीडियो हम आपको दिख रहे हैं