धमकी : "पुलिस नहीं ..अब सीएम ही तुम्हारी बेटी को खोज कर लायेंगे"!* प्रतापगढ़ में अपहृत नाबालिग इंटर की छात्रा के परिजनों को दारोगा देता है धमकी!
प्रतापगढ़
सुभाष तिवारी लखनऊ
*धमकी : "पुलिस नहीं ..अब सीएम ही तुम्हारी बेटी को खोज कर लायेंगे"!*
प्रतापगढ़ में अपहृत नाबालिग इंटर की छात्रा के परिजनों को दारोगा देता है धमकी!
*इंसाफ नहीं मिला तो सीएम आवास के सामने पीड़ित परिवार करेगा आत्मदाह !*
प्रतापगढ़ के गुंडों - दबंगों के आगे बेबस खाकी, अपहृत छात्रा का नहीं लग सका पता!
अपहरण का केस किया दर्ज लेकिन पीड़ित परिवार पर समझौते का दबाव।
*इंटर में पढ़ने वाली सत्रह साल की नाबालिग छात्रा का बीते 19 जून को हुआ अपहरण।*
पट्टी इलाके के सदहा डाही गांव के रहने वाले अजय यादव और उसके भाई अजीत यादव ने किया है अपहरण।
सपा नेता विजय यादव के भतीजे के मर्डर केस में अजीवन कारावास की हुई है अजय यादव को सजा।
जमानत पर जेल से छूटकर आने के बाद दे दिया अपहरण की वारदात को अंजाम!
पुलिस थाने और अफसरों की चौखट का चक्कर लगा रही बेबस मां।
दबंग आरोपी दे रहा धमकी!
*दहशत में है अपहृत छात्रा की छोटी बहन, छोड़ दिया स्कूल।*
दबंग आरोपी अजीत यादव उठा ले जाने की देता है धमकी!
*सवाल--दबंगों के आगे बेबस कैसे पढ़ेगी बेटियां और कैसे बढ़ेगी बेटियां !*
अब तक अपहृत छात्रा का पता न लगा सकने वाली पुलिस ही देगी परिजनों को धमकी तो कैसे मिलेगा इंसाफ!
परिजन परेशान,दबंग आरोपियों पर पुलिस है मेहरबान!
आसपुर देवसरा थाना इलाके के पूरे दलपत शाह गांव का मामला।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें