संदेश

नवंबर 27, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

26/11 मुंबई हमले की 17वीं बरसी: डॉ. अनुष्का ग्रुप में शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ संकल्प

चित्र
 26/11 मुंबई हमले की 17वीं बरसी: डॉ. अनुष्का ग्रुप में शहीदों को श्रद्धांजलि, आतंकवाद के खिलाफ संकल्प उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 2008 में हुए 26/11 आतंकी हमले की 17वीं बरसी पर मंगलवार को डॉ. अनुष्का ग्रुप परिसर, सेक्टर-3 में शहीद सुरक्षा जवानों और निर्दोष नागरिकों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संस्थान के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रखकर वीरों को नमन किया तथा राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा का संकल्प लिया। डॉ. अनुष्का ग्रुप के सचिव श्री राजीव सुराणा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि “17 वर्ष बीत जाने के बावजूद 26/11 की पीड़ा प्रत्येक भारतीय के हृदय में आज भी ताजा है। यह दिन केवल याद करने का नहीं, बल्कि देश की एकता और सुरक्षा के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने का दृढ़ संकल्प लेने का अवसर है।” उन्होंने कहा कि शहीदों का सर्वोच्च बलिदान हमें निरंतर प्रेरित करता है। कार्यक्रम के दौरान संविधान दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए संस्थान के संस्थापक डॉ. एस.एस. सुराणा ने कहा कि “संविधान मात...

राम - जानकी विवाह पर भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति, बुजुर्ग हुए आनंदित

चित्र
  राम - जानकी विवाह पर भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति, बुजुर्ग हुए आनंदित उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राम-जानकी विवाह के उपलक्ष में मीरा क्लब द्वारा सेंट एंथोनी स्कूल के बच्चों ने तारा संस्थान के आनंद वृद्धाश्रम में सुंदर नाट्य प्रस्तुति और भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे बुजुर्गों ने बड़े उत्साह और प्रेम से देखा। कार्यक्रम में लगभग 18 बच्चों ने भाग लिया और अपनी रोचक तथा मनोरंजक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान मीरा क्लब के सदस्य भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों को वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से मिलवाया गया, जिससे दोनों पीढ़ियों के बीच सौहार्दपूर्ण और भावनात्मक संवाद का सुंदर माहौल बना। इस अवसर पर दृष्टि क्लब की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका कोठारी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने वृद्धाश्रम को पर्यावरण एवं शुभकामना के प्रतीक रूप में तुलसी का पौधा भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में तारा संस्थान की ओर से सभी अतिथियों, बच्चों और क्लब सदस्यों का हृदय से धन्यवाद किया गया।

राजस्थान के राजाओं महाराजाओं ने अपना राजपाट सौंप कर संविधान बनाने में दिया था, अभूतपूर्व योगदान

चित्र
 *राजस्थान के राजाओं महाराजाओं ने अपना राजपाट सौंप कर संविधान बनाने में दिया था, अभूतपूर्व योगदान ****** राजस्थान के राजाओं महाराजाओं ने अपना राज्य सौंप कर संविधान को बनाने में बहुत पूर्ण योगदान दिया था । अपनी रियासतों को सहज में ही सौंपने वाले राजपूताना के राजा महाराजाओं ने गणतंत्र भारत का संविधान बनाने में भी बड़ा योगदान दिया। संविधान सभा में राजस्थान के 21 सदस्यों के यहां के राजा महाराजा और जागीरदारों को भी शामिल किया गया था । हर संविधान सभा में      389  सदस्यों में से 93 सदस्य भारत की पूर्व रियासतो और रजवाड़े के राजाओं महाराजाओं एवं उनके प्रतिनिधि थे । इनमें जयपुर रियासत से वी टी कृष्णामाचारी को सभा का उपाध्यक्ष बनाने का सौभाग्य मिला । जयपुर से राजा मांधाता सिंह गीजगढ़, खेतड़ी के राजा सरदार सिंह बहादुर ,बीकानेर महाराजा के सचिव जसवंत सिंह , डूंगरपुर के महाराजा नागेंद्र सिंह । कोटा से लेफ्टिनेंट कर्नल दलेल सिंह थे। अन्य सदस्यों में राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री, भरतपुर से राजबहादुर, उदयपुर से माणिक्य लाल वर्मा और बलवंत सिंह मेहता के एम पाणिक...

जैसे सूर्य उदय होने पर अंधकार मिट जाता है, वैसे ही मंदिर जाकर जीव के भीतर का तम नष्ट होता है : आचार्य पुलक सागर

चित्र
 जैसे सूर्य उदय होने पर अंधकार मिट जाता है, वैसे ही मंदिर जाकर जीव के भीतर का तम नष्ट होता है : आचार्य पुलक सागर - राष्ट्रसंत आचार्य पुलक सागर महाराज का अशोक नगर में जैन मंदिर में मंगल प्रवेश -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन उदासीन आश्रम, अशोक नगर में आज राष्ट्रसंत 108 आचार्य पुलक सागर जी महाराज का पावन प्रवास हुआ। पुलक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फान्दोत ने बताया कि समाजजनों की बड़ी उपस्थिति के बीच यह कार्यक्रम भक्ति, अनुशासन और आध्यात्मिक गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत विद्याप्रमाण कन्या छात्रावास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण से हुई, जिसने समारोह का शुभारंभ आध्यात्मिक स्वर में किया। आचार्यश्री का पाद-प्रक्षालन मानक लुहाडिय़ा परिवार द्वारा किया गया। शास्त्र भेंट का सौभाग्य प्रमोद चौधरी परिवार को प्राप्त हुआ, जबकि पूजा-अर्चना विमल गोधा परिवार द्वारा सम्पन्न की गई। इसके पश्चात आचार्यश्री ने अपने प्रवचन में प्रतिदिन मंदिर जाने के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मंदिर जाना केवल धार्मिक कर्तव्य...

आदिवासियों को धर्मान्तरित करने का षडयंत्र, बीएपी के रोत व इनके नेता झारखंड में आदिवासियों को बरगला रहे: सनी टोप्पो उरांव

चित्र
 आदिवासियों को धर्मान्तरित करने का षडयंत्र, बीएपी के रोत व इनके नेता झारखंड में आदिवासियों को बरगला रहे: सनी टोप्पो उरांव -आदिवासियों को जगाने निकले झारखंड के आदिवासी युवा सनी टोप्पो उरांव तथा विकास उरांव पहुंचे उदयपुर -बीएपी के राजकुमार रोत व इनके नेताओं पर षडयंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। झारखंड में आदिवासियों का धर्मान्तरण करवाने वाली मिशनरियों और उनके एजेंटों के खिलाफ संघर्षरत झारखंड के राष्ट्रीय आदिवासी सामाजिक युवा कार्यकर्ता सनी टोप्पो उरांव तथा विकास उरांव ने कहा कि आदिवासियों को ईसाई बनाने का बहुत बडा षडयंत्र झारखंड सहित देश के अन्य हिस्सों में चल रहा है। राजस्थान की बीएपी पार्टी के नेता राजकुमार रोत पर भी आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि रोत व इनके नेता झारखंड आकर आदिवासियों को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं और वहां के छुटभैया नेताओं को वागड में बुलाकर यहां के आदिवासियों को भ्रमित कर रहे हैं।   गुरुवार को उदयपुर आए इन आदिवासी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि वे अगले पांच दिनों तक वागड क्षेत्र के डूंगरपुर, बांसवाडा, सागवाडा व अन्य क्षे...

नारायण सेवा संस्थान के ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल का वास्तु पूजन, उद्घाटन की तैयारियाँ तेज

चित्र
 नारायण सेवा संस्थान के ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल का वास्तु पूजन, उद्घाटन की तैयारियाँ तेज उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नारायण सेवा संस्थान द्वारा माली कॉलोनी स्थित ‘वर्ल्ड ऑफ ह्यूमैनिटी’ हॉस्पिटल का वैदिक रीति-रिवाजों एवं दुर्गा सप्तशती पाठ के साथ भव्य वास्तु पूजन गुरुवार को सम्पन्न हुआ। समारोह में वातावरण मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा, जहाँ 21 पंडितों के दल ने पूजा-विधि को पूर्ण करवाया। संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल एवं धर्मपत्नी वंदना अग्रवाल ने विधिवत नवग्रह एवं वास्तु यज्ञ की रस्में अदा कीं। वास्तु पूजन के इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि जनजाति मंत्री बाबू लाल खराड़ी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में विधायक तारा चंद जैन, राज्यसभा सांसद चुन्नी लाल गरासिया, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शांतिलाल चपलोत, वल्लभनगर की पूर्व विधायक प्रीति शक्तावत, रेलवे क्षेत्रीय अधिकारी महेंद्र देपाल और आरपीएस संजीव स्वामी शामिल हुए। अतिथियों का स्वागत संस्थापक चेयरमैन कैलाश मानव, सहसंस्थापिका कमला देवी अग्रवाल एवं निदेशक पलक अग्रवाल ने मेवाड़ी परंपरा के साथ किया। मंत्री खराड़ी ने संस...

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान का शुभारंभ

चित्र
 सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान का शुभारंभ उदयपुर, संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल । परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग, यातायात पुलिस उदयपुर तथा आधार फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरूवार को महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल में “सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान” का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा एवं आपातकालीन प्राथमिक उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उपस्थित यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने विद्यार्थियों को वाहनों में हो रहे तकनीकी बदलावों, नए यातायात नियमों तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवरस्पीडिंग से बचाव और ट्रैफिक सिग्नल का पालन जीवन रक्षा के सबसे महत्वपूर्ण सूत्र हैं। आधार फाउंडेशन की ओर से नारायण चौधरी ने बच्चों को फर्स्ट रिस्पांडर की भूमिका, सीपीआर देने की विधि, ड्रेसिंग एवं बैंडेज करना, सड़क पर सुरक्षित चलने के नियम तथा घायल व्यक्ति को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाने की प्रक्रिया को व्यावहारिक रूप से समझाया। बच्चों को...

ग्रिगोरियस स्कूल का वार्षिक क्रीड़ा दिवस 2025 उमंग-उत्साह के साथ संपन्न

चित्र
 ग्रिगोरियस स्कूल का वार्षिक क्रीड़ा दिवस 2025 उमंग-उत्साह के साथ संपन्न उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सेंट ग्रिगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर द्वारा 26 नवम्बर 2025 को भूपाल नोबल्स ग्राउंड में वार्षिक खेलकूद दिवस बड़े उत्साह, जोश और अनुशासनपूर्ण माहौल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडर शकील अहमद (कमांडिंग ऑफिसर - 1 राज. एनयू एनसीसी, उदयपुर) एवं विशिष्ट अतिथि सुश्री माला सुखवाल (डिप्टी सीटीआई, भारतीय रेलवे एवं डिप्टी चीफ रेफरी, पावरलिफ्टिंग) रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक रेह्व. फादर वर्गीस थॉमस, विद्यालय प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष एलेक्स चांगमनिल, प्राचार्या शुभा जोस तथा उप-प्राचार्य अनिल गोस्वामी द्वारा अतिथियों के स्वागत के साथ हुआ। इसके पश्चात विद्यालय की श्रेष्ठ खिलाड़ी जाह्नवी राठौड़  द्वारा मशाल प्रज्वलित कर मैदान की उत्साहपूर्वक परिक्रमा  करते हुए खेल भावना एवं अनुशासन का संदेश दिया गया । मुख्य अतिथि कमांडर शकील अहमद ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलकूद विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव है। उन्होंने वि...

तृतीय राष्ट्रीय लैक्रोस’’ प्रतियोगिता में पिछले वर्ष राजस्थान को मिले थे 5 स्वर्ण पदक’’

चित्र
 ’’तृतीय राष्ट्रीय लैक्रोस’’ प्रतियोगिता में पिछले वर्ष राजस्थान को मिले थे 5  स्वर्ण पदक’’ ओलम्पिक खेल ’’लैक्रो’’ के लिए राज्यपाल ने राजस्थान के खिलाड़ियों को दी आर्थिक सौगात- राज्यपाल विवेकाधीन निधि से राज्य के खिलाड़ियों को 10.20 लाख की वित्तीय सहायता जयपुर/ उदयपुर संवाददाता  जनतंत्र की आवाज। राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने अपने विवेकाधीन निधि से राज्य के खिलाड़ियों के राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के लिए 10.20 लाख रूपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है। यह राशि उन्होंने ओलम्पिक खेल ’’लैक्रोस’’ के जम्मू में आगामी 5 से 7 दिसम्बर को हो रहे द्वितीय फेडरेशन कप में भाग ले रहे खिलाड़ियो के लिए प्रदान की गई है। श्री बागडे ने लैक्रोस खेल के आगामी लॉस एन्जिल्स ओलम्पिक-2028 में सम्मिलित होने पर प्रसन्नता जताते हुए  राजस्थान के खिलाड़ियों को अभी से वहां सभी वर्गों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तैयारी करने का आह्वान किया है। राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी ने बताया कि राज्यपाल श्री बागडे ने अपने विवेकाधीन कोटे से राज्य के महिला और पुरूष वर्ग में भाग लेने वाले उदयपुर सं...

चम्पा बाग एवं निरंजनी अखाड़ा की 14.5900 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जों व निर्माण को लेकर सांसद डॉ रावत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

चित्र
 चम्पा बाग एवं निरंजनी अखाड़ा की 14.5900 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जों व निर्माण को लेकर सांसद डॉ रावत ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र -उच्च न्यायालय द्वारा 30 मई 2024 को सुखाडिया विश्वविद्यालय के पक्ष में निर्णय होने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई -सुखाडिया विश्वविद्यालय को जमीन की आवश्यकता उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर के लिए अवाप्तिधीन 14.5900 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा व अनाधिकृत निर्माण करने वाले लोगों पर कार्रवाई करने तथा भूमि का कब्जा मुक्त करवाने की मांग की है। सांसद डॉ रावत ने पत्र में लिखा कि राजस्थान सरकार द्वारा 3 अक्टूबर 1981 को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के विकास के लिए चम्पा बाग एवं निरंजनी अखाड़ा की 14.5900 हेक्टेयर भूमि अवाप्ति के संबंध में अधिसूचना राजस्थान भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 1953 की धारा 4 की उपधारा 1 के अंतर्गत जारी की गई, जिसका राजस्थान राजपत्र (गजट) में प्रकाशन 30 अक्टूबर 1981 को किया गया। उच्च न्यायालय राजस्थान की खंडपीठ द्वारा चम्पा बाग की अव...

राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के चार छात्रों का चयन

चित्र
 राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के चार छात्रों का चयन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। CBSEWSO द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए तैराकी और डाइविंग में U-14, U-17 और U-19 आयु वर्ग का चयन शिविर उदयपुर स्थित बालाजी तरणताल, हरि ओम हॉस्पिटल के पीछे, रामपुरा चौराहा पर आयोजित किया गया। चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उदयपुर के गौरांग पालीवाल, नींव चौधरी, यथार्थ सुखवाल और गोविंद सिंह का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है। प्रशिक्षकों अनिल कुमावत, संदीप सोनी और पीयूष सुखवाल ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और नियमित अभ्यास का परिणाम है। बालाजी तरणताल की डायरेक्टर डॉ. ऋषिका सुखवाल ने बताया कि उदयपुर के बच्चों में तैराकी के प्रति उत्साह लगातार बढ़ रहा है और यह चयन शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है, जिसके लिए आधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञ प्रशिक्षण लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है। अब ये चयनित खिलाड़ी नई ...

सुखधाम के वरिष्ठ जनों के साथ सजेगी सिन्धी सँगीत की मंडली

चित्र
 सुखधाम के वरिष्ठ जनों के साथ सजेगी सिन्धी सँगीत की मंडली उदयपुर: श्री झूलेलाल भवन शक्ति नगर, उदयपुर में रविवार 7 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली "सिन्धी सँगीत की महफ़िल" के पोस्टर का विमोचन पूर्व राज्य मंत्री व राजस्थान सिन्धी संगत तथा पूज्य जैकबआबाद सिन्धी पंचायत, उदयपुर के अध्यक्ष हरीश राजानी तथा सुरों की मण्डली के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रमेश दतवानी ने  बताया कि इस अवसर पर पूज्य जैकबआबाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर गुर्रानी, उपाध्यक्ष सुरेश चावला, पूज्य सिन्धी साहिती पंचायत के उपाध्यक्ष कमलेश राजानी ,पूज्य जैकबआबाद पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य गोपाल मेहता,मनोहरलाल मुखिया व सुरों की मण्डली की मीडिया प्रभारी लक्ष्मी आसवानी, जयकिशन आसवानी तथा अशोककुमार वाधवानी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम में सुखधाम निवासी समाज के वरिष्ठजनों को इस कार्यक्रम में लाकर उन्हें अपनी मातृभाषा सिन्धी के गीत संगीत का रसपान करवाया जाएगा। सह-संयोजक लक्ष्मी आसवानी ने सभी उदयपुर वासियो को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील के साथ ...

विप्रा मेहता वियतनाम में आयोजित मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

चित्र
 विप्रा मेहता वियतनाम में आयोजित मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व - विप्रा ने मिस दिवा कॉस्मो 2024 का खिताब जीत कर देश एवं शहर का नाम रोशन किया था -  उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। शहर में जन्मी 22 साल की मॉडल और अभिनेत्री विप्रा मेहता वियतनाम में होने वाले मिस कॉस्मो इंटरनेशनल 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बुधवार को मुंबई से वियतनाम रवाना हुई । इस प्रतिस्पर्धा में लगभग 80 देशों से मॉडल्स भाग ले रही है, जिसका फाइनल 20 दिसम्बर को आयोजित होगा । एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले विप्रा ने कहा कि मैं बड़े सम्मान से सम्पूर्ण देशवासियों का धन्यवाद देती हूँ । यह क्षण वास्तव में अविश्वसनीय है, क्योंकि एक समय था जब मेरे अंदर की छोटी बच्ची को लगता था कि उसके सपने उसके आसपास की दुनिया के लिए बहुत बड़े हैं। एक दशक पहले मैं किसी वैश्विक मंच पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार होने की कल्पना भी नहीं कर सकती थी लेकिन आज मैं यहाँ खड़ी हूँ। इस उपलब्धि के पीछे मैं अकेली नहीं हूँ, मैं अपने माता-पिता की प्रार्थनाओं, अपने परिवार की शक्ति...

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - जूडो के तीसरे दिन खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन चढ़ा परवान, स्वर्ण पदकों के लिए हुए कड़े मुकाबले

चित्र
 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स - जूडो के तीसरे दिन खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन चढ़ा परवान, स्वर्ण पदकों के लिए हुए कड़े मुकाबले बीच वॉलीबॉल और कायकिंग-केनोइंग स्थलों पर तैयारियाँ पूर्ण, शुक्रवार से बीच वॉलीबॉल का रोमांच उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। लेकसिटी में आयोजित हो रहे खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के तहत अटल बिहारी वाजपेयी इंडोर स्टेडियम में आयोजित हो रही जूडो प्रतियोगिताओं के तीसरे दिन गुरुवार को रोमांच चरम पर रहा। विभिन्न भार वर्गों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पदकों के लिए कड़ी टक्कर दी। शाम को संपन्न हुए फाइनल मुकाबलों में दिल्ली यूनिवर्सिटी, एम.डी., जी.एन.डी., पी.यू.पी. सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों ने पदक अपने नाम किए। जूडो में स्वर्ण के लिए जोरदार उठापटक 90 किग्रा पुरुष वर्ग में दिल्ली यूनिवर्सिटी के अक्षित टोकस ने बेहतरीन जज्बा दिखाते हुए स्वर्ण पदक जीता। एम.डी. यूनिवर्सिटी के कुनाल को रजत तथा बी.आर.के.टी. यूनिवर्सिटी के आयुष दत्त एवं एमजेपी यूनिवर्सिटी के प्रखर को कांस्य मिला। इसी प्रकार 100 किग्रा वर्ग में जी.एन.डी. यूनिवर्सि...

मोबाइल वेन के माध्यम से भीम क्षेत्र में व्यापक विधिक जागरूकता अभियान

चित्र
 मोबाइल वेन के माध्यम से भीम क्षेत्र में व्यापक विधिक जागरूकता अभियान राजसमंद / पुष्पा सोनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद एवं तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के संयुक्त प्रयासों से 27 नवम्बर 2025 को मोबाइल वेन के माध्यम से भीम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर विशेष विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। यह दिनभर चलने वाला अभियान जय आनंद जन परमार्थ संस्थान, भीम से प्रारंभ होकर नंदावत, सेमलिया, आसींद रोड, भीलवाड़ा रोड, उदयपुर रोड, ब्यावर रोड तथा आसपास के गांवों और ढाणियों तक पहुँचता रहा। पैरालीगल वॉलंटियर पुष्पा सोनी ने प्रथम शिविर जय आनंद जन परमार्थ संस्थान के बाहर आयोजित किया, जहाँ उपस्थित आमजन को निःशुल्क विधिक सहायता, स्थायी लोक अदालत, नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा, महिला अधिकार, घरेलू हिंसा से संरक्षण, बाल श्रम निषेध एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी प्रदान की गई। इसके बाद नंदावत और समेलिया में आयोजित शिविरों में स्थानीय लोगों को पीड़ित प्रतिकर योजना, वरिष्ठ नागरिक अधिकार, सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ अभियान तथा विधिक सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। आसी...

पार्षद ,एडवोकेट व पुर्व लोक अभियोजक अधिकारी के साथ सुपारी लेकर जानलेवा हमले करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

चित्र
 थाना पुलिस जिला बूंदी नैनवा की बड़ी कार्रवाई  पार्षद ,एडवोकेट व पुर्व लोक अभियोजक अधिकारी के साथ सुपारी लेकर जानलेवा हमले करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार  पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन व वृताधिकारी बृत नैनवा  राजूलाल मीणा के निकटम सुपरविजन मे अपराधियो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये कमलेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी मय पुलिस टीम ने पार्षद , एडवोकेट व पुर्व लोक अभियोजक अधिकारी के साथ सुपारी लेकर जानलेवा हमले करने वाले 5 आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की वाक्यात मामला इस प्रकार है दिनांक 24.11.2025 को फरियादी श ओमप्रकाश पुत्र शोजीलाल जाति गुर्जर उम्र 47 साल निवासी वार्ड न 03 नेनवा थाना नैनंवा,जिला वून्दी ने एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य के पेश की दिनांक 23.11.2025 को शाम को 6.30 बजे की बात है कि देई नैनवां रोड़ पर स्थित रामबाबू की चाय की दुकान पर बैठा था वहां से उठकर मेरी मोटर साईकिल के पास घर आने के लिए आया और मोटर साईकिल पर बैठा ही था कि वहां पर रोड़ के किनारे खड़ी एक सफेद रंग की कार से चार व्यक्ति ह...

डे NULM की नेशनल मिशन मैनेजर मेघना ने शिल्पकला महोत्सव का किया अवलोकन* -

चित्र
 *डे NULM की नेशनल मिशन मैनेजर मेघना ने शिल्पकला महोत्सव का किया अवलोकन* - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। जवाहर कला केंद्र के साउथ विंग में प्रवक्ता जिनेश जैन अनुसार शहरी आजीविका केंद्र संस्थान द्वारा 14 नवंबर से आयोजित शिल्पकला महोत्सव में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग पहुँचकर देशभर के शिल्पकारों की कला और हुनर का आनंद ले रहे हैं। जयपुरवासियों में इस महोत्सव को लेकर उत्साह लगातार बढ़ रहा है। हस्तशिल्प, हैंडलूम, ज्वेलरी, मॉडर्न क्राफ्ट, आचार-चटनी, घरेलू उत्पाद और विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विशेषताओं से सजे स्टॉल्स विशेष आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। इसी क्रम में आज डे NULM की National Mission Manager मेघना जी, जो दिल्ली स्थित मंत्रालय से विशेष रूप से जयपुर पधारीं, ने महोत्सव का विस्तृत अवलोकन किया। उनके स्वागत के लिए जयपुर शहरी आजीविका के सचिव संजीव वर्मा एवं एसएचजी कोऑर्डिनेटर रजनी मीरवाल उपस्थित रहीं। दोनों ने मेघना जी को बुके भेंट कर सम्मानित किया तथा शहरी आजीविका मिशन से जुड़े विभिन्न स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का भ्रमण करवाया। मेघना जी ने महिला उद्यमिय...

लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करते हुए, गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज़्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार किया गया; अश्विनी वैष्णव और जितिन प्रसाद ने रेल भवन, नई दिल्ली से विस्तार का उद्घाटन किया।*

चित्र
 **लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करते हुए, गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस का इज़्ज़तनगर (बरेली) तक विस्तार किया गया; अश्विनी वैष्णव और जितिन प्रसाद ने रेल भवन, नई दिल्ली से विस्तार का उद्घाटन किया।* *उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में कनेक्टिविटी में बदलाव, बाज़ार पहुँच में वृद्धि और सामाजिक-आर्थिक विकास में तेज़ी लाने के लिए तैयार।* लंबे समय से चली आ रही जनता की मांग को पूरा करते हुए, केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री, श्री अश्विनी वैष्णव ने आज केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी और वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, श्री जितिन प्रसाद के साथ, रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस के इज्जतनगर (बरेली) तक विस्तार को हरी झंडी दिखाई। यह ट्रेन पहले लखीमपुर और गोरखपुर के बीच चलती थी, और कुछ महीने पहले इसकी सेवा पीलीभीत तक बढ़ा दी गई थी। अब इसे बरेली तक बढ़ा दिया गया है। यह पहल उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्र में कनेक्टिविटी को मजबूत करने और इसे विकास की मुख्यधारा से और अधिक प्रभावी ढंग...

पूर्व विधायक जोशी ने किया प्रस्तावित पुलिया का अवलोकन

चित्र
 पूर्व विधायक जोशी ने किया प्रस्तावित पुलिया का अवलोकन उदयपुर। मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज डबोक - ओरडी  के मध्य प्रस्तावित पुलिया के पुर्ननिर्माण स्थल का दौरा कर अधिकारियों को पानी की आवक के स्तर को देखते हुए ऊंचाई बढाने व प्रस्तावित पुलिया का घुमाव खत्म कर पुलिया सीधी बनाने को कहा।  डबोक पंचायत के सरपंच भगवती लाल पाटीदार व उप सरपंच ललित पालीवाल ने बताया कि पूर्व विधायक जोशी इस पुलिया ने निर्माण के लिये सदैव प्रयासरत रहे है।  इनके प्रयासों से पुलिया के पुर्ननिर्माण के लिये डीएमएफटी मद से दो करोड़ रुपये स्वीकृति हुई है। ग्रामवासियों ने इस अवसर पर पूर्व विधायक जोशी का आभार व्यक्त किया।   इस अवसर पर डबोक पंचायत के सरपंच भगवती लाल पाटीदार, उप सरपंच ललित पालीवाल, समाजसेवी बापू लाल खोखावत, शंकर लाल  शर्मा, भाजपा नेता भरत भानु सिंह देवड़ा डॉ. विजय विप्लवी,  कमलेश खोखावत वार्ड पंच रमेश पालीवाल , वार्ड पंच धर्म डांगी, वार्ड पंच विक्रम सिंह देवड़ा, वार्ड पंच नाथू गोमती व सवाराम डांगी उपस्थित थे।

डॉ. अलका मुदडा होंगी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष

चित्र
 डॉ. अलका मुदडा होंगी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भारतीय जनता पार्टी ने संगठन विस्तार की प्रक्रिया के अंतर्गत डॉ. अलका मुदडा को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उनके मनोनयन की घोषणा पार्टी नेतृत्व द्वारा आज की गई। डॉ. अलका मुदडा लंबे समय से संगठनात्मक कार्यों, सामाजिक सेवा तथा महिला सशक्तिकरण से जुड़ी रही हैं। उन्होंने क्षेत्रीय व राज्य स्तर पर पार्टी को मज़बूत करने में उल्लेखनीय योगदान दिया है। उनकी सक्रिय भूमिका, संगठनात्मक क्षमता और जनहित के कार्यों को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह दायित्व प्रदान किया गया है। मनोनयन पर डॉ. अलका मुदडा ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन को मज़बूत करने तथा हर वर्ग तक पार्टी की विचारधारा पहुँचाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेंगी। भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण विश्वास है कि डॉ. अलका मुदडा के अनुभव और नेतृत्व से संगठन को और मजबूती मिलेगी तथा सामाजिक व राजनीतिक स्तर पर सकारात्मक परिवर्तन के प्रयास और सशक्त होंगे।

*सालवी बने राष्ट्रीय निर्णायक*

चित्र
 *सालवी बने राष्ट्रीय निर्णायक* उदयपुर जनतंत्र की आवाज। लेक सिटी के मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक रेन्शी मांगीलाल सालवी ने राष्ट्रीय ग्रैपलिंग रेसलिंग रैफरी/जज परीक्षा पास की। उदयपुर ग्रैपलिंग कमेटी के सचिव तुषार मेहता ने बताया कि अयोध्या के गोंडा में मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय ग्रैपलिंग रेसलिंग रैफरी/जज परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें मेवाड़ के मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षक रेन्शी मांगीलाल सालवी व यश शर्मा ने शानदार अंकों के साथ यह परीक्षा पास कर राष्ट्रीय निर्णायक बने व मेवाड़ का मान बढ़ाया सालवी को पूर्व सांसद बृजभूषण शरण शास्त्री द्वारा प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया राजस्थान ग्रैपलिंग कमेटी के सचिव महेश कुमावत ने बधाई प्रेषित की

संजीवनी नर्सिंग होम प्रतापगढ़ के नर्सिंग होम संचालक नहीं मान रहे हैं आयुष्मान कार्ड

चित्र
  सुभाष तिवारी लखनऊ संजीवनी नर्सिंग होम प्रतापगढ़ के नर्सिंग होम संचालक नहीं मान रहे हैं आयुष्मान कार्ड जो की सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड से दावा करने की सुविधा दी जाती है सुनिए पीड़ित की जुबानी

कुंडा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 18 नवंबर को लाखों रु की टप्पेबाजी के अभियुक्तों को मुरादाबाद से दबोचा*

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *कुंडा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 18 नवंबर को लाखों रु की टप्पेबाजी के अभियुक्तों को मुरादाबाद से दबोचा* *लूटा गया आभूषण भी बरामद कुंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीओ कुंडा ने पीसी करके दी जानकारी* *पकड़ा गए दो अभियुक्तों में एक मुरादाबाद का नगर निगम का पार्षद, अब नेता करेंगे चोरी तो चोर क्या करेंगे* *कुंडा पुलिस पर आरोप लगाने वालों के मुंह पर लगा तमाचा की ढीली पड़ गई है कुंडा पुलिस, एक पखवारे के भीतर किया खुलासा* *थाना प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ढूंढ निकाला चोर, इसके पहले की लूटा गया माल होता गायब कुंडा पुलिस ने समान के साथ धर दबोचा* *पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के दिशा निर्देशों पर खरे उतर रहे थाना प्रभारी अवन दीक्षित और क्षेत्राधिकारी अमरनाथ गुप्ता* *कुंडा थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों का व्यवसाय करने वालों और उनको संरक्षण देने वाले सिंडीकेट की टूट गई है कमर*