राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के चार छात्रों का चयन
राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता के लिए उदयपुर के चार छात्रों का चयन
उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। CBSEWSO द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए तैराकी और डाइविंग में U-14, U-17 और U-19 आयु वर्ग का चयन शिविर उदयपुर स्थित बालाजी तरणताल, हरि ओम हॉस्पिटल के पीछे, रामपुरा चौराहा पर आयोजित किया गया।
चयन प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उदयपुर के गौरांग पालीवाल, नींव चौधरी, यथार्थ सुखवाल और गोविंद सिंह का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
प्रशिक्षकों अनिल कुमावत, संदीप सोनी और पीयूष सुखवाल ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, अनुशासन और नियमित अभ्यास का परिणाम है।
बालाजी तरणताल की डायरेक्टर डॉ. ऋषिका सुखवाल ने बताया कि उदयपुर के बच्चों में तैराकी के प्रति उत्साह लगातार बढ़ रहा है और यह चयन शहर के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि संस्थान का उद्देश्य बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना है, जिसके लिए आधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञ प्रशिक्षण लगातार उपलब्ध कराया जा रहा है।
अब ये चयनित खिलाड़ी नई दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित होने वाली स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) की राष्ट्रीय तैराकी और डाइविंग प्रतियोगिता में उदयपुर और राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें