राजस्थान के राजाओं महाराजाओं ने अपना राजपाट सौंप कर संविधान बनाने में दिया था, अभूतपूर्व योगदान

 *राजस्थान के राजाओं महाराजाओं ने अपना राजपाट सौंप कर संविधान बनाने में दिया था, अभूतपूर्व योगदान


******

राजस्थान के राजाओं महाराजाओं ने अपना राज्य सौंप कर संविधान को बनाने में बहुत पूर्ण योगदान दिया था । अपनी रियासतों को सहज में ही सौंपने वाले राजपूताना के राजा महाराजाओं ने गणतंत्र भारत का संविधान बनाने में भी बड़ा योगदान दिया। संविधान सभा में राजस्थान के 21 सदस्यों के यहां के राजा महाराजा और जागीरदारों को भी शामिल किया गया था । हर संविधान सभा में      389  सदस्यों में से 93 सदस्य भारत की पूर्व रियासतो और रजवाड़े के राजाओं महाराजाओं एवं उनके प्रतिनिधि थे । इनमें जयपुर रियासत से वी टी कृष्णामाचारी को सभा का उपाध्यक्ष बनाने का सौभाग्य मिला । जयपुर से राजा मांधाता सिंह गीजगढ़, खेतड़ी के राजा सरदार सिंह बहादुर ,बीकानेर महाराजा के सचिव जसवंत सिंह , डूंगरपुर के महाराजा नागेंद्र सिंह । कोटा से लेफ्टिनेंट कर्नल दलेल सिंह थे।

अन्य सदस्यों में राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री हीरालाल शास्त्री, भरतपुर से राजबहादुर, उदयपुर से माणिक्य लाल वर्मा और बलवंत सिंह मेहता के एम पाणिक्कर, टी विजय राघवाचार्य और सीएस वैंकटाचारी थे।

भीलवाड़ा शाहपुरा से गोकुल लाल असावा, जोधपुर से जय नारायण व्यास, अजमेर से मुकुट बिहारी लाल भार्गव, अलवर से रामचंद्र उपाध्याय ,मेवाड़ से मोहन सिंह मेहता, सिरोही से गोकुल भाई भट्ट  ,डॉक्टर एनबी खरे थे।

इसके अलावा प्रवासी राजस्थानियों में पश्चिम बंगाल से प्रभु दयाल हिम्मत सिंह का, बिहार से बनारसी दास झुनझुनवाला और उत्तर प्रदेश से पदम पत  सिंहानियां थे। मूल संविधान में राजस्थान के कला मर्मज्ञ कृपाल सिंह शेखावत का योगदान रहा ।उन्होंने हस्तलिखित मूल संविधान के भाग एक के पहले पन्ने को कलात्मक ढंग से संवारा । एडवोकेट सूर्य प्रताप सिंह राजावत के पास मौजूद संविधान की प्रति के पहले पेज की कलाकृति में बाई और कृपाल सिंह शेखावत के हस्ताक्षर उनकी कृति के गवाह है संविधान में वैदिक काल के कुलगुरु ,रामायण में राम सीता लक्ष्मण के वनवास से लौटते समय के एवं श्री कृष्ण के अर्जुन को उपदेश देने के चित्र बने हैं ।गौतम बुद्ध, महावीर ,विक्रमादित्य ,शिवाजी ,गुरु गोविंद सिंह ,टीपू सुल्तान ,रानी लक्ष्मीबाई ,महात्मा गांधी ,भारत माता को आजाद करते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस को भी संविधान में दर्शाया गया था।

रिपोर्टर :: वॉइस ऑफ मीडिया :: राजस्थान 

जितेन्द्र शिंभू सिंह  शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई