सुखधाम के वरिष्ठ जनों के साथ सजेगी सिन्धी सँगीत की मंडली
सुखधाम के वरिष्ठ जनों के साथ सजेगी सिन्धी सँगीत की मंडली
उदयपुर: श्री झूलेलाल भवन शक्ति नगर, उदयपुर में रविवार 7 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली "सिन्धी सँगीत की महफ़िल" के पोस्टर का विमोचन पूर्व राज्य मंत्री व राजस्थान सिन्धी संगत तथा पूज्य जैकबआबाद सिन्धी पंचायत, उदयपुर के अध्यक्ष हरीश राजानी तथा सुरों की मण्डली के संस्थापक अध्यक्ष मुकेश माधवानी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के संयोजक रमेश दतवानी ने बताया कि इस अवसर पर पूज्य जैकबआबाद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोहर गुर्रानी, उपाध्यक्ष सुरेश चावला, पूज्य सिन्धी साहिती पंचायत के उपाध्यक्ष कमलेश राजानी ,पूज्य जैकबआबाद पंचायत के कार्यकारिणी सदस्य गोपाल मेहता,मनोहरलाल मुखिया व सुरों की मण्डली की मीडिया प्रभारी लक्ष्मी आसवानी, जयकिशन आसवानी तथा अशोककुमार वाधवानी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सुखधाम निवासी समाज के वरिष्ठजनों को इस कार्यक्रम में लाकर उन्हें अपनी मातृभाषा सिन्धी के गीत संगीत का रसपान करवाया जाएगा।
सह-संयोजक लक्ष्मी आसवानी ने सभी उदयपुर वासियो को इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील के साथ सभी आंगतुकों को धन्यवाद ज्ञापित किया ।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें