कुंडा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 18 नवंबर को लाखों रु की टप्पेबाजी के अभियुक्तों को मुरादाबाद से दबोचा*
प्रतापगढ़
सुभाष तिवारी लखनऊ
*कुंडा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा 18 नवंबर को लाखों रु की टप्पेबाजी के अभियुक्तों को मुरादाबाद से दबोचा*
*लूटा गया आभूषण भी बरामद कुंडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सीओ कुंडा ने पीसी करके दी जानकारी*
*पकड़ा गए दो अभियुक्तों में एक मुरादाबाद का नगर निगम का पार्षद, अब नेता करेंगे चोरी तो चोर क्या करेंगे*
*कुंडा पुलिस पर आरोप लगाने वालों के मुंह पर लगा तमाचा की ढीली पड़ गई है कुंडा पुलिस, एक पखवारे के भीतर किया खुलासा*
*थाना प्रभारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ढूंढ निकाला चोर, इसके पहले की लूटा गया माल होता गायब कुंडा पुलिस ने समान के साथ धर दबोचा*
*पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के दिशा निर्देशों पर खरे उतर रहे थाना प्रभारी अवन दीक्षित और क्षेत्राधिकारी अमरनाथ गुप्ता*
*कुंडा थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों का व्यवसाय करने वालों और उनको संरक्षण देने वाले सिंडीकेट की टूट गई है कमर*

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें