सरपंच प्रतिनिधि वार्तालाप असफल धरना जारी

 किशनगंढ रेनवाल 

संवाददाता फूलचन्द गुर्जर 

सरपंच प्रतिनिधि वार्तालाप असफल धरना जारी



झोटवाडा विधानसभा के ग्राम पंचायत करणसर में आज दसवें दिन भी श्री रतनलाल पटनी राज प्रा, आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करणसर में चिकित्सा अधिकारी लगवाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय किसान महासभा ( गैर राजनीतिक संगठन) के प्रदेश महासचिव मालीराम के नेतृत्व में धरना जारी रहा धरनार्थियो ने कहा जब तक हमारी मांगे पुरी नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा। राजकीय चिकीत्सालय करणसर में चिकीत्सक व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की मांग को लेकर आज लगातार दसवें दिन भी धरना जारी है । इतने दिन बीत जाने पर भी क्षेत्रवासी इस बारीश में भी डाक्टर व अन्य स्टाफ की नियुक्ति की बाट जोह रहे है पर प्रशासन और सरकार इस अतिआवश्यक मांग पर आंखे मूंदे हुए है। स्थानीय विधायक व उधोग मंत्री राज्यवर्धन सिंह जी के बार बार आश्वासन के बाद भी अब तक कोई नियुक्ति नहीं हुई है । सरपंच प्रतिनिधी बी. एल. यादव भी धरनास्थल पर पहुंचे और धरना समाप्त करने का अनुरोध किया पर संघर्ष समिति ने बिना चिकीत्सक की नियुक्ति के धरना समाप्त करने से साफ मना कर दिया। ग्रामीणों का कहना है की क्षेत्र का ये चिकीत्सालय करीब तीस से चालीस हजार लोगों को चिकीत्सा सुविधा मुहैया कराता है पर दुर्भाग्य है की चिकीत्सालय को खुद एक वर्ष से अधिक समय से चिकीत्सक का इंतजार है, स्वास्थ्य सभी का मौलिक अधिकार है पर बिना चिकीत्सक आमजन बिना ईलाज के निराश लौट रहे है । ग्रामीणों ने चेतावनी दी की या तो सरकार इस चिकीत्सालय की सुध ले अन्यथा आंदोलन उग्र होगा ।

इस मौके पर किसान महासभा तहसील कमेटी सदस्य रामनिवास करीरा, किसान नेता भगवान सहाय जटवाल, बाबूलाल बाड़ीगर ,नंदकिशोर वेद, मंगल आसीवाल, राम प्रसाद कुमावत, बीएमसी सचिव मोहन बुरी, किसान महासभा स्टेट कमेटी सदस्य मालीराम हनिनवाल,प्रभुदयाल सेपट, कैलाश मीणा,मालीराम कनवाड़िया,सावरमल, मदनलाल बगवाडिया, बाबूलाल मैला, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष अर्जुन गढ़वाल, पूर्व दशहरा मेला समिति अध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, ठेकेदार ओमप्रकाश प्रजापत, आसिफ,रोशन लाल,भीवाराम खींची, पोखर मल, मुन्ना ठेकेदार, समाजसेवी गिरिराज जोशी,कैलाश हलवाई ,भीवाराम कुमावत रामसिह औला ABC,बसन्त भार्गव मौके पर सैकड़ो लोग मौजूद रहे समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई