संदेश

अगस्त 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भीम में तीन विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन

चित्र
 मैं, पुष्पा सोनी, पैरालीगल वॉलंटियर (PLV), ने आज दिनांक 03/08/2024 को राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं श्रीमान अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद के निर्देशानुसार भीम में तीन विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया। मैंने उप बालक विद्यालय, भीम में 300 से अधिक बालकों को जानकारी दी। इसके पश्चात, बालिका विद्यालय, भीम में 300 से अधिक बालिकाओं को जानकारी प्रदान की और सुजाई चौक पर 50 से अधिक आमजन को जानकारी दी। इन शिविरों में कुल 650 से अधिक लोगों को विभिन्न विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। इन शिविरों के माध्यम से लोगों को विधिक सेवा कार्यक्रमों, लोक अदालत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निःशुल्क विधिक सहायता, पीड़ित प्रतिकर योजना, स्थाई लोक अदालत, सामान्य कानूनों, वृद्धजनों के अधिकारों और उनके लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित पम्फलेट्स का वितरण कर विस्तृत जानकारी दी गई। मैंने इन शिविरों के माध्यम से समाज में विधिक साक्षरता और न्याय की पहुंच को मजबूत बनाने का प्रयास किया है, जिससे अधिक से अधिक लोग अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक हो सकें।मैं...

प्रथम महिला सम्मेलन संपन्न

चित्र
 प्रथम महिला सम्मेलन संपन्न उदयपुर। सर ओबीसी समाज महापंचायत ट्रस्ट का प्रथम महिला सम्मेलन नागदा वाटिका में सम्पन्न हुआ। प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि सम्मेलन में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और संगठन को आगे बढ़ाने के लिए शपथ ली। ट्रस्ट के संस्थापक दिनेश माली ने अपने उद्बोधन में कहा कि ट्रस्ट शिक्षित बनो, संगठित रहो, जागरूक बनो,अधिकार के लिए संघर्ष करो सिद्धांत पर कार्य करता है। ओबीसी समाज को जागरूक करने की आवश्यकता है।कई जगह टीएसपी क्षेत्र में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिल रहा है। जिसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। उदयपुर में 103 ओबीसी की जातियां निवास करती हैं। उपाध्यक्ष पी एस पटेल ने सभी को शपथ दिलाई। अध्यक्ष लोकेश चौधरी, उपाध्यक्ष पी एस पटेल,मणी बेन पटेल, नम्रता चौधरी, सुनीता सुहालका , पार्षद नेहा कुमावत,अलका चौधरी ,रमीला ने सम्मेलन को संबोधित किया। संचालन धरावती सुहालका ने किया। सम्मेलन में मधुबाला,तारा व मंजू पूर्बिया, संगीता, राजकुमारी व अंजना सुहालका,प्रितिमा, खुशबू व कांता मालवीय,लाली, दीपिका, उर्वशी, शांता व चंदा पटेल,कंचन टांक, मंजू सुथार, विधी, आशा, जमना, प्रिती, शारद...

तहसील दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनने पट्टी तहसील पहुचे एसपी व डीएम

चित्र
 तहसील दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनने पट्टी तहसील पहुचे एसपी व डीएम पट्टी प्रतापगढ़।पट्टी तहसील में आयोजित तहसील दिवस पर फरियादियों की फरियाद सुनने एसपी प्रतापगढ़ डॉक्टर अनिल कुमार डीएम प्रतापगढ़ संजीव रंजन पहुंचे। तहसील दिवस पर आई 226 शिकायतों में 7 का मौके पर निस्तारण किया गया। अन्य बची हुई शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। इस दौरान एसडीएम पट्टी तनवीर अहमद कोतवाल पट्टी आलोक कुमार व सीडीओ सहित अधिकारी मौजूद रहे।इस दौरान अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के जिला अध्यक्ष बिन्देश्वरी प्रसाद पाठक उर्फ बिंदु पाठक ने महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम संजीव रंजन को सौंपा। ज्ञापन में हाथरस जनपद के धौरपुर में गैंगस्टर अपराधी द्वारा नृशंस हत्या मामले में एक अधिकारी जो वहां पहुंच कर सरकार, शासन प्रशासन का मान बढ़ाने के साथ पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया उन्हें प्रशंसित करने के बजाय गलत तरीके से निलम्बित कर दिया गया ज्ञापन में जुगुल किशोर तिवारी का निलंबन निरस्त कराने व महत्वपूर्ण पद पर बहाली कराने की मांग की गई है। ...

अन्तू पुलिस लोहिया नगर चौराहे के पास से धोखाधड़ी कर बैंक से कर्ज लेने व धमकी देने के 03 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

चित्र
 अन्तू पुलिस लोहिया नगर चौराहे के पास से धोखाधड़ी कर बैंक से कर्ज लेने व धमकी देने के 03 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार प्रतापगढ़।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शिवनारायण वैश के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी अंतू के नेतृत्व में दिनांक 03 जुलाई को थाना अंतू के उ0नि0 राकेश कुमार चौरसिया द्वारा मुखबिर की सूचना पर धोखाधड़ी के वांछित अभियुक्त दीपक पाठक निवासी ग्राम बनवीरपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, जंगबहादुर यादव निवासी महमदापुर थाना अंतू जनपद प्रतापगढ़,दिनेश प्रताप सिंह निवासी प्रतापनगर कटरा रोड थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अंतू के लोहिया नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। पीड़ित ने बताया कि थाना अंतू क्षेत्र के आरोपीगणों द्वारा उसके नाम के फर्जी कूटरचित दस्तावेज बनाकर बैंक से ऋण ले लिया पूछने पर धमकी दे रहे थे।इस मामले में पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था तीनों आरोपियों को गिरफ्ता...

पट्टी थाने द्वारा आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट प्रेषित करने का आरोप

चित्र
 पट्टी थाने द्वारा आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट प्रेषित करने का आरोप पट्टी प्रतापगढ़। भूमिधरी जमीन में लगे साठ हरे पेड़ों के काटने के मामले में पीड़ित ने एसपी से मुलाकात कर पट्टी थाने द्वारा आईजीआरएस पर गलत रिपोर्ट प्रेषित करने का आरोप लगाया है। पीड़ित राजकुमार पुत्र तीर्थ राज निवासी उड़ैयाडीह बाजार थाना कोतवाली पट्टी का कहना है कि 2019 में जलालपुर किठौली गांव में 10 बिस्वा भूमि का बैनामा कराया। सरकारी पैमाइश होने के बाद सरकारी मिनी सचिवालय की जमीन व उसकी भूमिधरी जमीन को अलग किया गया।इसके बाद से उक्त भूमि में पीड़ित निर्वाध रूप से कब्जा बना हुआ है।विपक्षियों द्वारा 21 जुलाई को सुबह 9 बजे भूमिधरी जमीन में लगे साठ हरे पेड़ों को मशीन से काटकर गिरा दिया गया। जब पीड़ित मौके पर पहुंचा तो आरोप रहा कि विपक्षी उसे दौड़ा लिए। पीड़ित ने 112 डायल पर मामले की जानकारी दी। पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायती पत्र पट्टी थाने में भी दिया लेकिन मुकदमा पंजीकृत नहीं किया गया। मामले में पीड़ित ने प्रतापगढ़ जिले के कप्तान डॉक्टर अनिल कुमार से फरियाद लगाई।पट्टी थाने द्वारा आईजीआरएस पर दर्ज शिकायत पर गलत रिपोर्ट...

पलक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ

चित्र
 जयपुर रिपोर्टर रोहित   विद्याधर नगर में सोशल क्लब अध्यक्ष अनीता जी के द्वारा सेक्टर 2 में पलक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ इस कार्यक्रम का उद्घाटन रिबन काटकर किया कार्यक्रम में विद्याधर नगर के प्रतिष्ठित व्यक्ति शामिल हुए बहनों ने राखी से संबंधित स्टॉल्स लगे यह कार्यक्रम तीन और चार अगस्त दो दिन चलेगा विधानसभा में क्रिएटिविटी माताएं बहने कर रही है हार्दिक शुभकामनाएं... जन सेवक विष्णु प्रताप सिंह विद्याधर नगर

पांच परींडे चिडीयों के लिये लगाये

चित्र
 दौ्ण कोलौनी शाहपुरा जिला जयपुर की सुहानी शमॉ बेटी दिनेश जी ने अपने दादा रामजीलाल जी की पृेरणा से पांच परींडे चिडीयों के लिये लगाये जिनकी देखरेख बेटी सुहानी उनकी माताजी भगवती देवी व भाई आयुष के साथ मिलकर करती है।

सरपंच प्रतिनिधि वार्तालाप असफल धरना जारी

चित्र
 किशनगंढ रेनवाल  संवाददाता फूलचन्द गुर्जर  सरपंच प्रतिनिधि वार्तालाप असफल धरना जारी झोटवाडा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर में आज दसवें दिन भी श्री रतनलाल पटनी राज प्रा, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा ( गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम के नेतृत्व में धरना जारी रहा धरनार्थियो ने कहा जब तक हमारी मांगे पुरी नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा। राजकीय चिकीत्सालय करणसर में चिकीत्सक व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की मांग को लेकर आज लगातार दसवें दिन भी धरना जारी है । इतने दिन बीत जाने पर भी क्षेत्रवासी इस बारीश में भी डाक्टर व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की बाट जोह रहे है पर प्रशासन और सरकार इस अतिआवश्यक मांग पर आंखे मूंदे हुए है। स्थानीय विधायक व उधोग मंत्री राज्यवर्धन सिंह जी के बार बार आश्वासन के बाद भी अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है । सरपंच प्रतिनिधी बी. एल. यादव भी धरनास्थल पर पहुंचे और धरना समाप्त करने का अनुरोध किया पर संघर्ष समिति ने बिना चिकीत्सक की नियुक्ति के धरना समाप्त करने से साफ मना कर दिय...

राजस्थान प्रदेश के नए अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी के पदवार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं

चित्र
 जयपुर रिपोर्टर रोहित कुमार  आज राजस्थान प्रदेश के नए अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ जी के पदवार ग्रहण करने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के विकसित राजस्थान के संकल्प को लेकर जो विकास कार्य होंगे और जो राजस्थान के समस्त कार्यकर्ताओं के लिए उनके सम्मान के लिए श्री मदन राठौड़ जी सबका सम्मान बनाए रखेंगे यही कार्यकर्ताओं की अपेक्षा भी रहेगी और राजस्थान का विकास भी होगा

आगनवाड़ी केंद्र पर विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम का आयोजन

चित्र
 आगनवाड़ी केंद्र पर विश्व स्तनपान दिवस कार्यक्रम का आयोजन बड़गांव पंचायत समिति   के आंगनवाड़ी केंद्र बरोडिया, भुवाणा 1 पर  आई पी ग्लोबल और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा  विश्व स्तन पान दिवस कार्यक्रम मनाया जिसमे आई पी. ग्लोब से  पोषण चैंपियन राजु कुंवर चौहान ने बच्चे के लिए माँ का पहला दूध  बच्चे के लिए अमृत सम्मान होता है साथ ही यह बच्चे के पहला टीका होता है  यह बच्चे के  लिए सम्पूर्ण आहार माना जाता है l  यह बच्चे को बीमारियों से बचाता है l 6 माह तक के बच्चे को सिर्फ और सिर्फ माँ का दूध को पिलाना है और  पानी, दूध, शहद, जन्म घुटी नही पिलानी है l  माँ और बच्चे दोनों मेसे कोई बीमार होने पर दूध पिलाना जारी रखने के बारे में बताया साथ  आई पी. ग्लोबल से ब्लॉक प्रोग्राम मेनेजर देवनारायण ने महिलाओ को बताया स्तन दूध न केवल शिशुओं को आवश्यक सभी पोषक तत्व प्रदान करता है, बल्कि यह एंजाइम और एंटीबॉडी जैसे आवश्यक तत्व भी प्रदान करता है जो युवा रोगियों को संक्रमण और बीमारियों से बचाते हैं। स्तनपान से मां-शिशु संबंध भी बेहतर होता है, प...

छः दिवसीय आवासीय सेवाकालिन एफ एल एन प्रशिक्षण डायट बांका की उत्कृष्ट शैक्षिक पहल*

चित्र
 *छः दिवसीय आवासीय सेवाकालिन एफ एल एन प्रशिक्षण डायट बांका की उत्कृष्ट शैक्षिक पहल*  संवाददाता सनेहा मडावी           राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 अंतर्गत निपुण भारत मिशन-2021 के तत्वाधान में शतत व्यवसाय विकास की दिशा में एफ एल एन अधतन एक बेहतरीन उत्कृष्ट शैक्षिक विकास पहल है। जो भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अनोखी शैक्षिक पहल है। उक्त कड़ी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ( डायट ) बांका ने उल्लेखनीय शैक्षिक योगदान दिया है। निरंतर संबंधित विभिन्न कोटि के शिक्षकों को नियमानुसार प्रशिक्षित कर उर्जावान बना रहे है। निर्धारित लक्ष्य वर्ग-1-3 वर्ग के बच्चों के लिए एवं 1-5 वर्ग के शिक्षकों के लिए एफ एल एन रामबाण साबित हुआ है। यू तो वर्ग-1-5 एवं वर्ग-6-8 प्राइमरी एवं अपर प्राईमरी दोनों ही श्रेणी के नियुक्त शिक्षकगण निरंतर उक्त प्रशिक्षण ले रहे है। एन ई पी प्रावधान अंतर्गत प्रत्येक वर्ष दो बार संबंधित शिक्षकों को उक्त प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। ताकि शिक्षक स्वंय दक्ष हो सके। तभी प्रारंभिक शिक्षा व्यवस्था मजबूत कोशल युक्त व कुशल नेतृत्व कर्ता के रूप में उभर ...

दीपकमल को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स द्वारा सम्मान

चित्र
 दीपकमल को वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स द्वारा सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। ऑटोमोटिव उद्योग में अग्रणी दीपकमल ने एक ही शहर में एक लाख से अधिक ऑटो-रिक्शा बेचकर, एक लाख से अधिक परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया है। यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने के लिए इसे प्रतिष्ठित वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान हाल ही मे लंदन, यूनाइटेड किंगडम स्थित ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह में प्रदान किया गया। सम्मान समारोह में यूके के शैडो मिनिस्टर ऑफ एनर्जी जॉय मॉरिसि, लेबर पार्टी के वरिष्ठ लीडर और ब्रिटिश सांसद वीरेंद्र शर्मा, वल्र्ड बुक ऑफ रिकॉड्र्स के अध्यक्ष और सीईओ संतोष शुक्ला, अंतर्राष्ट्रीय सिद्धाश्रम शक्ति केंद्र के संस्थापक राजराजेश्वर गुरुजी, लंदन के पूर्व मेयर सुनील चोपड़ा और अन्य जानी-मानी हस्तियां शामिल हुई थी। दीपकमल कॉर्पोरेशन प्रा. लि. के निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनुज गुप्ता ने रिकार्ड प्रमाणपत्र प्राप्त किया। गुप्ता ने आभार व्यक्त किया और समाज के व्यक्तियों को सशक्त बनाने और उन्हें ‘आत्मनिर्भर’ बनने में म...

अन्नवीर फाउंडेशन की वार्षिक बैठक संपन्न

चित्र
 अन्नवीर फाउंडेशन की वार्षिक बैठक संपन्न उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। हमारे शहर में कोई भूखा ना रहे इसके लिए 1 अगस्त 2022 को अन्नवीर फाउंडेशन का गठन किया गया था। संस्थापक सृष्टि गर्ग ने बताया कि 1 अगस्त 2024 को संस्था के दो वर्ष पूर्ण होने पर संस्था की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें 20 से अधिक वीर उपस्थित रहे। इस बैठक में साल भर में किये गए कार्यों की समीक्षा की गई और अगले वर्ष किये जाने वाले कार्यों को तय किया गया। मदन रेबारी ने बताया कि फाउंडेशन ने एक वर्ष में 100000 से अधिक जरूरतमंद लोगो‌ं तक खाना पहुंचाया हैं। इसके अलावा वर्षपर्यंत विभिन्न प्रोजेक्ट के द्वारा दिवाली पर 5000 से अधिक लोगों तक मिठाई, सर्दियों में 4000 से अधिक जोड़ी गर्म कपड़े, मकर संक्रांति पर 1000 जोड़ी जूते वितरित किये। साहिल जैन ने बताया कि गर्मियों में जानवरों को पानी की तकलीफ ना हो इसके लिए जल सेवा के तहत "अमृत-पात्र" परियोजना चलाई गई जिसमें 58 पात्रों का वितरण किया गया। मीडिया प्रभारी वीर राजश्री वर्मा ने स्कूल चले हम प्रोजेक्ट के बारे मैं जानकारी दी और बताया की वीर ने 250 स्कूल बच्चों को ...

वाह रे संग्रामगढ़ पुलिस...पत्रकार पर जानलेवा हमले का प्रयास और धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने से कतरा रही संग्रामगढ़ पुलिस

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ वाह रे संग्रामगढ़ पुलिस...पत्रकार पर जानलेवा हमले का प्रयास और धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने से कतरा रही संग्रामगढ़ पुलिस शुक्रवार की शाम बाबागंज बाजार मे पत्रकार को चढ़ कर धमकाने वाले आरोपी के साथ नर्मी दिखा रही है पुलिस कुंडा से पत्रकारों का एक प्रतिनिधि मंडल वरिष्ठ पत्रकारो की अगुवाई मे आज पहुंचा था थाने की क्या हुयी मामले में कार्यवाई, जिसके जबाब मे कभी बिजली का न होना कभी कम्प्यूटर खराबी की बात करते रहे थाना प्रभारी योगी सरकार की किरकिरी कराने पर आमादा है संग्रामगढ़ पुलिस, सरकार पत्रकारों की सुरक्षा पर कर रही दावे और पुलिस भदद पिटवाने पर अमादा हिंदी दैनिक के बाबागंज रिपोर्टर को जान से मारने की धमकी देने और धमकाने के मामले मे 16 घंटा बीतने के बाद भी दर्ज नही हो सका मुकदमा आरोपी अपने मां की हत्या के आरोप मे जा चुका है जेल उसके बावजूद भी पुलिस मामले मे नही दिखा रही गंभीरता, क्या घटना होने का कर रही इंतजार

वरड़ा उमावि में हुई शनिवारिय सभा कहानी, केलिग्राफी, सोशल मीडिया और वास्तु कला की बताई बारीकियां

चित्र
 वरड़ा उमावि में हुई शनिवारिय सभा कहानी, केलिग्राफी, सोशल मीडिया और वास्तु कला की बताई बारीकियां उदयपुर जनतंत्र की आवाज । स्कूली विद्यार्थियों को शैक्षिक के साथ-साथ सह शैक्षिक गतिविधियों की और उन्मुख करने के उद्देश्य से स्कूल प्रशासन और कश्ती फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान मे वरड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवारिय सभा का आयोजन किया गया। इस शनिवारिय सभा में विद्यार्थियों ने कहानीकार, चित्रकार, आर्किटेक्ट और सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स से संवाद किया और कला की बारीकियां जानकर खुशी जताई। कश्ती फाउंडेशन प्रमुख श्रद्धा मुर्डिया ने बताया कि बतौर अतिथि ख्यातनाम कहानीकार रजत मेघनानी, चित्रकार व आर्किटेक्ट प्रियंका कोठारी, डेंटिस्ट डॉ. सुरभि गांधी तथा सोशल मीडिया एक्सपर्ट संदीप राठौड़ ने कहानी, केलिग्राफी, वास्तुकला और सोशल मीडिया की बारीकियों से रूबरू करवाया। अतिथि कलाकारों ने भी कला कौशल और अभिरुचि पर खुलकर संवाद किया और बच्चों को अपने भीतर छिपे कलाकार को बाहर निकालकर सृजनात्मक गतिविधियों में आगे आने का आह्वान किया। सभा संयोजक व सृजनधर्मी शिक्षक हेमंत जोशी ने हर शनिवार विद्यालय में आयो...

पुलिस अधीक्षक का तेवर पट्टी कोतवाली में नहीं चलता यहां कोतवाल की चलती है मनमानी हिंदू दलित नाबालिग बच्चों को मुस्लिम युवक ने पटक पटक कर घसीट कर बुरी तरह मारपीट कर किया घायल

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ पुलिस अधीक्षक का तेवर पट्टी कोतवाली में नहीं चलता यहां कोतवाल की चलती है मनमानी हिंदू दलित नाबालिग बच्चों को मुस्लिम युवक ने पटक पटक कर घसीट कर बुरी तरह मारपीट कर किया घायल  पट्टी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित का ना तो मेडिकल परीक्षण कराया ना तो एफआईआर दर्ज की आरोपी को पुलिस पकड़ कर लाई थी उसे भी छोड़ दिया जिससे उसका हौसला बुलंद है  पट्टी कोतवाली क्षेत्र के चांदपुर गांव निवासी रामजतन गौतम पुत्र राम निहोर का 13 वर्षीय लड़का अजीत कुमार बीते बृहस्पतिवार की शाम बकरी चरा रहा था वहीं पर गांव के शाहबाज पुत्र नूर मोहम्मद उसको बुरी तरह सड़क पर पटक पटक कर मारपीट कर घायल कर दिया जिसका प्रार्थना पत्र लेकर शाम को पट्टी कोतवाली आया उससे कहा गया कि सुबह आना तुम्हारी कार्यवाही होगी आज सुबह पीड़ित थाने पहुंचा सुबह से लेकर शाम तक उसे बैठाये रखें पुलिस वाले ना तो उसका मेडिकल परीक्षण कराया ना तो fir दर्ज की आरोपी को थाने में बैठे रहे उसे भी बिना कार्यवाही के छोड़ दिए गया इस तरह पट्टी पुलिस की मनमानी चल रही है पुलिस अधीक्षक के आदेश का पालन नहीं हो रहा है हिंदू पीड़ित पर...

फेफड़ों के कैंसर से बचावः धूम्रपान के अलावा भी फेफड़े के कैंसर के कुछ अदृश्य खतरे

चित्र
 फेफड़ों के कैंसर से बचावः धूम्रपान के अलावा भी फेफड़े के कैंसर के कुछ अदृश्य खतरे  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। धूम्रपान को फेफड़ों के कैंसर का सबसे बड़ा कारण माना जाता है, लेकिन हाल के ट्रेंड्स से पता चलता है कि धूम्रपान न करने वाले लोग भी इस बीमारी से सुरक्षित नहीं हैं। वायु प्रदूषण एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय जोखिम फैक्टर बन गया है, जो फेफड़ों के कैंसर के वैश्विक बोझ में योगदान देता है। पारस हेल्थ उदयपुर विश्व फेफड़े के कैंसर दिवस पर इन कम ज्ञात खतरों को समझने के महत्व पर जोर देता है और फेफड़ों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए सक्रिय उपाय करने का आग्रह करता है। फेफड़े का कैंसर दुनिया भर में कैंसर से संबंधित मौतों का प्रमुख कारण बना हुआ है, जो हर साल लगभग 1.6 मिलियन लोगों की जान लेता है। हालाँकि तम्बाकू धूम्रपान इसका मुख्य कारण है, लेकिन अनुमान है कि फेफड़े के कैंसर के 15 प्रतिशत मामले ऐसे व्यक्तियों में होते हैं जिनका धूम्रपान का कोई इतिहास नहीं रहता है। यह चौंकाने वाला ऑकड़ा अन्य जोखिम फैक्टर की भूमिका की ओर इशारा करता है, विशेष रूप से वायु प्रदूषण फेफड़ों के कैंसर का...

धमकी : "पुलिस नहीं ..अब सीएम ही तुम्हारी बेटी को खोज कर लायेंगे"!* प्रतापगढ़ में अपहृत नाबालिग इंटर की छात्रा के परिजनों को दारोगा देता है धमकी!

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *धमकी : "पुलिस नहीं ..अब सीएम ही तुम्हारी बेटी को खोज कर लायेंगे"!* प्रतापगढ़ में अपहृत नाबालिग इंटर की छात्रा के परिजनों को दारोगा देता है धमकी! *इंसाफ नहीं मिला तो सीएम आवास के सामने पीड़ित परिवार करेगा आत्मदाह !* प्रतापगढ़ के गुंडों - दबंगों के आगे बेबस खाकी, अपहृत छात्रा का नहीं लग सका पता! अपहरण का केस किया दर्ज लेकिन पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव। *इंटर में पढ़ने वाली सत्रह साल की नाबालिग छात्रा का बीते 19 जून को हुआ अपहरण।* पट्टी इलाके के सदहा डाही गांव के रहने वाले अजय यादव और उसके भाई अजीत यादव ने किया है अपहरण। सपा नेता विजय यादव के भतीजे के मर्डर केस में अजीवन कारावास की हुई है अजय यादव को सजा। जमानत पर जेल से छूटकर आने के बाद दे दिया अपहरण की वारदात को अंजाम! पुलिस थाने और अफसरों की चौखट का चक्कर लगा रही बेबस मां। दबंग आरोपी दे रहा धमकी! *दहशत में है अपहृत छात्रा की छोटी बहन, छोड़ दिया स्कूल।* दबंग आरोपी अजीत यादव उठा ले जाने की देता है धमकी! *सवाल--दबंगों के आगे बेबस कैसे पढ़ेगी बेटियां और कैसे बढ़ेगी बेटियां !* अब तक अपहृत छात्रा...