राम - जानकी विवाह पर भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति, बुजुर्ग हुए आनंदित

 

राम - जानकी विवाह पर भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति, बुजुर्ग हुए आनंदित



उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राम-जानकी विवाह के उपलक्ष में मीरा क्लब द्वारा सेंट एंथोनी स्कूल के बच्चों ने तारा संस्थान के आनंद वृद्धाश्रम में सुंदर नाट्य प्रस्तुति और भजन कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे बुजुर्गों ने बड़े उत्साह और प्रेम से देखा। कार्यक्रम में लगभग 18 बच्चों ने भाग लिया और अपनी रोचक तथा मनोरंजक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। इस दौरान मीरा क्लब के सदस्य भी उपस्थित रहे और कार्यक्रम का संचालन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद बच्चों को वृद्धाश्रम के बुजुर्गों से मिलवाया गया, जिससे दोनों पीढ़ियों के बीच सौहार्दपूर्ण और भावनात्मक संवाद का सुंदर माहौल बना। इस अवसर पर दृष्टि क्लब की ब्रांड एंबेसडर प्रियंका कोठारी भी उपस्थित रहीं। उन्होंने वृद्धाश्रम को पर्यावरण एवं शुभकामना के प्रतीक रूप में तुलसी का पौधा भेंट किया। कार्यक्रम के अंत में तारा संस्थान की ओर से सभी अतिथियों, बच्चों और क्लब सदस्यों का हृदय से धन्यवाद किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई