पार्षद ,एडवोकेट व पुर्व लोक अभियोजक अधिकारी के साथ सुपारी लेकर जानलेवा हमले करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

 थाना पुलिस जिला बूंदी नैनवा की बड़ी कार्रवाई 


पार्षद ,एडवोकेट व पुर्व लोक अभियोजक अधिकारी के साथ सुपारी लेकर जानलेवा हमले

करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार



 पुलिस अधीक्षक  राजेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के

मार्गदर्शन व वृताधिकारी बृत नैनवा  राजूलाल मीणा के निकटम सुपरविजन मे अपराधियो के

खिलाफ कार्यवाही करते हुये कमलेश कुमार पु.नि. थानाधिकारी मय पुलिस टीम ने पार्षद , एडवोकेट

व पुर्व लोक अभियोजक अधिकारी के साथ सुपारी लेकर जानलेवा हमले करने वाले 5 आरोपीयो को

गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की

वाक्यात मामला इस प्रकार है दिनांक 24.11.2025 को फरियादी श ओमप्रकाश पुत्र शोजीलाल जाति गुर्जर उम्र 47 साल निवासी वार्ड न 03 नेनवा थाना नैनंवा,जिला वून्दी ने एक लिखित रिपोर्ट इस

आश्य के पेश की दिनांक 23.11.2025 को शाम को 6.30 बजे की बात है कि देई नैनवां रोड़ पर स्थित रामबाबू की चाय की दुकान पर बैठा था वहां से उठकर मेरी मोटर साईकिल के पास घर आने के लिए आया और मोटर

साईकिल पर बैठा ही था कि वहां पर रोड़ के किनारे खड़ी एक सफेद रंग की कार से चार व्यक्ति हाथ में लोहे के सरिये व लकड़ी के डण्डे लेकर उत्तरे ओर उक्त अज्ञात चारों व्यक्तियों ने आते ही कहा कि आज मौका मिला इसे जान से खत्म कर दो इतने में ही मुझे जान से खत्म करने के आश्य से मेरे सिर पर लोहे के सरिये की मारने की कोशिश की

तो मैने उस सरिये को अपने बाये हाथ से पकड़ लिया अन्य मेरे सिर पर गंभीर प्राण घातक चोट आती। मेरे उक्त वार को झेलने में मेरे  हाथ की अंगूली में गंभीर चोटे आई है। उक्त व्यक्तियों ने मेरे साथ लोहे के सरिये व लकड़ी के डण्डो की मारपीट करने से मेरे शरीर पर कई चोटे आई है मैं चिल्लाया तो दुकान सरिये मालिक रामबावू व

बद्रीलाल सैनी व मुकेश यादव भागकर आये जिन्होने मुझे बचाया अन्य मुझे जान से खत्म कर देते। मुल्जिमान जाते जाते कहकर गये है कि मौका मिलते ही जान से खत्म करके रहेंगे। गंभीर चोट आने की वजह से इलाज करवाने में

व्यस्त था इसलिए रिपो्ट दर्ज नहीं करवा सका अब रिपोर्ट कराने आया हूँ मुझे शक है कि रंजिश की वजहसे राजू गुर्जर पुत्र मोहनलाल गुर्जर पूर्व चैयरमैन पुत्र ने उक्त व्यक्तियों को भिजवाकर मुझे जान से मारने के लिए पूरी कोशिश की है।

उक्त घटना पर मु.न. 349/2025 धारा 115(2), 126(2), 189(2),110 बीएनएस में दर्ज कर

अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण मे दोराने अनुसंधान आरोपीयो की तलाश प

 की गई , तकनीकी

विशलेषण व अथक प्रयासो के उपरान्त जानलेवा हमले के आरोपी 1.मोनू पुत्र श्री खेमचन्द उम्र 27 साल निवासी धाकड कॉलोनी बडी हवेली हिण्डोन थाना कोतवाली हिण्डोन जिला करोली,2. विशाल सिंह मदेरणा पुत्र  ओमवीर सिहं उग्र 20 साल निवासी सेरीकलों थाना उज्चेन जिला भरतपुर, 3.रवि उर्फ गोलु पुत्र  महावीर उम्र

22 साल निवासी जरखोदा थाना करवर जिला बून्दी को नन्दबई भरतपुर से डिटेन किया गया ,प्रकरण मे बाद

अनुसंधान धारा 49,112,61(2) बीएनएस जोडी गई , बाद अनुसंधान आरोपियो को बापर्दा गिरफ्तार किया गया व सुपारी लेने वाले आरोपी 1.कोशल पुत्र रामसहाय उम्र 25 साल निवासी बामनगाँव थाना नैनवा जिला बून्दी,2.आबिद हुसैन पुत्र श्री निशार अहमद उम्र 29 साल निवासी वार्ड. 16 चुंगीनाका नैनवा थाना नैनवा जिला

बून्दी को बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया । प्रकरण मे अग्रिम अनुसंधान जारी है मुख्य षड्यंत्रकर्ता सूत्रधार राजकुमार गुर्जर व इसके साढू नवनीत गुर्जर निवासी बामनगांव व अन्य की तलाश जारी है, मामला यह है 

पुर्व चेयरमेन नगरपालिका नैनवा के पुत्र राजकुमार व ओमप्रकाश (पार्षद ,एडवोकेट, व पुर्व लोक

अभियोजक अधिकारी ) के आपसी राजनेतिक मतभेद था ,पार्षद ओमप्रकाश ने राजकुमार के अतिक्रमण के शिकायत भी दी थी, जिस पर प्रशासन ने अतिक्रमण भी हटाया था जिससे आपसी मतभेद बढ़ गये और आपसी रंजीश हो गई जिसको लेकर राजकुमार व उसके साढू नवनीत निवासी बामनगाँव ने बदला लेने के लिये आपसी

षडयंत्र रचकर ओमप्रकाश के साथ मारपीट करने की कोशल धाकड निवासी बामनगाव व आबिद हसेन निवासी नैनवा को 1,70,000 रुपये (एक लाख सत्तर हजार रुपये ) की सुपारी दी , कोशल धाकड व आबिद हुसेन ने मारपीट के लिये दिनांक 23.11.2025 को लडके बुलाकर ओमप्रकाश के साथ मारपीट करवाई। गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान:- (बापर्दा )1.मोन् पुत्र  खेमचन्द उम्र 27 साल निवासी धाकड कॉलोनी बडीहवेली हिण्डोन थाना कोतवाली हिण्डोन जिला करोली,

(बापर्दा) 2. विशाल सिंह मदेरणा पुत्र  ओमवीर सिहं उम्र 20 साल निवासी सेरीकल्लाँ थाना उच्चेन जिला भरतपुर,

(बापर्दा) 3. रवि उ्फ गोल् पुत्र महावीर उम्र 22 साल निवासी जरखोदा थाना

करवर जिला बून्दी को नन्दबई भरतपुर


गिरफ्तारशुदा मुलजिम - 1.कोशल पुत्र रामसहाय उम्र 25 साल निवासी बामनगाँव थाना नैनवा जिला

बून्दी,

2.आबिद हसैन पुत्र निशार अहमद उम्र 29 साल निवासी वार्ड.16 चुंगीनाका

नैनवा थाना नैनवा जिला है। को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की गई इस कार्रवाई में बून्दीपुलिस टीम-  कमलेश कुमार पु.नि, खुमान सिंहू हैड कानि. 203, बुधराज कानि. 1292,आरिफ

कानि.993 , रामेश्वर कानि.1175, रामप्रसाद कानि. 1268,बल्लोसिह कानि. 972,

 विनोद कानि.912, श्री महावीर कानि. 1155,  राजेन्द्र कानि.219 ,  सुरेश

कानि.1028,  सुरज्ञान कानि.949, श्री शमसेर कानि.1181 रहे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई