पूर्व विधायक जोशी ने किया प्रस्तावित पुलिया का अवलोकन
पूर्व विधायक जोशी ने किया प्रस्तावित पुलिया का अवलोकन
उदयपुर। मावली के पूर्व विधायक धर्मनारायण जोशी ने आज डबोक - ओरडी के मध्य प्रस्तावित पुलिया के पुर्ननिर्माण स्थल का दौरा कर अधिकारियों को पानी की आवक के स्तर को देखते हुए ऊंचाई बढाने व प्रस्तावित पुलिया का घुमाव खत्म कर पुलिया सीधी बनाने को कहा।
डबोक पंचायत के सरपंच भगवती लाल पाटीदार व उप सरपंच ललित पालीवाल ने बताया कि पूर्व विधायक जोशी इस पुलिया ने निर्माण के लिये सदैव प्रयासरत रहे है। इनके प्रयासों से पुलिया के पुर्ननिर्माण के लिये डीएमएफटी मद से दो करोड़ रुपये स्वीकृति हुई है। ग्रामवासियों ने इस अवसर पर पूर्व विधायक जोशी का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर डबोक पंचायत के सरपंच भगवती लाल पाटीदार, उप सरपंच ललित पालीवाल, समाजसेवी बापू लाल खोखावत, शंकर लाल शर्मा, भाजपा नेता भरत भानु सिंह देवड़ा डॉ. विजय विप्लवी, कमलेश खोखावत वार्ड पंच रमेश पालीवाल , वार्ड पंच धर्म डांगी, वार्ड पंच विक्रम सिंह देवड़ा, वार्ड पंच नाथू गोमती व सवाराम डांगी उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें